*Tricity times morning news bulletin 15 november 2023*
Tricity times morning news bulletin 15 november 2023
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 15 नवम्बर, 2023 बुधवार कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष द्वितीया तिथि है |कार्तिक शुक्ल पक्ष द्वितीया, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, कार्तिक |आज है भाई दूज
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tct प्रादेशिक
1) कुल्लू :
हिमाचल प्रदेश का बहुचर्चित प्रश्नपत्र लीक मामला, औलाद के लिए इन्सान क्या क्या कर जाता है, इसका बड़ा उदाहरण तब देखने को मिला जब कुल्लू जिला में तैनात लाइनमैन रणजीत कुमार को बिजली बोर्ड ने निलंबित कर दिया ! उसने अपने बेटे के लिए एक लाख रुपये की कीमत में खरीदा था पेपर !
पूछताछ के बाद सामने आया है कि रणजीत सिंह ने किसी मिडल मैन रवि कुमार को पैसों का भुगतान किया था और रवि ने यह रकम उमा आजाद तक पहुंचाई थी और प्रश्नपत्र हासिल कर के मुकेश कुमार को सौंपा था।
2) कांगड़ा सिटी : माता रानी की नगरी नगरकोट धाम की सडकें आवारा पशुओं और कुत्तों से भरीं ! आए दिन हो रही हैं दुर्घटनाएं
3) पालमपुर में जवाहर लाल नेहरू की पुरानी प्रतिमा के स्थान पर लगाई गई नई प्रतिमा का शांता कुमार तथा विधायक आशीष बुटेल द्वारा अनावरण
4) दिवाली के बाद प्रदुषण सर्वे में अब की बार धर्मशाला की हवा सबसे खराब ! डमटाल की हवा सर्वाधिक शुद्ध पाई गई !
5) कांगड़ा : मटौर चौक में हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस खराब, ढाई घंटे जाम में फंसे रहे लोग !
6) धर्मशाला : वार्ड खनिहारा की ठेहड़ कूहल में मिला बुजुर्ग का शव ! नशे में रात्री किसी समय गिर जाने का जताया जा रहा अंदेशा !
7) नहीं मिली खाद अब कैसे होगी बिजाई !
कांगड़ा : बढ़िया बारिश होने और बिजाई के लिए उपयुक्त समय होने के बावजूद भी किसान अपना गेहूं नहीं बो पा रहे हैं क्योंकि 12-32-16 खाद मिल ही नहीं पा रही है !
8) फोरैक्स ठगी प्रकरण :
शातिर ठगों ने अपने शिकार निवेशकों को दे रखे थे लंबी डेट के चैक, 210 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी का है मामला !
9) हमीरपुर : नशे में झूमने के शौकीनों पर NIT की सख्ती बरकरार, निकाल बाहर किए छात्रावास में से आठ और प्रशिक्षु
10) शिमला : हिमाचल पथ परिवहन निगम के बेड़े में शामिल होंगी 300 ई-बसें, बनेंगे 107 चार्जिंग स्टेशन ! जल्द शुरू हो जाएगी इस आशय की निविदा प्रक्रिया
Tct राष्ट्रीय
*1* झारखंड दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, 7200 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास, बिरसा मुंडा की जन्मस्थली जाने वाले पहले पीएम
*2* पीएम मोदी का बड़ा हमला, ‘कांग्रेस के स्वभाव में दंगा और गुंडागर्दी’, राहुल गांधी पर तंज, शाजापुर में कहा कि कांग्रेस के एक महाज्ञानी आजकल यहां घूम रहे हैं. ऐसी सोच ने ही देश को तबाह कर दिया
*3* मोदी बोले- हार तय देख कांग्रेस बौखलाई, राहुल के ‘मेड-इन-चाइना’ बयान पर बैतूल में कहा- मूर्खों के सरदार किस दुनिया में रहते हैं
*4* हमने अपनी सरकार के खजाने गरीबों के लिए खोल दिये. कांग्रेस का पंजा लूटना जानता है. कल आदिवासी गौरव दिवस पर बीजेपी 24 हजार करोड़ रुपये की बड़ी योजना शुरू करने जा रही है. आज हमें पूरे एमपी से रिपोर्ट मिल रही है कि कांग्रेस ने हार मान ली है.पीएम मोदी
*5* हम जो कहते हैं वो करके दिखाते हैं, कांग्रेस को लगता था राम मंदिर नहीं बनेगा’, मध्य प्रदेश में बोले पीएम मोदी
*6* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल करेंगे 15वीं किस्त जारी, किसानों को मिलेगा दिवाली का तोहफा
*7* विदिशा की रैली में राहुल गाँधी ने कहा कि मैं अब तक कई बार मध्यप्रदेश का दौरा कर चुका हूँ, में शत- प्रतिशत बता सकता हुं कि यहां कांग्रेस का तुफान होगा, आप लिख लीजिए, मध्यप्रदेश की जनता कांग्रेस पार्टी को 145-150 सीटें देने जा रही है
*8* पांच साल पहले आप सभी ने सरकार के लिए कांग्रेस को चुना था। आपने बीजेपी को नहीं बल्कि कांग्रेस पार्टी को चुना था, उसके बाद बीजेपी नेता नरेंद्र मोदी, शिवराज सिंह, और अमित शाह ने मिलकर विधायक खरीदें और प्रदेश की चुनी हुई सरकार चुरा ली, करोड़ों रुपये देकर कांग्रेस पार्टी के विधायक खरीद लिए
*9* अनुराग ठाकुर बोले- बहुत हुआ सट्टे का खेल, बाय-बाय भूपेश बघेल; गौ माता का श्राप, कांग्रेस साफ
*10* राजस्थान में चर्चित लाल डायरी के 4 पन्ने सामने आए, लिखा है- ‘वैभव गहलोत बोले- लिखकर देता हूं, सरकार नहीं आएगी, पापा खुद इसका कारण
*11* भारत ने संयुक्त राष्ट्र में दिखाया कनाडा को आईना! कहा- अपने देश में कट्टरपंथ और पूजा स्थलों पर हमले रोकें
*12* टनल में 40 जिंदगियां लड़ रही हर सांस के लिए जंग, स्टील पाइप डालने का काम शुरू,40 मजूदरों कों बाहर निकालने के लिए युद्ध स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. मजूदरों को पाइप के जरिए खाना-पानी भेजा गया है
*13* अक्तूबर में थोक महंगाई घटी, लगातार सात महीने से आंकड़ा शून्य से नीचे; खाने-पीने का सामान सस्ता
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार भाई दूज के दिन ही यमराज अपनी बहन यमुना के घर गए थे, इसके बाद से ही भाई दूज या यम द्वितीया की परंपरा की शुरुआत हुई. सूर्य पुत्र यम और यमी भाई-बहन थे. यमुना के अनेकों बार बुलाने पर एक दिन यमराज यमुना के घर पहुंचे. इस मौके पर यमुना ने यमराज को भोजन कराया और तिलक कर उनके खुशहाल जीवन की कामना की। भाई दूज को संस्कृत में भागिनी हस्ता भोजना कहते हैं। कर्नाटक में इसे सौदरा बिदिगे के नाम से जानते हैं तो वहीं बंगाल में भाई दूज को भाई फोटा के नाम से जाना जाता है। गुजरात में भौ या भै-बीज, महाराष्ट्र में भाऊ बीज कहते हैं तो अधिकतर प्रांतों में भाई दूज। भारत के बाहर नेपाल में इसे भाई टीका कहते हैं। मिथिला में इसे यम द्वितीया के नाम से ही मनाया जाता है।
आप सभी को ट्राइसिटी टाइम्स की तरफ से भाई दूज की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।