Delhi election :Tricity times morning news bulletin 08 February 2025
Delhi Election Results: BJP leading in Muslim dominated seats: sources


Tricity times morning news bulletin 08 February 2025
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 08 फरवरी, 2025 शनिवार माघ माह के शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि है |- माघ शुक्ल पक्ष एकादशी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, माघ |आज है जाया एकादशी
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times news
भाजपा कर रही है दिल्ली में जबर्दस्त वापसी
*1* केजरीवाल का आरोप-BJP ने विधायकों को 15-15 करोड़ ऑफर किए, BJP ने LG से जांच की मांग की; BJP की शिकायत पर LG ने लिया एक्शन
*2* 15 करोड़ के ऑफर पर जंग… इधर LG का आदेश, उधर ACB की टीम केजरीवाल के घर निकली, संजय सिंह भी वकीलों संग रवाना
*3* ‘हमारा वोट कम नहीं हुआ, BJP का ज्यादा बढ़ा’, राहुल गांधी का दावा- महाराष्ट्र चुनाव में हुई गड़बड़ी, चुनाव के परिणामों में हेराफेरी की गई’, राहुल गांधी ने फिर चुनाव आयोग को घेरा
*4* हमारी टीमें काम कर रही हैं। हमें कई अनियमितताएं मिली हैं। उन्होंने कहा, ‘महाराष्ट्र में विधानसभा 2019 और लोकसभा 2024 के बीच पांच साल में 32 लाख नए मतदाता जोड़े गए। लोकसभा 2024 और विधानसभा 2024 के बीच 5 महीने में 39 लाख नए मतदाता जोड़े गए। सवाल ये है कि 5 महीने के अंदर पिछले 5 साल से ज्यादा मतदाता कैसे जोड़े गए?- राहुल गांधी
*5* प्रेस कॉन्फ्रेंस के तुरंत बाद ही चुनाव आयोग की ओर से भी प्रतिक्रिया जारी कर दी गई। उन्होंने ट्वीट कर बताया, ‘चुनाव आयोग राजनीतिक दलों को प्राथमिकता वाले हितधारकों के रूप में मानता है। बेशक मतदाता सबसे अहम होता है और राजनीतिक दलों से आने वाले विचारों, सुझावों और सवालों को भी बहुत महत्व दिया जाता है। आयोग पूरे देश में समान रूप से अपनाए गए पूर्ण तथ्यात्मक और प्रक्रियात्मक मैट्रिक्स के साथ लिखित रूप में जवाब देगा।
*6* ‘सिर्फ संजय राउत और आदित्य ठाकरे ही बचेंगे’, 6 सांसदों के शिवसेना जॉइन करने पर बोले शिंदे के MP
*7* भारतीयों के निर्वासन पर राउत ने सरकार को घेरा; टूट के दावों को उद्धव गुट के सांसदों ने किया खारिज
*8* NDA का उपाध्यक्ष बनना चाहते थे चंद्रबाबू नायडू, मोदी ने मना कर दिया; देवगौड़ा के दावे पर जेपी नड्डा ने भी दी सफाई
*9* बजट सत्र का आज छठा दिन, कांग्रेस बोली- राज्यों के लिए बजट का बंटवारा सही नहीं, सपा सांसद ने भारतीयों के डिपोर्टेशन का मुद्दा उठाया
*10* पीएम का मुख्य मकसद था टैक्सपेयर्स को सम्मान देना, विकास तो हमारे केंद्र में है: निर्मला सीतारमण
*11* FASTag बार-बार रिचार्ज करने के झंझट से मिलेगा छुटकारा, Toll Tax पर नया नियम लाने वाली है सरकार
*12* दिल्ली चुनाव- 3 और एजेंसीज के एग्जिट पोल, सभी में भाजपा को बहुमत, 36 से 61 सीटें मिलने के आसार; केजरीवाल ने एग्जिट पोल को फर्जी बताया
*13* महाकुंभ में फिर आग लगी, कई पंडाल जले, भीड़ को हटाया, बैरिकेडिंग की; 20 दिन में तीसरी घटना, 1 घंटे में स्थिति सामान्य
*14* कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया को MUDA मामले में मिली बड़ी राहत, हाई कोर्ट ने केस CBI को ट्रांसफर करने से किया इनकार
*15* 5 साल में पहली बार RBI ने रेट में की कटौती पर शेयर बाजार ने नहीं दिखाया अपना रूतबा, सेंसेक्स निफ्टी दोनों बड़ी गिरावट के साथ कर रहा है कारोबार.
