Mandi /Chamba /KangraHaryanaHimachalHimachalJ & Kताजा खबरेंशख्शियत

*Dr. Anil Azad, the new Principal of Vikram Batra Degree College, Palampur, is very sensitive, helpful and well-wisher of the poor students*

1 Tct

प्रिंसिपल हो तो ऐसा जिसके कुछ प्रिंसिपल हों

Tct chief editor

 

हाल ही में मुख्यमन्त्री ,और माननीय शिक्षामंत्री के ध्यानार्थ एक महत्त्वपूर्ण विषय के बारे में इंसाफ़ संस्था के प्रभारी द्वारा लेख लिखा था । उसी लेख का ध्यानार्थ मे 18 वर्षीय अनाथ बच्ची का ध्यान मुख्यमंत्री जी के ड्रीम् प्रोजेक्ट सुखआश्रय से स्म्बाधित था।एक अनाथ बच्ची को स्थानीय कॉलेज प्रशासन के द्वारा माँ की जगह झाड़ू लगाने का कार्य दिया था।इसी के संदर्भ मे वर्तमान प्रिंसिपल डॉ अनिल आज़ाद ने संज्ञान लेते हुए जॉइनिंग के दूसरे दिनबच्ची को दूसरे कार्य मे लगा दिया ।प्राचार्य के इस कार्य के लिए जितनी भी प्रशंसा की जाये कम हैं इसी से पता चलता हैं कि अभी भी समाज मे संवेदनशीलता हैं ।बच्ची कार्य के साथ IGNOU पढ़ाई जारी रखेगी इसका आश्वाशन भी दिया ।इस कार्य को अंजाम देने के प्रोफेसर निवेदिता परमार की भूमिका अहम रही।
यहां यह कहने को लिखने रहेगा की इससे पहले भी इस विषय पर कई बार बात की गई थी लेकिन किसी ने कोई संज्ञान नहीं लिया। नए प्रिंसिपल डॉ अनिल आजाद  ने आते ही अपनी जोइनिंग के दूसरे दिन ही इस बेटी की फरियाद सुन ली और उसके जीवन में उज्जवल भविष्य की एक लौ जला दी ।

हो सकता है यह बेटी अपनी आजीविका कमाने   के साथ-साथ पढ़ाई जारी रख सके  और कल को वह भी इनकी तरह डॉक्टरेट की डिग्री ले ले और किसी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर बन जाए। 

Kudos to principal Dr.Anil Azad for his gesture. Everyone is praising the kindheartedness and sensitivity of Dr. Anil Azad.

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button