*Tricity Times morning Himachal news brief lines*Bilaspur/Hamirpur/UnaHimachalKullu /lahul /KinnaurMandi /Chamba /KangraMandi/ Palampur/ DharamshalaShimla/Solan/Sirmour

*Tricity Times morning Himachal news brief lines*

1 Tct

*Tricity Times morning Himachal news brief lines*

Tct chief editor

Dharamshala: राज्य सरकार कर्मचारियों के हितों का रखेगी ध्यान: आरएस बाली
बोले, चरणबद्व तरीके से कर्मचारियों की मांगों को किया जाएगा पूर्ण.

शिमला – भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई), क्षेत्रीय कार्यालय, चंडीगढ़ से आए दल ने आज मशोबरा खण्ड के बल्देयां में उचित मूल्य की दुकान पर बुनियादी नेटवर्क तत्वों, बायोमेट्रिक उपकरणों के उपयोग और राशन आबंटन में बायोमेट्रिक उपकरणों के कार्य प्रणाली को जांचा।

चंबा, 20 नवंबर
उपायुक्त अपूर्व देवगन की अध्यक्षता में आज उपायुक्त कार्यालय के सम्मेलन हाल में नार्को समन्वय केंद्र (NCORD) की जिला स्तरीय समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में जिला में नशीली दवाओं, मादक द्रव्य व उनकी रोकथाम एवं धरपकड़ हेतू कार्यतंत्र को प्रभावी तौर से विकसित करने हेतू उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा की गई ।
मंडी, 20 नवंबर। हिमाचल प्रदेश विधानसभा की सामान्य विकास समिति ने मंडी में विभिन्न विभागों के विकासात्मक कार्यों व गतिविधियों की प्रगति और बीते 3 वर्षों के आय-व्यय अनुमानों का ब्योरा लेने के लिए जिला अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान समिति ने विभागों द्वारा पूर्व में सदन में विभिन्न कार्यों को लेकर दिए आश्वासनों पर की गई कार्रवाई की वस्तुस्थिति की जानकारी भी ली।
समिति के सभापति विधायक संजय रत्न की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित इस बैठक में समिति ने मुख्यतः लोक निर्माण, जल शक्ति, विद्युत, शहरी विकास, हिमुडा, नगर एवं ग्राम नियोजन, परिवहन तथा पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग की विभिन्न विकास योजनाओं और कार्यों का मदवार विस्तृत ब्योरा लिया।
ऊना, 20 नवम्बर – सड़क दुर्घटनाओं के प्रत्येक वर्ष हजारों की संख्या में लोग अपनी जान गंवा देते हैं जिसकी मुख्य वजह मानवीय भूल के साथ साथ मानवीय लापरवाही भी है। इसलिए आमजन को सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों के वारे में जागरूक करने के उद्देश्य से पूरे प्रदेश में परिवहन विभाग के सड़क सुरक्षा प्रकोष्ठ द्वारा एक विशेष जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। 20 से 30 नवंबर 2023 तक चलाए जा रहे इस अभियान का उद्देश्य निकट भविष्य में सड़क दुघर्टनाओं में कमी लाना है.
धर्मशाला, 20 नवम्बर। शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में महत्वपूर्ण विकासात्मक कार्यों के साथ-साथ लोगों को घर द्वार पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए सरकार कार्य कर रही है। विधानसभा क्षेत्र शाहपुर की पंचायत ठारु के गाँव टुंडु में जनता को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक केवल सिंह पठानिया ने यह बात कही। विधायक बनने के पश्चात पहली दफा ठारु पहुंचने पर लोगों ने केवल सिंह पठानिया का बेहद गर्मजोशी से स्वागत किया।
हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार 21 नवम्बर, 2023 को आवश्यक रखरखाव के दृष्टिगत कथेड़ के कुछ इलाकों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत बोर्ड सोलन के अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता राहुल वर्मा ने दी।
राहुल वर्मा ने कहा कि 21 नवम्बर, 2023 को प्रातः 11.00 बजे से प्रातः 11.15 बजे तक तथा सायं 04.00 बजे से सांय 04.15 बजे तक दलोग, परोंथा, मही, शन्हेच, माथिया, बेल, मेला मैदान, सलोगड़ा, बरड बस्ती, कथोग, पडग, बंडल, हरठ, नेरी, गण की सेर, मनसार, जोखड़ी, हॉट मिक्स के आस पास के क्षेत्र, ग्राणी, सलोगड़ा के आस-पास के क्षेत्र, ब्रुरी, तरन-तारन, दधोग, विनसम होटल, डांगरी, चम्बाघाट, गुरूद्वारा चम्बाघाट, कोणार्क होटल, बेर की सेर, कोणार्क, जरश एवं आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने कहा कि मौसम खराब होने की स्थिति तथा अन्य कारणों से उपरोक्त तिथि एवं समय में बदलाव किया जा सकता है।
नाहन, 20 नवम्बर। उद्योग, संसदीय मामले एवं आयुष मंत्री हर्ष वर्धन चौहान 21 नवम्बर और 22 नवम्बर 2023 को सिरमौर जिला के प्रवास पर रहेंगे।
उद्योग मंत्री हर्ष वर्धन चौहान 21 नवम्बर सांय 4.00 बजे पांवटा साहिब में जन समस्यायें सुनेंगे। हर्ष वर्धन चौहान 22 नवम्बर सांय 4.30 बजे अतंराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले के शुभारम्भ समारोह में भाग लेंगे।
उद्योग मंत्री के प्रवास के दौरान विभिन्न पंचायत प्रतिनिधि और कांग्रेस पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
हमीरपुर 20 नवंबर। जिला बिलासपुर के झबोला स्थित एसआईएस इंडिया लिमिटेड की क्षेत्रीय प्रशिक्षण अकादमी 23 नवंबर को बीडीओ कार्यालय परिसर टौणीदेवी में, 24 नवंबर को बीडीओ कार्यालय परिसर सुजानपुर और 25 नवंबर को बीडीओ कार्यालय परिसर भोरंज में सुरक्षा जवानों एवं सुरक्षा सुपरवाइजरों के पदों के लिए 21 वर्ष से 37 वर्ष तक के युवाओं की भर्ती करेगी।
टौणीदेवी, सुजानपुर और भोरंज में होगी सुरक्षा गार्ड एवं सुपरवाइजरों की भर्ती
23 को टौणीदेवी, 24 को सुजानपुर और 25 को भोरंज में की जाएगी भर्ती.
शिमला 20 नवंबर – शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज चौपाल विधानसभा के नेरवा क्षेत्र में राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नेरवा में आयोजित पांच दिवसीय अंडर-19 (छात्र व छात्राओं) की राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्यतिथि शिरकत की। इस प्रतियोगिता में 12 जिलों से आए प्रतिभागियों ने भाग लिया।
बिलासपुर 20 नवम्बर 2023- जिला में लम्बित विधान सभा सदन के अशवासनों के प्रति सामान्य विकास समिति ने कडा संज्ञान लेते हुए इस सम्बन्ध में त्वरित कार्यवाही करतें हुए सम्बध विभागों को जल्द पूर्ण कर रिपोर्ट समिति को भेजने के निर्देश दिये। हिमाचल प्रदेश विधान सभा कीे सामान्य विकास समिति के सभापति संजय रतन ने आज बिलासपुर  के बचत भवन में बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह निर्देश दिये।
Morning news

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button