*Tricity times morning news bulletin 21 november 2023*
Tricity times morning news bulletin 21 november 2023
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 21 नवम्बर, 2023 मंगलवार कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष नवमी तिथि है |कार्तिक शुक्ल पक्ष नवमी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, कार्तिक |आज है अक्षय नवमी
संकलन : नवल किशोर शर्मा
1) हिमाचल प्रदेश की पूर्व जयराम ठाकुर सरकार के कार्यकाल में हुआ 100 करोड़ का खनन घोटाला !
मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखु
2) हिमाचल प्रदेश : अब राजस्व लोक अदालतों में निपटाए जाएंगे इंतकाल-तकसीम के लंबे समय से लंबित चले आ रहे मामले, अधिकारियों की वार्षिक कैरेक्टर रिपोर्ट में दर्ज होगी इसकी प्रगति
3) हिमाचल प्रदेश मौसम : प्रदेश में एक हफ्ता मौसम साफ रहने के पूर्वानुमान , केलांग का न्यूनतम तापमान अभी भी माइनस में दर्ज किया जा रहा है
4) कन्दरोड़ी (नूरपुर)
इंदौरा के निकट कन्दरोड़ी रेलवे स्टेशन पर सोमवार प्रातः एक अधेड़ का शव मिला है। मृतक की पहचान दशमेश चंद्र शर्मा (60) पुत्र सोम दत्त शर्मा, गांव छोटा बाजार भंगाला (पंजाब) के रूप में हुई है। आशंका जताई जा रही है कि व्यक्ति की मृत्यु अत्यधिक ठंड में ठिठुर जाने के कारण हुई है।
5) कांगड़ा Tct
आवारा पशु बन रहे राहगीरों का काल
देहरा गोपीपुर कस्बे के साथ लगते गांव सुनहेत में एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई ! दुर्घटना में कार सवार चार लोग बुरी तरह घायल हो गए। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली की गाड़ी (डीएल 12 सीके 5407) में एक परिवार के चार लोग (दो पुरुष दो महिलाएं) दिल्ली से कांगड़ा मंदिर में माथा टेकने जा रहे थे। इसी बीच देहरा के साथ लगते लोअर सुनहेत में सड़क पर लावारिस गाय को बचाते हुए उनकी कार अनियंत्रित होकर एक बड़े पेड़ से टकरा गई। दुर्घटना में कार सवार चारों लोग बुरी तरह घायल हो गए। चारों लोगों को आसपास के स्थानीय वासियों ने देहरा के अस्पताल पहुंचाया, जहां से उनकी गम्भीर हालत को देखते हुए उन्हें RPGMC टांडा रेफर कर दिया गया !
6) हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अपडेट, 10वीं तथा 12वीं कक्षाओं की परीक्षा दाखिला फीस 15 दिसंबर तक कर देवें जमा, स्कूल शिक्षा शिक्षा बोर्ड ने मांगे आवेदन
Tct राष्ट्रीय
1) 4 ट्रिलियन डॉलर के पार हुई भारत की GDP, जर्मनी को चौथे स्थान से हटाने की तैयारी
2) यूपी में दर्दनाक हादसा: फर्राटा पंखे में उतरा करंट, 4 बच्चों की मौत
3) हूती लड़ाकों ने मालवाहक जहाज को किया हाईजैक, भारत के लिए हुआ था रवाना
4) ‘हम कामयाब होंगे, अभी नतीजे पर ना पहुंचें’, उत्तरकाशी में टनल हादसे वाली जगह पहुंचे केंद्रीय मंत्री गडकरी
5) Israel Hamas War: हमास के खूनी खेल से इजरायल ने उठाया पर्दा, शिफा अस्पताल में मिली 55 मीटर लंबी सुरंग; IDF ने जारी किया वीडियो
6) IPC में मौत की सजा बरकरार रखेगी सरकार:देशद्रोह, आतंकवाद और जघन्य अपराध रेयरेस्ट कैटेगरी में; नए कानूनों में पहली बार टेररिज्म की परिभाषा बनी
7) ATC का दावा- इंफाल एयरपोर्ट के ऊपर UFO दिखा:3 घंटे अफरा-तफरी, 2 फ्लाइट डायवर्ट; एयरफोर्स के क्लियरेंस के बाद उड़ानें शुरू हो सकीं
8) डीआरडीओ ने तैयार किया बेहद खास पेंट, चीन और पाकिस्तान के राडार को देगा चकमा
9) अस्पताल में डॉक्टर्स के लिए ड्रेस कोड लागू: पुरुषों के जींस-टीशर्ट और महिलाओं के बैकलेस-स्कर्ट पर बैन
10) राजस्थान भीषण सड़क हादसा : 6 पुलिसकर्मियों की मौत, एक अन्य घायल
11) मालदीव में 77 भारतीय सैन्यकर्मी, नई सरकार भारत के साथ 100 से अधिक समझौतों की कर रही समीक्षा
12) एलजी का केजरीवाल सरकार को झटका, मुख्य सचिव पर आरोप वाली रिपोर्ट खारिज
13) “हम आज और हमेशा आपके साथ” : भारतीय क्रिकेट टीम की विश्वकप फाइनल में हार के बाद बोले PM मोदी
14) अंतिम 40 ओवर में सिर्फ 4 बाउंड्री, 18 अतिरिक्त रन भी दिए, भारत की हार के 5 कारण
15) हार के बाद टूटकर बिखरे रोहित, आंसू के साथ लौटे बाहर, रितिका का रिएक्शन वायरल
16) CWC 23 Final : ऑस्ट्रेलिया छठी बार बना विश्व चैम्पियन, भारत को 6 विकेट से हराया
17) रनों की बारिश करने वाले कोहली को मिला बड़ा तोहफा, जीता “मैन ऑफ द टूर्नामेंट” का अवॉर्ड
18) World Cup 2023: मोहम्मद शमी ने गोल्डन बॉल पर किया कब्जा, 24 विकेट लेकर..!
ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस (pat cummins) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर के अंदर मिशेल मार्श एक सोफे पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं।
साथ ही उन्होंने वर्ल्ड कप टॉफी को अपने पांव के नीचे रखा हुआ है। जब तस्वीर इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की गई तो बहुत सारे क्रिकेट फैंस को मिशेल मार्श का यह अंदाज बिल्कुल भी पसंद नहीं आया।
सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को लेकर यूजर्स अलग-अलग तरह के कमेंट बाजी करते हुए नजर आ रहे हैं और ज्यादातर लोग ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को खरी खोटी सुना रहे हैं।