Uncategorized
*ये_कविता_कैसे_ये_नज़्म_बन_गयी #हेमांशु_मिश्रा*
#ये_कविता_कैसे_ये_नज़्म_बन_गयी
#हेमांशु_मिश्रा
ये मिसरा कब शेअर बन गया
ये शेअर कब गजल बन गया
ये तराना कब गीत बन गया
ये कविता
कैसे ये नज़्म बन गयी
छन्दों में सिमटी
काफ़िये में अटकी
हाशिये से लिपटी
भावनाएँ उकेरती
सम्वेदनाएँ सहेजती
विचार ओढ़ती
दर्शन सजाती
शब्दों में उलझती
वाक्यों में ढलती
गद्यांश में संवरती
विचारों को जगाती
यादों को पिरोती
कल्पना को सँजोती
वाक्पटुता सिखाती
वाङ्गमय बतलाती
शब्दकोश समझाती
ये कविता
कैसे ये नज़्म बन गयी