Breaking newsHimachalMandi/ Palampur/ Dharamshala
Mandi news:*जनप्रतिनिधि हो तो ऐसा जिसका फोन 24 ×7घंटे जनता के लिए उपलब्ध रहे मंडी मेयर वीरेन्द्र भट्ट ने कहा मेरा फोन जनता के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहेगा*


*जनप्रतिनिधि हो तो ऐसा जिसका फोन 24 ×7घंटे जनता के लिए उपलब्ध रहे मंडी मेयर वीरेन्द्र भट्ट ने कहा मेरा फोन जनता के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहेगा*

मंडी नगर निगम में फिर भाजपा का डंका बजा है। भाजपा पार्षद और पूर्व डिप्टी मेयर वीरेंद्र भट्ट को मेयर और माधुरी कपूर को सर्वसम्मति से डिप्टी मेयर चुना गया। चुनाव प्रक्रिया में चारों कांग्रेसी पार्षद मौजूद रहे, लेकिन कांग्रेस की तरफ से कोई उम्मीदवार नहीं उतारा गया। हालांकि भाजपा की एक महिला पार्षद ने चुनावी प्रक्रिया से किनारा किया।
चुनाव के दौरान मंडी सदर विधायक अनिल शर्मा, बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी, द्रंग के विधायक पूर्ण चंद ठाकुर, नगर निगम के आयुक्त एचएस राणा सहित पार्षद मौजूद रहे।
ग्रेट