*Tricity times morning news bulletin 26 november 2023 ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार*


Tricity times morning news bulletin 26 november 2023
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 26 नवम्बर, 2023 रविवार कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष चतुर्दशी तिथि है |कार्तिक शुक्ल पक्ष चतुर्दशी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, कार्तिक |आज है मणिकर्णिका स्नान तथा देव दिवाली ! भूमि खरीदने के लिए सर्वाधिक शुभ मुहूर्त
संकलन : नवल किशोर शर्मा
1) प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्रों में बिजली की रिवाइज दरें हुईं लागू, 20 फीसदी तक बढ़ गए इंडस्ट्रीयल /कॉमर्शियल बिल
2) अब औद्योगिक नगरी बद्दी में एक फाइनांस कंपनी ने की लाखों रुपयों की ठगी, हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा पंजाब से एक आरोपी किया गिरफ्तार
3) 11 दिसंबर से पहले हिमाचल प्रदेश में हो सकता है मंत्रिमंडल का विस्तार : चंद्र कुमार
4) शिमला : ग्रीन बेल्ट की संख्या बढ़ाकर सरकार ने निर्माण पर लगाया प्रतिबंध, आपदा से बचने के प्रबंधन का हिस्सा
5) खुंडिया बारी : (ज्वालाजी)
गांव लगड़ू-दोदरू में ट्रक ड्राइवर की गला रेतकर हत्या, हिमाचल प्रदेश पुलिस के हाथ लगा आरोपियों का सुराग !
मृतक गुरदयाल अपने घर से रात को थोड़ी देर में वापस आने का कह कर बाहर गया लेकिन बहुत देर तक वापस ना आया ! सुबह उसका शव घर से कुछ दूरी पर पड़ा मिला, उसकी गर्दन कट गई थी और प्राण समाप्त हो चुके थे !
अभी हाल ही की आपदा में उसका कच्चा मकान क्षतिग्रस्त हो गया था और वह अपने परिवार सहित किराए के मकान में गुजर बसर कर रहा था ! मृतक दिवाली पर घर आया था और फिर वापस बद्दी नहीं गया था तथा यहीं आसपास दिहाड़ी मजदूरी भी कर रहा था ! पुलिस ने कहा है कि उन्हें जांच के दौरान अहम सुराग मिले हैं और जल्द आरोपी पकड़ लिए जाएंगे !
6) समूचे प्रदेश में 26 नवंबर से तीन दिन बारिश-बर्फबारी के आसार,
7) कांगड़ा : अंग्रेजों के ज़माने की सुरंग अब बन जाएगी बीते दिनों की बात ! ब्रिटिश काल में बनी इस सुरंग का इस्तेमाल अब जल्द ही बंद कर दिया जाएगा !
क्योंकि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण इसी सुरंग से थोड़ी दूरी पर एक बेहद विशाल ग्यारह मीटर ऊंची सुरंग बना रहा है जिसकी लम्बाई आधा किलोमीटर से भी ज्यादा होगी ! और यह सुरंग तय किए जाने वाले फासले को भी 6 किलोमीटर कम कर देगी.!
यानि अगले साल नई दौलतपुर सुरंग से गुजरेंगे बड़े बड़े वाहन !
8) मंडी : नगर निगम मंडी चुनाव की चार घंटे तक चली बैठक, फिर भाजपा के वीरेंद्र और माधुरी के नाम पर लगी फाइनल मुहर !
इस प्रकार मंडी नगर निगम पर भाजपा का क़ब्ज़ा बरकरार रहा है !
9) ऊना : उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री द्वारा हरोली बस अड्डे के लिए 6.91 करोड़ की राशि की गई स्वीकृत !
Tct राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय
1) मुंबई के साथ सटे मुंब्रा इलाके में में हुआ जोरदार ब्लास्ट
धमाके में 10 से 12 लोग गंभीर रूप से घायल, मुंबई पुलिस की टीमें कर रही हैं अन्वेषण
2) Kochi News: कोच्चि में म्यूजिक कंसर्ट के दौरान कोहराम… भगदड़ में चार छात्रों की गई जान, कई घायल
3) जबलपुर में तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार की टक्कर के बाद ऑटो के परखच्चे उड़े, तीन युवक घायल
4) पाक सेना के 2 रिटायर्ड अफसरों का कोर्ट मार्शल, मिली 14 साल की सजा
5) अमेरिका की FBI में स्पेशल एजेंट, आतंकवाद से जुड़े मामलों में एक्सपर्ट, जानें- कौन है ये भारतवंशी महिला
6) बिग बॉस BB 17 में नहीं गए ओरी, सुहाना-अगस्त्य की पार्टी में दिखे, फैन्स बोले- ये क्या बदतमीजी है?
7) ‘गाजा में फिर शुरू कर देंगे ग्राउंड ऑपरेशन अगर जरा भी कुछ संदिग्ध लगा ..’, इजरायल ने हमास को चेताया
8) ‘यह केवल चुनावी फोटो सेशन…’, तेजस में PM मोदी ने भरी उड़ान तो कांग्रेस ने कसा तंज
9) उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू: सुरंग के ऊपर शुरू हुई वर्टिकल ड्रिलिंग, 90 मीटर तक होनी है खुदाई
10) फिरोजपुर में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक मामले में पंजाब डीजीपी का एक्शन, 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड
11) आचार संहिता उल्लंघन मामले में BRS नेता केटीआर को EC का नोटिस, कांग्रेस ने की थी शिकायत
12) हमास ने 17 और बंधकों को रिहा किया, 13 इजरायली और 4 विदेशी नागरिक शामिल
13) संविधान दिवस के मौके पर आज सुप्रीम कोर्ट में लगाई जाएगी भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा
14)
आज पीएम मोदी तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के दौरे पर जाएंगे
15) आज मुंबई हमले (26/11) की 15वीं बरसी .ये दिन भारत के इतिहास में एक काले दिन के रूप में जाना जाता है, क्योंकि नवंबर 2008 में मुंबई में चार दिनों तक चले आतंकवादी हमलों ने देश की आत्मा को झकझोर दिया था
