*Tricity times morning news bulletin 27 november 2023*
Tricity times morning news bulletin 27 november 2023
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 27 नवम्बर, 2023 सोमवार कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष पूर्णिमा तिथि है |कार्तिक शुक्ल पक्ष पूर्णिमा, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, कार्तिक |आज है पूर्णिमा, सत्य व्रत, कार्तिक पूर्णिमा , कार्तिक स्नान समाप्त तथा सत्य व्रत
संकलन : नवल किशोर शर्मा
1) हत्या की आशंका से डरा स्वयंभू खालिस्तानी लीडर गुरपतवंत सिंह पन्नू ! सोची समझी साजिश के तहत अमेरिकी गुरुद्वारे में खालिस्तानी समर्थक भेजकर भारतीय राजदूत से कराई धक्का-मुक्की !
कनाडा के बाद अब अमेरिका में भी भारतीय राजदूत के साथ एक गुरुद्वारे में धक्का-मुक्की की गई है ! न्यूयॉर्क स्थित गुरुद्वारे में पहुंचे भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह संधू के साथ यहां खालिस्तानियों ने दुर्व्यवहार किया और भारत विरोधी बेहद निम्न स्तर के नारे लगाए !
2) मैक्स अस्पताल मोहाली का कारनामा ! आप्रेशन के बाद अन्दर ही छोड़ दी पट्टी ॥ हालत बिगड़ने पर मरीज़ सरकारी अस्पताल गया तो वहां डॉक्टरों ने पट्टिआं निकालीं और रोगी को आराम आया
3) तिरुपति बालाजी के दरबार में PM मोदी, तिरुमाला देवस्थानम में लिया भगवान वेंकटेश्वर का आशीर्वाद
4) उत्तरकाशी: पाइप से निकाले गए ऑगर मशीन के ब्लेड, मजदूरों को 30 नवंबर तक मिलेगी खुशखबरी!
5) खाने में चावल-ब्रेड, बाथरूम के लिए घंटों इंतजार… बंधकों ने बताया हमास ने कैसी हालत में रखा
6) पाकिस्तान में हुए पंगे पर बोले जावेद अख्तर- बात टेढ़ी करोगे तो जवाब तो मिलेगा
7) बिहार के सरकारी विज्ञापन में स्पेलिंग मिस्टेक, BJP ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधा
8) रश्मिका-कटरीना के बाद Deepfake का शिकार हुईं आलिया भट्ट, हूबहू असली जैसा बोल्ड वीडियो देख भड़के लोग
9) 39 के बदले 117 फिलिस्तीनी रिहा, हमास ने की सीजफायर बढ़ाने की मांग, क्या मानेगा इजरायल?
10) दिल्ली: घर की सफाई को लेकर हुआ झगड़ा तो पत्नी ने काटा पति का कान, करानी पड़ी सर्जरी
11) प्रयाग राज बस कंडक्टर जानलेवा हमला कांड : इंजीनियरिंग का छात्र और पाकिस्तान से ब्रेन वॉश… प्रयागराज कांड में लारेब से पूछताछ में कई खुलासे
12) कृष्णा-बिश्नोई के आगे कंगारू पस्त… भारत ने लगातार दूसरे मैच में वर्ल्ड चैम्पियन को रौंदा
13) जापान पहुंचे गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने की बुलेट ट्रेन की यात्रा
14) उत्तरकाशी: 30 मीटर तक वर्टिकल ड्रिलिंग पूरी, तेजी से जारी ऊपरी तरफ से खुदाई का काम
15) उत्तरकाशी: सुरंग में फंसे मजदूरों को 10 दिन तक स्टोर करने के लिए फूड पैकेट भेजे गए
16) उत्तरकाशी: प्लान बी के तहत सुरंग के ऊपर 16 घंटे के अंदर 19 मीटर की वर्टिकल ड्रिलिंग पूरी
17) दिल्ली: एनकाउंटर के बाद खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप डाला के 2 शूटर गिरफ्तार
18) वाराणसी: देव दीपावली पर आज 12 लाख दीपों से रोशन होंगे काशी के घाट
19) रुके हुए बिलों को लेकर महाराष्ट्र में दो लाख से अधिक ठेकेदार आज से करेंगे हड़ताल
20) नासा प्रशासक बिल नेल्सन आज आ रहे हैं भारत, दोनों देशों के बीच अंतरिक्ष सहयोग पर करेंगे चर्चा
21) आयरिश लेखक पॉल लिंच ने डायस्टोपियन उपन्यास ‘प्रॉफेट सॉन्ग’ के लिए जीता बुकर पुरस्कार
22) हैवानियत : लुधियाना में प्रेम प्रस्ताव अस्वीकार करने के चलते अमरपुरा मुहल्ले के घर में घुस कर लड़की पर चाकू और रॉड से प्रहार ! लड़की की सिर की हड्डी तथा जबड़ा तोड़ दिया !
आरोपी अमन बीस दिन से लगातार कर रहा था परेशान ! लड़की ने मां को बताया था तो मां ने कहा कि लड़कियों केलिए ये सब सामान्य स्थिति होती है !
लड़की कश्मीर से अपने पैतृक शहर लुधियाना अपने बीमार दादा के कुशलक्षेम हेतु आई हुई थी !
आरोपियों के नाम अमन, तनु तथा एक अन्य।
चंडीगढ़: कई सालों से पी.जी.आई. स्किन बैंक शुरू करने की योजना बना रहा है। ऐसे में अग्निकांड पीड़ित मरीजों के लिए बड़ी खबर है। पी.जी.आई. को अब स्किन बैंक बनाने के लिए मंजूरी मिल गई है। रीनल ट्रांसप्लांट सर्जरी के हैड डॉ आशीष शर्मा के मुताबिक पी.जी.आई. को स्किन बैंकिंग के लिए लाइसैंस मिल गया है, जो अग्निकांड पीड़ित मरीजों की मदद करेगा।
डिस्क्लेमर: इस समाचार एडीशन में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी एवम सटीक सत्यता के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।