Mandi /Chamba /KangraHimachal

*धौलाधार सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट पालमपुर की मासिक बैठक ऑर्किड रिजॉर्ट की परिसर में हुई समपन्न*

1 Tct

*धौलाधार सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट पालमपुर की मासिक बैठक ऑर्किड रिजॉर्ट की परिसर में हुई समपन्न*

Tct chief editor

आज दिनांक 26/11/2023 को धौलाधार सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट पालमपुर की मासिक बैठक ऑर्किड रिजॉर्ट की परिसर में आयोजित की गई। इस बैठक में धौलाधार सेवा समिति को धौलाधार सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट में परिवर्तित करने पर सभी सदस्यों ने समिति के अध्यक्ष सचिन वर्मा और उनकी टीम को बहुत-बहुत बधाई देते हुए उनका धन्यवाद किया।
धौलाधार सेवा समिति पालमपुर जो कि गत 2009 से समाज की सेवा में प्रयासरत रही है अब इस समिति को चैरिटेबल ट्रस्ट के रूप में बदल दिया गया है।इस परिवर्तन की प्रक्रिया के अंतर्गत समिति को चैरिटेबल ट्रस्ट में बदलना और इस ट्रस्ट के 12 ट्रस्टी बनाए जाना एवं चैरिटेबल ट्रस्ट की वेबसाइट को विधिवत रूप में जारी करना इन प्रमुख बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई और विजुलाइजेशन के माध्यम से सभी सदस्यों को इस ट्रस्ट में रजिस्टर होने हेतु पूरी प्रक्रिया को स्क्रीन के माध्यम से अवगत कराया गया । सभी सदस्यों को इस बैठक में अवगत कराया गया कि यह चैरिटेबल ट्रस्ट 80G के अंतर्गत पंजीकृत हो गया है और अब इस ट्रस्ट में विभिन्न माध्यमों से कोई भी इसमें अपनी डोनेशन दे सकता है और यह डोनेशन इनकम टैक्स की धारा 80G के अंतर्गत आएगी। इसके द्वारा डोनेशन देने वाला आयकर में यथानुसार लाभ ले सकता है। इस चैरिटेबल ट्रस्ट के मुख्यतः 12 ट्रस्टी बनाए गए हैं।धौलाधार सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट के मुख्य संरक्षक ठाकुर रविंद्र सिंह रवि जी, मुख्य ट्रस्टी होंगे एवं अन्य इसमें 11 ट्रस्टी होंगे।
मुख्य संरक्षक यानी मुख्य ट्रस्टी ठाकुर रविंद्र सिंह रवि जी के अतिरिक्त निम्नलिखित 11 ट्रस्टी बनाए गए।
1. श्री सचिन वर्मा
2. श्री शांति स्वरूप शर्मा
3. श्री जे. सी.राणा
4. करनल. रणजीत सिंह
5. श्री जगमेल कटोच
6. ईर. एस.के .मेहता
7. ईर.ओम प्रकाश
8. श्री सुरेंद्र सूद जी
9. श्री राघव शर्मा
10.श्री राजकुमार चौधरी
11. श्री सुरेश चंद राणा

इसके साथ ही चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा किए जाने विभिन्न सामाजिक कार्यों हेतु एक विशेष कार्यकारिणी का भी गठन किया गया जिसके अंतर्गत निम्नलिखित पदाधिकारी का चयन किया गया:-
1.अध्यक्ष
श्री सचिन वर्मा
2. वरिष्ठ उपाध्यक्ष
कर्नल रंजीत सिंह
3. उपाध्यक्ष
श्री धीरज कटोच
4. महासचिव
इंजीनियर ओमप्रकाश
5. संयुक्त सचिव
श्री राजेश गुप्ता
6. कोषाध्यक्ष
श्री सुरेश राणा
7.आईटीसेल/प्रेस प्रकोष्ठ
i.) श्री संजय महाजन
ii) श्री रजित चित्रा
iii) श्री रिजुल चौधरी
iv)श्री सुधीर भाटिया
8. एडवाइजरी प्रकोष्ठ
सभी ट्रस्टी एडवाइजरी प्रकोष्ठ में रहेंगे इनके अतिरिक्त इस बोर्ड में निम्नलिखित सदस्यों को शामिल किया गया है
i) श्री सुरेश चौधरी
पूर्व न्यायाधीश
ii) श्री अरविंद शर्मा
iii) श्री रिपुदमन गुलेरिया
9. कार्यकारिणी सदस्य
i) श्री तुषार गोयल
ii) श्री साहिल नाग
iii) श्री मनु शर्मा
iv) श्री जगदीश राणा
v) श्री प्रदीप अवस्थी
vi) श्री रमेश धीमान.

आज की इस बैठक में विभिन्न चार बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई 1. सर्वप्रथम ट्रस्ट द्वारा आने वाले समय में नगरी में एक आई मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन किया जाएगा यह आयोजन आई हॉस्पिटल मारंडा के सहयोग से किया जाएगा। कैंप का आयोजन 17 दिसंबर 2023 को आई हॉस्पिटल मारंडा के सहयोग से लगाया जाएगा जिसके लिए ट्रस्ट के चार सदस्य श्री सचिन वर्मा , श्री वाई आर बक्शी, श्री शांति स्वरूप शर्मा एवं इंजीनियर ओमप्रकाश अस्पताल के जनरल मैनेजर और प्रशासन से मिलकर उपरोक्त 17 दिसंबर2023 को यह कैंप लगाए जाने हेतु संपर्क करेंगे।
2. एसडीएम कार्यालय पालमपुर में लगाए जाने वाले बैंचों हेतु एसडीएम कार्यालय को इसकी अनुमति लेने संबंधी पत्र लिखा जाएगा इसके उपरांत कार्यालय में लोगों की सुविधा हेतु बेंच लगा दिए जाएं। इस बारे में भी विस्तृत चर्चा की गई।
3. न्यायालय परिषर पालमपुर में एक वाटर कूलर (एक्वा गार्ड इनबिल्ट) लगाने हेतु भी पत्राचार करके यही प्रक्रिया अपनाकर न्यायालय अधिकारियों से अनुमति लेने के उपरांत ही यह कूलर लगाया जाए।

4. राजकीय प्राथमिक पाठशाला धरेड़, जिसे ट्रस्ट ने गोद लिया है, इस संबंध में बैठक में एक समिति गठित की गई जो वहां की वर्तमान स्थिति का अवलोकन करेगी और उसके उपरांत जो भी पाठ्य सामग्री इत्यादि इस पाठशाला के बच्चों को वितरित करनी होगी यथानुसार निकट भविष्य में प्रदान कर दी जाएगी।

माननीय सदस्यों द्वारा एक प्रस्ताव पास किया गया कि ट्रस्ट द्वारा जिला प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन को एक पत्र लिखा जाए जिसके द्वारा पालमपुर क्षेत्र में बढ़ते हुए नशे की कुरीति को एवं अव्यवस्थित यातायात प्रक्रिया को दुरुस्त किया जाए और इस संबंधी विभिन्न उपायों को कार्य रूप दिया जाए जिससे इन दोनों कुरीतियों से इस क्षेत्र को निजात मिल सके।
अंत में ट्रस्ट के मुख्य संरक्षक ठाकुर रविंद्र सिंह रवि जी ने सभी आए हुए माननीय सदस्यों का स्वागत एवं धन्यवाद किया और सभी सदस्यों का निकट भविष्य में किए जाने वाले अनेक सामाजिक कार्यों के बारे में मार्गदर्शन किया।.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button