*Tricity times morning news bulletin 28 november 2023*
Tricity times morning news bulletin 28 november 2023
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 28 नवम्बर, 2023 मंगलवार मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष प्रतिपदा तिथि है |मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष प्रतिपदा, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, कार्तिक, आज है रोहिणी व्रत ।
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tct प्रादेशिक
1) खुंडियां बारी (ज्वाला जी)
बीते तीन दिन पहले रात्री लगड़ू-दोदरू गांव में हुए ट्रक चालक गुरदयाल हत्याकांड का पुलिस द्वारा सफ़लतापूर्वक पटाक्षेप !
पत्नी ही निकली हत्या आरोपी ! अपने अवैध संबन्धों के चलते दोस्त संग मिलकर गला रेतकर कर दी थी पति की निर्मम हत्या !
न्यायालय ने दोनों आशिकों को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा !
2) गणतंत्र दिवस परेड : लगातार चौथे साल इस बार भी कर्तव्य पथ पर नहीं दिखेगी हिमाचल प्रदेश की झांकी
3) पंजाब के स्वर्ण मंदिर और अटारी बॉर्डर के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम अगले साल से शुरू करेगा वोल्वो बस सेवा
4) बिलासपुर : अब जिला के घुमारवीं जनपद में आरडी और एफडी के नाम पर लाखों रुपयों की ठगी के बाद कंपनी का संचालक हुआ रफुचक्कर , एफआईआर दर्ज
5) कृप्टोकरेंसी फ्रॉड : मुख्य सरगना तथा आरोपित सुभाष के खिलाफ एसआईटी दुबई के कोर्ट में वारंट जारी करने हेतु करेगी शुरुआत ! उल्लेखनीय है कि दोनों देशों के मध्य प्रत्यर्पण संधि नहि होने के कारण अक्सर देश के आर्थिक अपराध तथा सामाजिक अपराधों के सरगना अमीरात में ही शरण लेते हैं ! क्योंकि अमीरात के दुबई का रीयल एस्टेट बाजार सभी देशों के नागरिकों के लिए खुला है !
Tct राष्ट्रीय
*1* पीएम मोदी ने तिरुपति बालाजी मंदिर में की पूजा-अर्चना, बोले- 140 करोड़ भारतीयों के लिए की प्रार्थना
*2* ‘तेलंगाना के लोग एक बीमारी हटाकर दूसरी को गले नहीं लगाएंगे’, पीएम मोदी ने कांग्रेस और KCR पर कसा तंज
*3* महबुबाबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि कुछ लोग तेलंगाना में कांग्रेस को लेकर भ्रम भी फैला रहे हैं, लेकिन सच्चाई यही है कि तेलंगाना को बर्बाद करने में कांग्रेस और KCR बराबर के पापी हैं
*4* पीएम मोदी बोले- तेलंगाना सीएम हमारे साथ आना चाहते थे, KCR मुझसे मिलने दिल्ली आए, हमने ऑफर ठुकराया तो बौखला गए
*5* इंडिया गठबंधन: 5 राज्यों के चुनाव बीतते ही शुरू हो जाएंगे दांव-पेंच, कांग्रेस को लेकर सशंकित हैं क्षेत्रीय दल
*6* मानहानि में राहुल गांधी को तलब करने पर फैसला आज, सुल्तानपुर की MP/MLA कोर्ट में सुनवाई, 5 साल पहले शाह के खिलाफ दिया था आपत्तिजनक बयान
*7* राजस्थान में 117 सीटों पर मतदान बढ़ा, 82 सिटों पर मतदान घटा, वोटिंग पैटर्न ने इशारों में बताए चुनावी नतीजे, कड़े मुकाबले वाली सीटों पर भी उलटफेर
*8* ‘कौन है हैदर? हम बदलेंगे हैदराबाद का नाम’, सीएम योगी के बाद बीजेपी सांसद जी किशन रेड्डी ने किया भाग्यनगर नाम का ऐलान,तेलंगाना बीजेपी के अध्यक्ष जी किशन रेड्डी ने कहा कि पार्टी सत्ता में आई तो वो सारी चीजें बदल देंगे जिनसे गुलामी की मानसिकता झलकती है
*9* उत्तरकाशी टनल में मजदूरों की हेल्थ-बिहेवियर पर रोबोट नजर रखेगा, हॉरिजॉन्टल खुदाई करने रैट माइनर्स पहुंचे, पतले पाइप में घुसकर ड्रिल करने में माहिर
*10* राज्य में घूमना मुश्किल कर देंगे’, आरक्षण के लिए बनी शिंदे समिति के विरोध पर छगन भुजबल को धमकी
*11* बिहार में 65% आरक्षण को पटना HC में चुनौती, याचिकाकर्ता की दलील-ये मौलिक अधिकारों का हनन
*12* देव दीपावली…काशी-अयोध्या में 18 लाख श्रद्धालुओं का स्नान, सरयू के घाटों पर पैर रखने की जगह नहीं, 11 टन फूलों से सजा विश्वनाथ का दरबार
*13* इस हफ्ते के अंत तक देशभर में बढ़ेगी ठंड, अगले 24 घंटे में MP, राजस्थान, महाराष्ट्र और गुजरात में भारी बारिश के आसार
*14* शुभमन गिल गुजरात टाइटंस के कप्तान, टीम ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी; हार्दिक पंड्या मुंबई इंडियंस में शामिल.
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोज़गार मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने आज यहां मुख्यमंत्री के 30 नवम्बर, 2023 के प्रस्तावित प्रवास कार्यक्रम के दृष्टिगत प्रमुख विभागों के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की।
डॉ. शांडिल ने सम्बन्धित अधिकारियों को मुख्यमंत्री के सम्भावित प्रवास के दृष्टिगत उचित दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि 30 नवम्बर, 2023 को मुख्यमंत्री अपने प्रस्तावित प्रवास के दौरान सोलन ज़िला के आपदा प्रभावितों को प्रदेश सरकार द्वारा बढ़ाई गई राहत के अनुरूप चैक वितरित करेंगे तथा सुखाश्रय योजना के लाभार्थी बच्चों को प्रमाणपत्र भी प्रदान करेंगे।
शिमला, 27 नवंबर –
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज जुब्बल उपमंडल के अंतर्गत लगभग 32 करोड़ रूपए की 2 सड़कों का भूमि पूजन किया।
उन्होंने सावडा हाटकोटी कैंची में सावडा-कठासू-बटाड गलू सम्पर्क मार्ग के उन्नयन एवं चौड़ीकरण कार्य का भूमि पूजन किया।