HimachalMandi/ Palampur/ Dharamshala

*गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म महाविद्यालय के रेड रिबन क्लब के तहत विश्व एड्स दिवस मनाया गया*

1 Tct

गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म महाविद्यालय के रेड रिबन क्लब के तहत विश्व एड्स दिवस मनाया गया।

Tct chief editor

रेड रिबन क्लब ने मनाया विश्व एड्स दिवस

पोस्टर मेकिंग में सजल प्रथम

गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म महाविद्यालय के रेड रिबन क्लब के तहत विश्व एड्स दिवस मनाया गया। महाविद्यायल के विद्यार्थियों ने पोस्टर मेकिंग के जरिए एड्स जागरूकता का संदेश दिया। एचआईवी संक्रमण के प्रसार के कारण होने वाली एड्स महामारी के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए दिसंबर का पहला दिन समर्पित किया गया है इसी के तहत महाविद्यालय के निदेशक व प्राचार्य डॉ विवेक शर्मा, रेड रिबन क्लब के समन्वयक अरविंद कुमार स्वास्थ्य  विभाग की टीम और विद्यार्थियों ने इस बीमारी से मरने वालों के प्रति शोक व्यक्त किया और एड्स जागरूकता का संदेश दिया। इस अवसर पर श्रीमती रोज़ी मिश्रा (आईसीटीसी काउंसलर), संजीव कुमार (किशोर स्वास्थ्य परामर्शदाता), श्री. विवेक आचार्य (एलटी आईसीटीसी) सिविल अस्पताल पालमपुर ने महाविद्यालय के विद्यार्थियों व शिक्षकों से एचआईवी वायरस की संरचना एड्स बीमारी से संबंधित जानकारी एवं रोकथाम संबधी जानकारी सांझा की। डॉ. विवेक शर्मा ने इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग व हॉस्पिटल से आए अतिथि व्याख्याताओं और स्टाफ का धन्यवाद करते हुए कहा कि, एड्स के बारे में जागरूक बनकर ही इस खतरनाक बीमारी से स्वयं को और समाज को सुरक्षित रखा जा सकता है। आयोजन को संपन्न कराने में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक गण व विद्यार्थियों का भी उन्होंने धन्यवाद किया।
पोस्टर मेकिंग में बीकॉम के तृतीय वर्ष के सजल, अंश ने क्रमश: पहला और दूसरा स्थान हासिल किया व बीकॉम तृतीय वर्ष की मीनाक्षी और बीए तृतीय वर्ष की प्रिया ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button