Uncategorized

*Tricity times morning news bulletin 01 दिसम्बर 2023*

 

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 01 दिसम्बर 2023

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 01 दिसम्बर, 2023 शुक्रवार मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष चतुर्थी तिथि है |मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष चतुर्थी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, कार्तिक

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tct प्रादेशिक

1) हिमाचल प्रदेश सरकार ने रद्द कर दिए अनुपयोगी 13 अधिनियम ! अब निष्प्रभावी होंगे ये एक्ट, महामहिम राज्यपाल ने दे दी है इस बाबत अपनी मंजूरी !

उक्त अधिनियमों का विवरण कुछ इस प्रकार है.! प्रेजिडेंसी लघुवाद न्यायालय एक्ट 1882, कृषक उधार अधिनियम 1884, प्रांतीय लघुवाद न्यायालय ऐक्ट 1887, मंडी लघु वन उपज दोहन एवं ऐक्ट 1997, चंबा लघु वन उपज दोहन एवं नियति ऐक्ट 2003, पंजाब तंबाकू विक्रेता फीस निरसन ऐक्ट 1953, हिमाचल प्रदेश वैयक्तिक वन अधिनियम 1954, पंजाब श्रम कल्याण निधि अधिनियम वर्ष 1965 और पंजाब वृत्ति, व्यापार, आजीविका और नियोजन कराधान (हिमाचल प्रदेश निरसन) एक्ट 1968 हैं। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश वन परिरक्षण और वन पर आधारित आवश्यक वस्तु प्रदाय अधिनियम 1984, हिमाचल प्रदेश निक्षेपकों के हित का (वित्तीय स्थापना में) सरंक्षण अधिनियम 1999, हिमाचल प्रदेश सह चिकित्सीय परिषद अधिनियम 2003 और हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक अधिकरण (विनिश्चित, लंबित मामलों तथा आवेदनों का अंतरण) एक्ट 2008 हैं।

2)नूरपुर तहसील का कस्बा राजा का तालाब (कांगड़ा)। जिला पुलिस नूरपुर के अंतर्गत आती पुलिस चौकी रैहन की बड़ी बतराहन पंचायत में एक बंद पड़े मकान से चोर सोने के आभूषणों के अलावा वहां रखी कीमती अंग्रेजी शराब की बोतलें भी चुरा कर ले गए। जिस घर में चोरों ने उक्त वारदात को अंजाम दिया है, उस घर के लोग पठानकोट में रहते हैं और मकान की देखभाल एक बुजुर्ग महिला के जिम्मे रहती है।
मकान मालिक सेवानिवृत्त सूबेदार बलवान सिंह मनकोटिया के अनुसार घर पर रखे करीब डेढ़-दो लाख की वैल्यू के सोने के जेवरात चोर उड़ा ले गए हैं। इसके अलावा किसी कार्यक्रम के लिए रखी लगभग 18 बोतलें अंग्रेजी शराब भी चोर उड़ा ले गए हैं। बलवान सिंह के मुताबिक वह सेवानिवृत्त होने के बाद पुन: ईसीएचएस पठानकोट में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। ऐसे में वे वहीं पर अपनी पत्नी सहित रहते हैं ! जबकि मकान को ताला लगा रहता है। उनकी माता जो बतराहन में ही उनके घर के साथ ही अन्य मकान में रहती हैं, अक्सर घर की देखभाल करती हैं। बुधवार शाम जैसे ही वह घर की देखभाल के लिए गईं तो उन्होंने मुख्यद्वार का जालीदार दरवाजा कुछ खुला हुआ पाया। ऐसे में जब उन्होंने दरवाजे पर जाकर देखा तो मुख्य दरवाजा खुला हुआ था। जबकि घर के अंदर का सामान इधर-उधर अस्तव्यस्त पड़ा था। एक शराब की बोतल खोल कर चोरों द्वारा उसमें से दारु भी पी गई है ! चोरी की घटना का पता लगने पर उन्होंने तत्काल फोन के माध्यम से उन्हें इत्तिला दी। घर आकर उन्होंने पुलिस चौकी रैहन पहुंचकर इसकी प्राथमिकी दर्ज करवा दी है। पुलिस चौकी रैहन के अन्वेषण अधिकारी सहायक उप निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि इस मामले में हमारे पास प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

3) पालमपुर : अपहरण की नीयत से दिया गया था गोलीकांड को अंजाम.!

उक्त गोलीकांड में दो लोग घायल हो गए थे । घटना बुधवार मध्य रात्रि को घटी बताई जा रही है। पुलिस ने इस प्रकरण में एक महिला सहित पांच लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। पुलिस ने इनमें से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है तथा विक्की नामक एक अभी फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपियों के देसी कट्टा बरामद कर लिया है तथा एक राइफल की बरामदगी अभी बाकी बताई जा रही है !
आरोपियों ने झूठमूठ की जन्मदिन पार्टी आयोजित की और पीड़ितों को बहुत सारी शराब पिलाने की कोशिश की ताकि अपहरण आसान हो सके ! किन्तु एन वक़्त पर प्लानिंग में कोई चूक हो गई जिसके चलते घटना गोलीकांड में बदल गई !

Tct राष्ट्रीय
1) आज से बदल गया SIM Card खरीदने का नियम, लग सकता है जुर्माना

2) चुनाव परिणाम से पहले शेयर बाजार का जोश हाई, Nifty ने रच दिया इतिहास

3) बिहार: ‘बन गया तेरा यार माफिया’…हथियार लेकर बनाया रील, अब जाना होगा जेल
घटना बेगूसराय जिला कि है

4) जलवायु परिवर्तन, हरित ऊर्जा और भारत-UAE संबंध.. दुबई में दिए इंटरव्यू में PM मोदी ने इन मुख्य बिंदुओं को अपने भाषण में कहा?

5) Jio ने जारी की स्पेशल प्लान्स की लिस्ट, 75 रुपये से शुरू है कीमत

6) बिहार में फिर पकड़ऊआ शादी! BPSC पास टीचर को पहले किया अगवा, फिर बेटी से जबरन करा दिया उसका विवाह

7) बेंगलुरु के 15 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, सभी को एक साथ आया ई-मेल, जांच में जुटी पुलिस

8) भारत और UAE हरित और अधिक समृद्ध भविष्य को आकार देने में भागीदार के रूप में खड़े हैं: PM मोदी

9) दिल्ली: केजरीवाल आज शाम 4 बजे रैट माइनर्स से मिलेंगे

10) लखनऊ: यूपी विधानसभा शीतकालीन सत्र का आज आखिरी दिन

11) दिल्ली में वायु प्रदूषण से हाल हुआ बेहाल, आज सुबह भी ‘गंभीर’ श्रेणी में AQI

12) गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट आगामी 6 माह के लिए हुए बंद

13) चुनाव आयोग जब भी चाहे जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने को तैयार: एलजी सिन्हा

14) समान नागरिक संहिता की मांग वाली याचिकाओं पर दिल्ली हाईकोर्ट में आज से सुनवाई

15) हमास ने सीजफायर के तहत इजरायल के 8 और बंधकों को किया रिहा

16) इजरायल-हमास जंगः अस्थाई सीजफायर आज भी रहेगा जारी

17) यूक्रेन की मदद को धीरे धीरे लाचार होता जा रहा यूरोपीय संघ ! आखिर कब तक देंगे हम अपने संसाधनों पर अतिभार ! देश के संसाधनों पर पहला अधिकार हमारे अपने नागरिकों का है ना कि यूक्रेन का.!

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

जिला सोलन के आपदा प्रभावित परिवारों को मुख्यमंत्री ने प्रदान किए 11.31 करोड़ रुपये
पूरा घर क्षतिग्रस्त होने पर पहली किस्त के रूप में 3-3 लाख रुपये की किस्त जारी
श्रीनिवास रामानुजन डिजिटल स्टूडेंट योजना के तहत 26 मेधावी विद्यार्थियों को टेबलेट प्रदान किए

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस वर्ष बरसात के दौरान भारी बारिश, भू-स्खलन तथा बाढ़ से आई आपदा से प्रभावित परिवारों के लिए ‘पुनर्वास’ कार्यक्रम के तहत ठोडो ग्रांऊड में आज सोलन जिला में आपदा प्रभावित परिवारों को 11.31 करोड़ रुपए से अधिक की राहत राशि प्रदान की, जिनमें 377 परिवारों को मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होने पर पहली किश्त के रूप में 3-3 लाख रुपए जारी किए। जिला सोलन के आपदा प्रभावितों को अब तक 42.53 करोड़ रुपए की धनराशि जारी की जा चुकी है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला सोलन में आपदा के कारण 8700 परिवार प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा कि जिला में 377 घर पूरी तरह से तबाह हुए जबकि लगभग 500 घरों को आंशिक रुप से नुकसान पहुँचा। उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावितों के घर के पूरी तरह क्षतिग्रस्त होने पर दिए जाने वाले 1.30 लाख रुपये के मुआवजे को बढ़ाकर सात लाख रुपये किया गया है। इसके अतिरिक्त बिजली-पानी का कनेक्शन राज्य सरकार फ्री प्रदान कर रही है और घर निर्माण के लिए सीमेंट भी सरकारी दरों पर 280 रुपए प्रति बैग की दर से दिया जा रहा है। इसके अलावा कच्चे व पक्के मकान के आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त होने पर दिए जाने वाले मुआवजे को बढ़ाकर एक लाख रुपये किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार संकट की इस घड़ी में हर प्रभावित के दर्द में भागीदार है और प्रत्येक प्रभावित परिवार को उचित सहायता प्रदान कर रही है।
ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार हिमाचल प्रदेश की आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने के लिए विधानसभा में प्रस्ताव लेकर आई, लेकिन भाजपा का इस दौरान उदासीन रवैया ही रहा और राज्य सरकार के प्रस्ताव का समर्थन नहीं किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से अभी तक कोई विशेष पैकेज प्राप्त नहीं हुआ है, इसके बावजूद अपने सीमित संसाधनों से राज्य सरकार ने नियमों में बदलाव कर प्रभावितों की सहायता के लिए 4500 करोड़ रुपए का विशेष पैकेज घोषित किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकार से वर्तमान राज्य सरकार को विरासत में लगभग 75000 करोड़ रूपये का कर्ज मिला है। लेकिन हिमाचल के लोगों, कर्मचारियों व अधिकारियों के सहयोग से चुनौतियों का मजबूती से सामना किया जा रहा है। उन्होंने दोहराया कि वह सत्ता में सत्ता सुख के लिए नहीं बल्कि व्यवस्था परिवर्तन के लिए आए हैं। उन्होंने कहा कि मेरे परिवार का कोई भी व्यक्ति राजनीति में नहीं रहा, इसलिए मन में वंचित वर्ग तक सरकार की योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने की सोच है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने 4000 अनाथ बच्चों को चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट के रूप में अपनाया। वर्तमान राज्य सरकार ने देश का पहला कानून बनाया और मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना आरम्भ की, जिसके तहत 27 वर्ष तक उनकी देखभाल, उनकी उच्च शिक्षा तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए सहायता देगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 10 माह के कार्यकाल में तीन गारंटियों को राज्य सरकार ने पूरा कर दिया है तथा आने वाले समय में चरणबद्ध तरीके से अन्य गारंटियों को भी पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आर्थिक तंगहाली के बावजूद राज्य सरकार ने पहली गारंटी को पूरा करते हुए सरकारी कर्मचारियों के लिए सामाजिक और मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए पुरानी पेंशन स्कीम को लागू किया, ताकि वह बुढ़ापे में अपना जीवन सम्मानपूर्वक तरीके से जी सकें। उन्होंने कहा कि यह राज्य सरकार के दृढ़ संकल्प का प्रतीक है।
ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने युवाओं के लिए स्टार्ट-अप योजना लाने का वादा किया था, जिसे पूरा कर दिया है। 680 करोड़ रुपए की राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्ट-अप योजना के पहले चरण के तहत ई-टैक्सी योजना शुरू की गई है। जिसके तहत अब 200 आवेदन प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही इस योजना का दूसरा व तीसरा चरण भी शुरू किया जाएगा, जिससे युवाओं को रोजगार के अवसर पर प्राप्त होंगे। राज्य सरकार ई-टैक्सी की खरीद के लिए युवाओं को 50 प्रतिशत सब्सिडी भी प्रदान कर रही है तथा उन्हें निश्चित आय भी सुनिश्चित की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकार की गलतियों के कारण शिक्षा का स्तर गिरा लेकिन अगले शैक्षणिक सत्र से राज्य सरकार सभी सरकारी स्कूलों बड़ा परिवर्तन करने जा रहे हैं, ताकि यहां पढ़ने वाले छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ सके। सरकारी स्कूलों में पहली कक्षा से अंग्रेजी शुरू की जाएगी। विद्यार्थियों को स्मार्ट यूनिफार्म प्रदान की जाएगी तथा बेहतर प्रबंधन के लिए स्कूलों का कल्स्टर बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अध्यापकों की कमी को पूरा करने के लिए गेस्ट फेक्लटी लेक्चरों की भी भर्ती की जाएगी।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने पिछली सरकार में अत्याधिक कर्ज लिया और वर्तमान सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के पास 6600 करोड़ रुपए लोन की लिमिट है और राज्य सरकार ने अब तक 4100 करोड़ रुपए का लोन लिया है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग सिर्फ राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं लेकिन राज्य सरकार अपने लक्ष्य की ओर कदम बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में ग्रामीण अर्थव्यस्था को मजबूत किया जाएगा और राज्य सरकार की योजनाओं की रोशनी घर-घर तक पहुंचेगी।
ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोलन जिला में मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना के तहत 11 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए। जिला में इस योजना के कुल 205 लाभार्थी हैं। वहीं श्रीनिवास रामानुजन डिजिटल स्टूडेंट योजना के तहत जिला सोलन के 26 मेधावी विद्यार्थियों को टेबलेट प्रदान किए। सोलन जिला में कुल 641 मेधावी विद्यार्थियों को टेबलेट प्रदान किए जाएंगे।
इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल ने कहा कि इस वर्ष हमने बहुत बड़ी त्रासदी का सामना किया है और राज्य सरकार उनके दर्द को कम करने का हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार वंचित वर्ग के लिए लगातार काम कर रही है तथा शपथ ग्रहण करने के बाद मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू बालिका आश्रम टूटीकंडी गए और उनकी समस्याओं को जाना। उन्होंने कहा कि सरकार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रतिज्ञा पत्र में किए गए प्रत्येक वादे को पूरा करेगी।
जोगिंद्रा बैंक के चेयरमैन मुकेश शर्मा ने मुख्यमंत्री को एग्रीकल्चर कॉपरेटिव स्टेबलाइजेशन फंड के रूप में 2.51 करोड़ रुपये का चेक प्रदान किया। उन्होंने मुख्यमंत्री को 20 लाख रुपए का चेक आपदा  राहत कोष में भी भेंट किया। इसके अतिरिक्त अर्की ब्लॉक कांग्रेस ने 2.63 लाख रुपए, रोटरी क्लब सोलन के अध्यक्ष एमपी कंवर ने 2.51 लाख रुपए तथा एडवोकेट वैभव कुमार ने 1.51 लाख रुपए का चेक मुख्यमंत्री को आपदा राहत कोष के लिए भेंट किया। बघाट बैंक के अध्यक्ष अरुण शर्मा ने भी मुख्यमंत्री को आपदा राहत कोष के लिए बैंक की ओर से 2.01 लाख रुपये का चेक भेंट किया।
इसके उपरांत, मुख्यमंत्री ने जोगिंद्रा सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक के उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए प्लेटिनम कार्ड तथा यूपीआई पेमेंट सिस्टम का शुभारंभ भी किया। बैंक ने यूपीआई के माध्यम से एक लाख रुपए की धनराशि आपदा राहत कोष में हस्तांतरित की।
इस अवसर पर मुख्य संसदीय सचिव राम कुमार चौधरी तथा संजय अवस्थी, विधायक विनोद सुल्तानपुरी और के.एल ठाकुर, बघाट बैंक के चेयरमैन अरुण शर्मा, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष शिव कुमार, महिला कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जैनब चंदेल, कांग्रेस नेता हरदीप सिंह बावा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव सुरेंद्र सेठी, उपायुक्त मनमोहन शर्मा, पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह, विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधियों सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
.0.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button