शख्शियतधार्मिक

Doner:*महान लेखक होने के साथ-साथ महा दानी भी हैं इंजीनियर सुदर्शन भाटिया जी*

 

1 Tct

Doner:*महान लेखक होने के साथ-साथ महा दानी भी हैं इंजीनियर सुदर्शन भाटिया जी*

Tct chief editor

सत्य साई स्वामी, सत्यक्षेम साई भ्रान्ता थुरल के नज़दीक है। उनका जन्मदिन23 नवम्बर 2023 को मनाने के लिए अपने दोहते देवांशु सूद के घर पर नवजात कन्या के जन्म की खुशी मनाने के लिए तथा अपने स्वर्गीय पत्नी जगदीश कौर की स्मृति को तरोताजा रखने के लिए सेवानिवृत्त अधिशासी अभियंता तथा साहित्यकार सुदर्शन भाटिया जी ने 50 कंबल शनि सेवा सदन के प्रमुख परर्मेंद्र भाटिया को लोगों को बांटने के लिए दिए हैं ताकि जरूरतमंद लोगों की कुछ सहायता की जा सके।
इसके अतिरिक्त पालमपुर होल्टा बढ़ियारखर कर साईं भ्रांता आदि जगह पर कम्बल को बांटने का कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने अपनी स्वर्गीय पत्नी की याद में अभी हाल ही में पालमपुर तथा इसके आसपास के क्षेत्र में 18 बेंच लोगों की सुविधा के लिए लगवाए हैं।
इंजीनियर सुदर्शन भाटिया ने बताया कि उनकी पत्नी ने बीमार होने के बाद सेराजेम से 2,35,000 की एक मशीन खरीदी थी जो उनके घर पर पड़ी हुई थी उनके स्वर्गवास होने के बाद यह मशीन देहरा के एक जरूरतमंद गरीब परिवार को दी गई है ताकि वह शीघ्र रोग मुक्त हो सके।
आपको बता दें कि सत्य साईं बाबा का सत्यक्षेम मंदिर थुरल 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है तथा सुदर्शन भाटिया जी उसे मंदिर के ट्रस्टी भी है ।
सुदर्शन भाटिया शनि सेवा सदन में आकर सेवा करते रहते थे अभी हाल ही में उन्होंने शनि सेवा सदन को एक पूरी चेक बुक साइन करके दी है और सदन को यह आदेश किया है कि हर महीने एक चेक निकाल कर गरीब लोगों की सहायता में उसका प्रयोग किया जाए ,लोगों की मदद की जाये।
ऐसे दानी सज्जनों पर शनि सेवा सदन का आशीर्वाद हमेशा बना रहे ,सुदर्शन भाटिया जी को स्वस्थ दीर्घायु प्रदान करें ऐसी हम सभी शनि सेवा सदन के सेवकों की कामना है । आपको बता दें हैं कि अभी हाल ही में भाटिया जी ने एक पूरी चेक बुक दस्तक करके शनि सेवा सदन के प्रमुख परमेन्द्र भाटिया जी को भेंट की और कहा कि इसमें से हर महीने एक चेक निकाल कर सदन की सेवा में लगाया जाए।
💐जय श्री कृष्णा 💐
💐जय शनि देव💐

परमेंद्र भाटिया शनि सेवा सदन प्रमुख

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button