* Assembly Election 2023:**तीन राज्यों की हार के लिए कर्मचारियों को कसूरवार ठहराना गलत*
तीन राज्यों की हार के लिए कर्मचारियों को कसूरवार ठहराना गलत
कांगड़ा 4/12/2023 नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ के कांगड़ा जिला प्रधान राजिंदर मन्हास ने मीडिया में चल रही ख़बरों में जिसमें यह कहा जा रहा की पेंशन लेने के बाबजूद कर्मचारियों ने कांग्रेस को वोट नहीं दिया उसका विरोध दर्ज करते हुए प्रेस को जारी एक वयान में कहा की राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने पेंशन बहाली करके कर्मचारियों के दिल जीते थे तो ऐसे में कर्मचारियों को इस हार के लिए दोष देना बिलकुल गलत है क्यूंकि राजस्थान के कुल वोटर 5 करोड़ हैं और कर्मचारियों की संख्या महज 9 लाख है वेंही छत्तीसगढ़ में कुल वोटर 40 लाख है जबकि कुल कर्मचारी डेढ़ लाख के करीब हैं ऐसे में कर्मचारी ही हार के लिए दोषी नहीं हो सकते जिला प्रधान ने अपने दावे की पुष्टी करने हेतु राजस्थान के पहले 38 विधानसभा क्षेत्रों के पोस्टल वोट के परिणाम के आंकड़े शेयर करते हुए कहा की राजस्थान के पहले 38 विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस को कुल 12 सीट मिली परन्तु 38 में से 30 सीटों पर पोस्टल वोट लीड कांग्रेस पार्टी को मिली है और यह लीड कांग्रेस की नहीं अपितु ओपीएस की है तो ऐसे में कर्मचारी कैसे दोषी हो सकते हैं उन्होंने कहा की ऐसे ही हर कोई इन सभी राज्यों के पोस्टल वोट के नतीजे चेक कर सकता है जो पेंशन देने बाली पार्टी के पक्ष में हैं उन्होंने कहा की तेलंगाना में अब कांग्रेस की सरकार बनते बहां के कर्मचारियों में भी पेंशन की आस जगी है जिला प्रधान ने कहा की 2024 के लोकसभा चुनाव में भी कर्मचारी उसी पार्टी को वोट करेंगे जो पेंशन बहाली की बात करेगी.
Information by ops group. +91 94182 37873
On 4.12 23 at 4.02 pm rajinder minhas