धार्मिक

Maa vaishno *मां वैष्णो देवी मंदिर खिलडू पालमपुर में होती है सभी की मनोकामनाएं पूर्ण*

 

1 Tct

मां वैष्णो देवी मंदिर  खिलडू पालमपुर  में होती है सभी की मनोकामनाएं पूर्ण

Tct chief editor

पालमपुर के साथ लगते क्षेत्र खिलडू में एक शक्तिपीठ मां वैष्णो देवी मंदिर है जहां पर लोगों की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। इस मंदिर में लोग दूर-दूर से आकर मन्नतें मांगते हैं अपनी दुख तकलीफों का निवारण करवाते हैं। यह मंदिर काफी पुराना है तथा इस मंदिर मंदिर की पुजारिन श्रीमती —– शर्मा है ।
श्रीमती शर्मा की मां वैष्णो में इतनी आस्था है कि वह सप्ताह में तीन दिन इस मंदिर में सुबह से लेकर शाम तक बैठती हैं और केवल दोपहर के भोजन के लिए ही उठती है। मंदिर में पूजा अर्चना होती रहती है तथा लोग आकर अपने दुख तकलीफों को मां के सामने व्यक्त करते हैं और मंत्रो द्वारा यहां पर दुख तकलीफों के निवारण किया जाता है।
मंदिर की खास बात है यह है कि यहां पर किसी भी तरह के अंधविश्वास को बढ़ावा नहीं दिया जाता ।केवल मां एक विराट शक्ति है ,इस बात पर लोगों को यकीन करवाया जाता है कि मां के पास ऐसी शक्ति है कि अगर भगत अगर सच्चे मन से मां को अपना दुख सुनाएं और उससे दुख के निवारण के लिए प्रार्थना करें तो लोगों की दुख तकलीफ दूर हो जाती है ।
श्रीमती  सीमा अवस्थी ने बताया कि उन्हें स्वप्न में मां ने दर्शन दिए थे और यहां पर मंदिर स्थापित करने की का हुक्म सुनाया था उसके बाद यहां पर मंदिर बनाया गया तथा वह तब से निरंतर मां की सेवा में खुद को समर्पित किए हुए हैं ।श्रीमती सीमा अवस्थी  अपने पारिवारिक कर्तव्यों को निभाते हुए भी पूरी भक्ति से मन की सेवा कर रही है ।वह कहीं भी किसी भी समारोह  विवाह आदि में बहुत कम जाती हैं केवल मां की सेवा में तल्लीन रहती हैं ।

इसके अतिरिक्त उन्हें मां की शक्ति पर पूरा भरोसा है और मां के आशीर्वाद से बहुत से लोग यहां से ठीक होकर जाते हैं केवल पालमपुर या उसके आसपास के क्षेत्र के लोग ही नहीं बल्कि पंजाब हरियाणा दिल्ली तमिलनाडु वेस्ट बंगाल और यहां तक की कुछ विदेश के लोग भी यहां पर आकर अपनी मनोकामनाएं पूर्ण होती हुई देखते हैं और वह बार-बार मां के चरणों में शीश निवाने के लिए आते हैं।

श्रीमती  सीमा अवस्थी  ने बताया कि वह केवल मां के चरणों पर विश्वास करती हैं और उनकी कृपा से ही लोग यहां पर आते हैं यह माँ की शक्ति ही है कि मंदिर आने के बाद उनके दुख तकलीफ दूर होते हैं और वह मां का शुक्रिया अदा करने बार-बार आते हैं।

जय वैष्णो मां

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button