Himachalताजा खबरेंदेश

Evm : *Tricity times morning news bulletin 05 December 2023*

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 05 December 2023

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार आज 05 दिसम्बर, 2023

मंगलवार मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि है |मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष अष्टमी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, कार्तिक |आज है कालाष्टमी तथा कालभैरव जयंती

संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) शिमला से इस समय का बड़ा समाचार

शिमला में सुन्नी के पास खाई में गिरी पिकअप,
हादसे में 6 मजदूरों की मौत, कुलगाम के रहने वाले थे सभी मजदूर!

2) दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में कल बड़ी बैठक

कल शाम 5:00 बजे भाजपा मुख्यालय में होगी महासचिवों की बैठक, चारों राज्यों के विधानसभा चुनावों के परिणामों और आगे की रणनीति पर होगी चर्चा.

3) इस वक्त की महत्वपूर्ण और रोचक खबर

भाजपा से गए विधायकों के पास फोन कॉल्स,
कहा गया कि आप क्षेत्र में जनता के बीच रहें फिलहाल,
विधायक दल की या किसी भी बैठक की दी जाएगी जानकारी,
आपको जयपुर मुख्यालय बुलाए जाने का आएगा फिर से संदेश !

4) राजस्थान:कांग्रेस विधायक दल की कल होगी बैठक, सुबह 11 बजे PCC में होगी विधायक दल की बैठक !

5) कांग्रेस पार्लियामेंट्री स्ट्रैटर्जी की बैठक

सोनिया गांधी के आवास पर हो रही बैठक
विधानसभा चुनाव में हुई हार पर हो रहा मंथन !

6) मणिपुर में उग्रवादियों के 2 गुटों के बीच अंधाधुंध फायरिंग

तेंगनौपाल में उग्रवादियों के 2 गुटों के बीच हुई फायरिंग,
उग्रवादियों के 2 गुटों में फायरिंग में 13 लोगों की मौत

7) मध्य प्रदेश : ‘तेरी जीत से ज्यादा चर्चे मेरी हार के हैं…’, चुनाव हारने के बाद शायराना अंदाज में दिखे नरोत्तम मिश्रा

8) ‘चोर-बदमाश राजस्थान छोड़ें, बंगाल-कर्नाटक का बनवा लें राशन कार्ड’, राजस्थानी राजनेता बालकनाथ के वीडियो वायरल

9) विपक्ष की बैठक में शामिल नहीं होंगे अखिलेश! तीन राज्यों में हार से ‘INDIA’ गठबंधन को झटका

10) साइक्लोन का असर, चेन्नई में कई ट्रेनें रद्द, खचाखच भरे रेलवे स्टेशन

11) पाकिस्तान में छिप कर बैठे खालिस्तानी आतंकी लखबीर सिंह रोडे की मौत

12) ‘चिप वाली किसी भी मशीन को हैक किया जा सकता,’ दिग्विजय सिंह ने EVM पर उठाए सवाल

13) यमन की राजधानी सना में धमाके, इजरायल पर हमले का आरोप

14)
साइक्लोन मिचौंग आज आंध्र प्रदेश के बापटला तट से टकराएगा

15) कर्नाटक के विजयपुरा में एक गोदाम में हादसा, अनाज की बोरियां ढहने से 10 से ज्यादा मजदूर फंसे

16) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से आज मुलाकात कर इस्तीफा सौंप सकते हैं कमलनाथ

17) मिचौंग साइक्लोन से चेन्नई में भारी बारिश से 5 की मौत, कई फ्लाइट कैंसिल

पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद कुछ विपक्षी नेताओं द्वारा ईवीएम पर सवाल उठाए जाने को लेकर भाजपा नेताओं ने उनका उपहास उड़ाते हुए कहा कि वे (विपक्षी नेता) अपनी कमियों को छिपाने के लिये बहाने तलाश रहे हैं। हाल में हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में हिंदी पट्टी के तीन राज्यों – राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़- में भारतीय जनता पार्टी को मिली जीत के बाद कई विपक्षी नेताओं ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को लेकर सवाल उठाए थे, कुछ ने हालांकि कहा कि उन्हें ईवीएम पर भरोसा है।

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button