Indu Goswami:*दिल्ली में माननीय सांसद से कांगड़ा में सीजीएचएस डिस्पेंसरी खोलने की रखी मांग*


दिल्ली में माननीय सांसद से कांगड़ा में सीजीएचएस डिस्पेंसरी खोलने की रखी मांग।

आज दिनांक 06/12/2023 को केन्द्रीय कर्मचारी एवं पैरामिलिट्री कल्याण संगठन हिमाचल प्रदेश की कार्यकारिणी ने अध्यक्ष विनोद कुमार थापा , डी आई जी एक्स के नेतृत्व में माननीय राज्यसभा सांसद सूश्री इंदु गोस्वामी जी से ओर सांसद अनुराग ठाकुर जी से दिल्ली में मुलाकात की ओर कांगड़ा में लम्बे समय से लंबित सीजीएचएस डिस्पेंसरी खोलने के लिए मांग पत्र सौंपा। माननीयों ने आश्वासन दिया कि कांगड़ा में सीजीएचएस डिस्पेंसरी जल्द खोलने के लिए माननीय केंद्रीय हेल्थ मिनिस्टर मनसुख मनसुख मांडवीया जी के संज्ञान में लाई जाएगी और इस जरूरी मांग को पार्लियामेंट में भी रखा जाएगा। एक्स सहायक कमांडेंट राजेश थापा, पी जे प्रधान अन्य सदस्य मौजूद रहे ।यह जानकारी पैरामिलिट्री कल्याण संगठन हिमाचल प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता मनवीर चन्द कटोच ने दी।