HimachalMandi/ Palampur/ Dharamshala
Air force *चिराग शर्मा एयरफोर्स में बने फ्लाइंग ऑफिसर*


चिराग शर्मा एयरफोर्स में बने फ्लाइंग ऑफिसर.

सुलह विधानसभा के गांव गढ़ बसदी के चिराग शर्मा ने एयरफोर्स में फ्लाइंग ऑफिसर
बनकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
चिराग ने अपनी स्कूली शिक्षा डीएबी आलमपुर,इंजीनियरिंग डीएबी विश्वविद्यालय जालंधर से की है व स्नातकोत्तर फारेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट देहरादून से की है।चिराग की 6 माह की ट्रेनिंग एयरफोर्स अकादमी हैदराबाद में हुई और एक साल की ट्रेनिंग बैंगलोर में हुई।
चिराग के पिता चंदरभान शर्मा 33 साल भारतीय सेना में सेवाएं देकर सेवानिवृत्त हुए हैं, जबकि माता रीता शर्मा गृहिणी हैं।
चिराग अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता पिता और अध्यापकों को देते है।
माता पिता के साथ चिराग
Your site never falters to expose me to entirely singular outlooks in the most relatable way.
You’ve got a rare gift!