एंटरटेनमेंट
Bolly wood: *मुम्बई इंडिपेंडेंट्स फ़िल्म फेस्टिवल का पुरस्कार कार्यक्रम मालाड मुम्बई में हुआ सम्पन*


Bolly wood: *मुम्बई इंडिपेंडेंट्स फ़िल्म फेस्टिवल का पुरस्कार कार्यक्रम मालाड मुम्बई में हुआ सम्पन*

पिछले हफ्ते मुम्बई इंडिपेंडेंट्स फ़िल्म फेस्टिवल का पुरस्कार कार्यक्रम मालाड मुम्बई में सम्पन हुआ जिसके चेयरमैन हारिल शुक्ला और फेस्टिवल डायरेक्टर मिस आरिमा शर्मा।जिसमें ज्यूरी मेंबर विनोद वत्स,ओमकर शेटी,सुप्रिया शुक्ला, अमित जोशी,अंजुम,मुग्धा चापेकर हेमंत मोहार के अलावा नभ कुमार राजू जैसे दिग्गज़ों ने कार्यक्रम की शोभा बड़ाई। और जिन जिन नए फ़िल्म मेकर्स की फिल्मों को पुरस्कार से नवाजा गया उन्हें ज्यूरी मेंबर्स के हाथों पुरस्कृत किया गया इस प्रोग्राम को आज तक जैसे चैनल ने भी दिखाया।