*Tricity times morning news bulletin 15 December 2023*
Tricity times morning news bulletin
15 December 2023
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 15 दिसम्बर, 2023 शुक्रवार मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि है |मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष तृतीया, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, मार्गशीर्ष
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tct प्रादेशिक
1) अयोध्या में राम जन्मभूमि मन्दिर की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे हिमाचल सरकार के मंत्री विक्रमादित्य सिंह
2)चंबा : अगर रोगी कोरोना संक्रमित है तो छात्रा द्वारा बनाया गया मास्क करेगा बीप और साथ ही स्वच्छ हवा भी देगा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिकरू की छात्रा स्नेहा ने ‘द डिजीटल मास्क कंसेप्ट’ का एक मॉडल तैयार किया है। मॉडल को जिला स्तरीय इंस्पायर मानक प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान मिला है और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए भी चुना गया है। इस मॉडल के निर्माण पर करीब तीन हजार रुपये का खर्चा आया है। स्नेहा ने साबित कर दिया है कि
सरकारी विद्यालयों में भी मेधाओं की कमी नहीं है
3) कांगड़ा : जोनल अस्पताल के बाहर असुरक्षित वृक्षों को काटा गया !
4) हड़ताल के कारण कांगड़ा जिला में तीसरे दिन भी डाक सेवाएं रहीं ठप्प
5) कांगड़ा : धर्मशाला में 18 दिसंबर को सरकार के विरुद्ध गरजेगी प्रदेश भाजपा
Tct राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय
गुड न्यूज : बाजार ने भरी ऊंची उड़ान: सोना, सेंसेक्स, निफ्टी, चांदी, रुपया सब चढ़े
*1* संसद की कार्यवाही में बाधा डालने के आरोप में 15 सांसद पूरे सत्र से निलंबित, लोकसभा और राज्यसभा में भारी हंगामा
*2* संसद भवन की सुरक्षा चूक मामले में बड़ी कार्रवाई, लोकसभा के 8 कर्मी निलंबित
*3* सुरक्षा चूक मामले में संसद में हंगामा, डेरेक ओ’ब्रायन पूरे सत्र के लिए राज्यसभा से सस्पेंड; सभापति के पास जाकर नारेबाजी कर रहे थे
*4* श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवादित परिसर का सर्वे होगा, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने हिंदू पक्ष की याचिका स्वीकार की, 13.37 एकड़ जमीन पर है विवाद
*5* कैसा था राजस्थान सीएम भजनलाल का बचपन, दोस्त ने बताया- गिल्ली डंडा खेलने के लिए झूठे दर्द का बहाना बनाते, मेरा खाना लेकर भाग जाते थे
*6* राजस्थान CM भजनलाल की 2 खासियत, जिसने नंबर वन बनाया, पार्टी के काम से कई दिन घर तक नहीं जाते थे, इसी से शाह-मोदी की निगाहों में आए
*7* पुरानी पेंशन योजना पर बजट सत्र से पहले लिया जाएगा फैसला’, महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री का बयान
*8* दलाल स्ट्रीट में बुल्स का जोर, सेंसेक्स 929 अंक चढ़ा, निफ्टी 21200 के करीब पहुंचा
*9* थोक मुद्रास्फीति नवंबर महीने में आठ महीने के उच्चतम स्तर पर, 0.26% पर पहुंचा आंकड़ा
*10* बॉक्स ऑफिस पर नहीं थम रही है ‘एनिमल’ की कमाई की रफ्तार, 13 दिन में 800 करोड़ के करीब पहुंची रणबीर कपूर की फिल्म, रिकार्ड तोड़ कमाई की आई सुनामी
11) कांग्रेस के पांच लोकसभा सांसदों- टीएन प्रतापन, हिबी ईडन, एस. जोथिमणि, राम्या हरिदास और डीन कुरियाकोस को “अपमानजनक व्यवहार” के लिए शीतकालीन सत्र के शेष भाग के लिए लोकसभा से निलंबित कर दिया गया।
12) दिल्ली समाचार:
सुप्रीम कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में AAP नेता सत्येन्द्र जैन की अंतरिम जमानत 8 जनवरी, 2024 तक बढ़ा दी है।
13) Jaipur : नवनिर्वाचित डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने की भेंट, भाजपा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां से की मुलाकात, पूनियां के निर्माण नगर निवास पर जाकर की शिष्टाचार भेंट
14) दिल्ली : संसद की सुरक्षा में चूक मामला.
दिल्ली स्थित पटियाला कोर्ट ने 4 आरोपियों को भेजा 7 दिन के रिमांड पर, एडिशनल सेशन जज हरदीप कौर के समक्ष पेश किए गए आरोपी, आरोपियों के खिलाफ UAPA के तहत दर्ज हुआ है मामला!