Mandi /Chamba /KangraHimachalताजा खबरें

CRPF :*सीआरपीएफ के जवान घनश्याम सिंह का उनके पैतृक गांव भौरा जिला कांगड़ा में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया*

 

1 Tct

सीआरपीएफ के जवान का सेना सम्मान के साथ अंतिम संस्कार।

Tct chief editor

आज दिनांक 21 दिसंबर 2023 को सीआरपीएफ के जवान घनश्याम सिंह का उनके पैतृक गांव भौरा जिला कांगड़ा में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। अभी कुछ दिन पहले ही स्व घनश्याम सिंह छुट्टी घर आएं थे उस समय उन्हें पेट में दर्द की शिकायत हुई थी, छुट्टी काट बापिस अपने ग्रुप सेन्टर सिलचर पहुंचे वहां से उन्हें सरकारी गोहाटी में दाखिल किया गया उन्होंने उन्हें कैंसर गंभीर बिमारी से ग्रस्त बताया गया उसी समय सीआरपीएफ के अधिकारियों ने उन्हें विमान से टाटा मेमोरियल कैंसर हॉस्पिटल मुंबई में भेजा गया , लेकिन 20 दिसंबर को उनका निधन हो गया। इन्होंने 1993 में सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे। सीआरपीएफ अधिकारियों ने उसी दिन पार्थिव शरीर परिवार जनों सहित विमान से ग्रुप सेन्टर चण्डीगढ़ भेजा गया। चण्डीगढ़ से सीआरपीएफ की 51 बटालियन गार्ड की टुकड़ी के साथ पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव भेजा गया। उनकी पत्नी राधा देवी, लड़की स्वाती , छोटे भाई कल्याण सिंह भी जो उनकी नियमित देखरेख कर रहे थे साथ है आएं।
उनके पुत्र शुभम खारवाल ने उनको मुखाग्नि दी । सहायक कमांडेंट गुरदीप सिंह ने डायरेक्टर जनरल की तरफ से पुष्पांजलि चक्र अर्पित किया इन्स्पेक्टर नरेश कुमार सांगवान के सीआरपीएफ ,के नेतृत्व में आई सीआरपीएफ की गार्ड टुकड़ी ने हवा में गोलियां दाग कर गोली दागो कर अंतिम सलामी दी ओर राष्ट्रीय ध्वज उनके बडे भाई सेना से सेवानिवृत्त नायब सुबेदार कमेर सिह को राष्ट्रीय ध्वज दिया गया ओर कहा कि सीआरपीएफ हमेशा उनके परिवार के साथ है ।
एक्स पैरामिलिट्री कल्याण संगठन हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष वी के शर्मा तरफ मुख्य प्रवक्ता मनवीर चन्द कटोच ओर पालमपुर संगठन से सी खरवाल ने पैरामिलिट्री सदस्यों की तरफ से ओर रविंद्र जमवाल ने स्थानीय विधायक विपिन सिंह परमार की तरफ से दिवंगत आत्मा के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग गणमान्य लोग, सेना ओर पैरामिलिट्री सेवानिवृत्त सदस्यों ने अंतिम विदाई में शामिल रहे ओर नमन आंखों से श्रद्धांजलि दी। सी आर पी एक्स सहायक कमांडेंट मनकोटिया, एक्स सहायक कमांडेंट डी आर शर्मा ग्राम पंचायत प्रधान बिनोद राणा सेना ओर पैरामिलिट्री के सेवानिवृत्त सदस्यों ने अंतिम विदाई में हाजिर रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button