*परमभट्ट को एनजीओ पालमपुर की कमान पालमपुर*



परमभट्ट को एनजीओ पालमपुर की कमान
पालमपुर :-19/07/2023 अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के चुनाव लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह पालमपुर में जिला कांगड़ा के संयोजक राजिंदर मन्हास, और प्रभारी राजीव समकरिया की देखरेख में सम्पन्न हुए जिसमें सर्वसम्मति से परम्भट्ट को प्रधान ,महासचिब ताज मोहम्मद ,कोषाध्यक्ष शशि कुमार , वरिष्ठ उपाध्यक्ष चंचल कटोच तथा उपाध्यक्ष सन्नी कुमार , संजय कुमार, मनु नाग, दलीप कुमार को चुना गया इस अबसर पर जिला कांगड़ा संयोजक राजिंदर मन्हास ने कहा कि कर्मचारियों में प्रदीप ठाकुर को अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष बनाने का बड़ा उत्साह है क्योंकि उन्हें लग रहा है कि कई सालों की कर्मचारियों की लंबित मांगो का हल प्रदीप ठाकुर सरकार से करवा सकते हैं यही कारण है हर विभाग से कमर्चारी चुनावो में उपस्थित हो रहे हैं इस अबसर पर नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ के खंड प्रधान भवारना कुलदीप चंद ,राज्य उपाध्यक्ष अजय राणा, विजय कुमार के साथ लगभग 150 कर्मचारी चुनाव में उपस्थित रहे