Palampur :*पर्यटन उद्यमी राजीव जम्वाल ने हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु की घोषणा का किया स्वागत*
पर्यटन उद्यमी राजीव जम्वाल ने हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु की घोषणा का किया स्वागत
कल हिमाचल के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सरकार की तरफ से यह घोषणा की,कि हिमाचल मे पर्यटकों को घूमने फिरने खाने-पीने की कोई सीमा नहीं होगी.उनके घूमने फिरने और होटल वापस जाने के लिए अब कोई समय सीमा तय नहीं है बल्कि यदि कोई पर्यटक किसी वजह से भटक जाता है या लेट हो जाता है तो पुलिस उसे उसके गंतव्य स्थान या होटल में पहुंचने में मदद करेगी. हिमाचल के सभी होटल और ढाबे 24×7 खुले रह सकते हैं.
पालमपुर के प्रसिद्ध पर्यटन उद्यमी राजीव जामवाल ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि हिमाचल में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह ने व्यवस्था परिवर्तन की दिशा में एक बड़ा फैसला लिया है। जिसके तहत सरकार ने प्रदेश में होटल, रेस्तरां, ढाबों और अन्य वाणिज्यिक संस्थानों को बंद करने की निर्धारित समयावधि में छूट प्रदान की है। जिससे पर्यटन व्यवसाय को बहुत गति मिलेगी उन्होंने कहा कि यदि एक होटल में 10 कर्मचारी काम करते हैं और अगर होटल और ढाबे 24 घंटे खुले रहेंगे तो वहां पर 10 कि जगह 20 कर्मचारियों की आवश्यकता होगी. जिससे प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे साथ ही स्थानीय मार्केट में भी दुकानदारों की आमदनी बढ़ेगी.
हिमाचल में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं और अगर सरकार इसी तरह से पर्यटन के हित में फैसला लेती रही तो पर्यटन उद्योग प्रदेश के लिए सबसे बड़ा राजस्व जुटाने वाला सौर्स बन सकता है. उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री ने यह व्यवस्था परिवर्तन लघु केवल 5 जनवरी तक की है जिसे अनिश्चितकाल के लिए बढ़ाया जाना चाहिए, क्योंकि लोग घूमने के उद्देश्य से किसी पर्यटक स्थल पर जाते हैं और वह किसी भी तरह की बंदिशों में बंध कर छुट्टियों का आनंद नहीं ले सकते. उन्होंने कहा कि कुछ लोग इस फैसले का विरोध कर रहे हैं या प्रश्न चिन्ह लगा रहे हैं परंतु उन्हें यह समझना चाहिए कि आज का पर्यटक बहुत समझदार हो चुका है तथा वह किसी भी तरह के लड़ाई झगड़ा या फसाद में नहीं फंसना चाहता और अपने परिवार के साथ सुकून पूर्वक और आनंद के साथ शांतिपूर्ण ढंग से छुट्टियां बिताना चाहते हैं, इसलिए सभी को इस फैसले का स्वागत करना चाहिए