डॉ शिव कुमार की स्मृति में क्रिकेट और बॉलीबाल प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ
Bksood chief Editor
डॉ शिव कुमार की स्मृति में क्रिकेट और बॉलीबाल प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ
पालमपुर
प्रसिद्ध समाजसेवी एवं पूर्व विधायक डॉ शिवकुमार जी की स्मृति में देव-सूर्य हिमालया ऑर्गेनिक एफपीओ के सौजन्य से क्रिकेट व वॉलीबॉल की प्रतियोगिता का शुभारम्भ पालमपुर विधानसभा के पालमपुर और गोपालपुर में आरम्भ हुआ। पालमपुर के प्रगति मैदान में क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ पूर्व विधायक डॉ शिव कुमार के सुपुत्र राघव शर्मा ने किया जबकि गोपालपुर में भाजपा नेता एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य घनश्याम शर्मा ने किया। उन्होंने इस दौरान प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों के खिलाडियों से मुलाकात की और उन्हें खेल भावना के साथ खेल खेलने का आह्वान किया। राघव शर्मा ने अपने परिवार की ओर से इस प्रतियोगिता की विजेता टीम को ग्यारह हजार रूपये और उप-विजेता टीम को 5100 रूपये देने की भी घोषणा की।
इस प्रतियोगिता में पालमपुर क्षेत्र के अंतर्गत 100 पंजीकृत क्लबों के खिलाड़ी विशेष रूप से भाग ले रहे हैं। इस प्रतियोगिता में विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 31000 रूपये इनाम राशि भी दी जाएगी जबकि उप-विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ
21000 रूपये इनाम राशि दी जाएगी।
इस दौरान पालमपुर भाजपा जिला के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र ठाकुर, पालमपुर जोन प्रभारी राजेंद्र सिन्हा, रोटरी पालमपुर सचिव सुरेंद्र मोहन, भाजपा नेता कमल भट्ट, ललित शर्मा,राकेश कुलेठी,चंदन शर्मा, जयकिशन, गोपेश भृगु, मनोज रत्न, हरीश वालिया, अनूप शर्मा, राकेश भट्ट, पूनम शर्मा, लक्ष्मी मेहता, मीनू सहित अन्य खिलाडी उपस्थित रहे।