Mandi/ Palampur/ Dharamshalaजनआवाजजनमंच

*Palampur :कब बनेगी यह पार्किंग*

 

1 Tct

*Palampur :कब बनेगी यह पार्किंग*

Tct chief editor

पालमपुर के लोग ट्रेफिक कंजेशन तथा गाड़ियों की भरमार से परेशान है. पालमपुर में चाय बागान ग्रीन एरिया में है तथा वहां पर किसी भी तरह के निर्माण गतिविधि नहीं हो सकती जो पालमपुर के लिए वरदान है ,परंतु लोगों की जरूरत के अनुसार यहां पर पार्किंग की बहुत कमी है. हर रोज 5- 10 गाड़ियां नई आती होंगी और लोग अपनी गाड़ियों को सड़क के किनारे खड़ी करने को मजबूर है,परेशान है.

ट्रैफिक जाम में कई बार लोगों को घंटे तक फंसे रहना पड़ जाता है इसलिए पार्किंग ही एकमात्र ऐसा सहारा है जिससे लोग रोड के किनारे गाड़ियां खड़ी ना करें और पार्किंग में ही गाड़ियां ख़डी करें.
पार्किंग बनाने के लिए पुरानी सब्जी मंडी के पास बहुत बड़ा पार्किंग स्लॉट बनाने की कोशिश की गई थी ना जाने लेकिन कारणों से अधर में रह गया.
दूसरी ओर अतुल्य रेस्टोरेंट के सामने भी काफी बड़ी पार्किंग बन रही थी परंतु पिछली कई वर्षों से एक स्लैब पड़ जाने के बाद इसका कार्य रुका हुआ है. यहां तक की ठेकेदार की शटरिंग और लोहे के प्लेट्स मिक्सर आदि भी जंग खाकर खराब हो चुकी है.

ना जाने संबंधित विभाग क्यों इतना लापरवाह है कि इस पार्किंग को नहीं बनवा पा रहा है.विभाग को चाहिए कि अगर इस विषय पर कोई विवाद हो तो उसे शीघ्र सुलझाये. क्योंकि कोई भी ठेकेदार इतने वर्षों तक नुकसान सहन नहीं कर सकता और वह अपने मेटेरियल को वहां पर सड़ता हुआ नहीं देख सकता.
यह विभागीय लेट लतिफी ही हो सकती है कि यह कार्य पूरा नहीं हो रहा है परंतु यह भी एक कटु सत्य है कि इस पालमपुर मे किसी की कोई जवाबदेही नहीं होती सब लोग अपनी मर्जी के मालिक हैं.

विभाग और प्रशासन को चाहिए कि वह इस पार्किंग को शीघ्र अति शिखर कंप्लीट करवाये ताकि लोगों को सुविधा मिल सके और ट्रैफिक की समस्या से कुछ हद तक निजात मिल सके. वैसे जो पार्किंग पुरानी सब्जी मंडी के पास बनने वाली है उस पर भी शासन प्रशासन बिल्कुल लापरवाही वाली चुप्पी साधी हुई है. शायद यह इलेक्शन के समय ही बन पाएगी और यह भी इलेक्शन का एक मुद्दा होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button