*Tricity times morning news bulletin 07 January 2023*


Tricity times morning news bulletin 07 January 2023
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 07 जनवरी, 2024 रविवार पौष माह के कृष्ण पक्ष एकादशी तिथि है |पौष कृष्ण पक्ष एकादशी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, मार्गशीर्ष |आज है सफला एकादशी
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tct प्रादेशिक
1) कुल्लू न्यूज : फोरलेन के निर्माणाधीन पुल के खड़े सरियों पर जा गिरी पर्यटकों की अनियंत्रित कार, दो लोगों की दर्दनाक मौत और एक की हालत बेहद गंभीर ! घूमने के लिए जा रहे थे मनाली
आसपास मौजूद स्थानीय निवासियों तथा लेबर ने बमुश्किल बाहर निकाला और एम्बुलेंस बुलवा कर अस्पताल भिजवाया !
गाड़ी का नम्बर RJ14UK1052
हादसे की जगह का नाम ‘सात मील’ !
2) नौणी से भराड़ीघाट फोरलेन निर्माण कार्य ! नौणी से नम्होल मलोखर तक कि फोरलेन की जद में आ रहे 252 मकान अधिग्रहण हेतु किए गए चिन्हित !
3) : लाहौल स्पीती में कैमरे में कैद हुआ दुर्लभ हिम तेंदुआ यानि Snow Leopard… विभाग ने सरकार को एक बार दोबारा भेजा गणना का अनुरोध
4) चिटा नशा बेचने वालों पर हिमाचल प्रदेश सरकार हुई सख्त ….
नशा कारोबारी को तीन माह तक रखा जाएगा नजरबंद, सुधार नहीं होने पर जब्त होंगी संपत्तियां
5) प्रदेश काँग्रेस लोकसभा चुनाव की तैयारी तेज, 8 जनवरी से गांव-गांव जाएगी सुक्खू सरकार
6) हिमाचल प्रदेश के 11,874 विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति पर उच्च शिक्षा निदेशालय द्वारा लगाई गई रोक
7) हिमाचल प्रदेश में औषधीय, औद्योगिक तथा वैज्ञानिक उपयोग में किया जाएगा प्रदेश के पौधे भांग का इस्तेमाल, सरकार द्वारा प्रस्ताव तैयार !
8) उपराष्ट्रपति ने कहा है कि रॉकेट की स्पीड से बढ़ रहा है भारत , बहुत जल्द जर्मनी-जापान को पीछे छोड़ देगा
Tricity times national news
1) ISRO की बड़ी कामयाबी, पांच महीने बाद सूरज के L1 प्वाइंट पर पहुंचा Aditya यान
2) सूर्य को भारत के आदित्य का ‘हेलो’, अंतरिक्ष में ISRO ने रचा इतिहास, L-1 पॉइंट पर इंडिया का सोलर मिशन
3) जनरल कोच में अचनाक उठने लगा धुआं, पुलिस ने रोकी ट्रेन तो पता चला; कंडे जला आग ताप रहे थे 2 लोग
4) शादी की सालगिरह के दिन गैंगस्टर शरद मोहोल की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या
5) हम बाबरी मस्जिद को नहीं भूलेंगे…’ राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर बोले ओवैसी
6) देसी स्विच बोर्ड से बनाया गाड़ी का स्टार्ट स्टॉप पुश बटन, बंदे का जुगाड़ इंटरनेट पर वायरल हो गया
7) West Bengal ED Attack: पश्चिम बंगाल राशन घोटाले मामले में TMC नेता Shankar Aadhya गिरफ्तार
8) Delhi: स्वाति मालीवाल का इस्तीफा मंजूर
दिल्ली महिला आयोग के पद से दिया था इस्तीफा
9) कांग्रेस ने अलका लांबा को महिला शाखा का प्रमुख बनाया, वरुण चौधरी बने एनएसयूआई के प्रमुख
10) स्नाइपर, अर्धसैनिक बल के साथ NSG कमांडो… अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में ऐसी होगी सुरक्षा व्यवस्था
11) MP: बालिका गृह से 26 लड़कियां गायब, भोपाल में अवैध रूप से चल रहा था शेल्टर होम, शिवराज ने फौरन एक्शन की मांग की
12) ‘लक्षद्वीप जाकर फोटो खिंचवाते हैं, ये महापुरुष मणिपुर क्यों नहीं गए?’ खड़गे का PM मोदी पर जोरदार हमला
13) घर बैठे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आनंद ले सकेंगे भक्त, होगा LIVE प्रसारण
14) भारतीय मूल के मोनांक पटेल संभालेंगे टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में अमेरिकी टीम की कमान
15) विदेशी टूरिस्ट ने ताजमहल के टिकट काउंटर पर दे दिया सबको चकमा
16) SEBI ने गोविंदयापल्ली राम मोहन राव को एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नियुक्त किया।
17) अमेरिकन टॉवर कॉर्पोरेशन ने अपनी इंडिया यूनिट ATC India को बेचने की घोषणा की
18) ISRO ने फ्यूल सेल तकनीक का सफल परीक्षण किया है।