*Tricity times morning news bulletin 10 January 2024*


Tricity times morning news bulletin 10 January 2024
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 10 जनवरी, 2024 बुधवार पौष माह के कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि है |पौष कृष्ण पक्ष चतुर्दशी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, मार्गशीर्ष
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times प्रादेशिक समाचार
1) पालमपुर : विधायक तथा सी पी एस आशीष बुटेल ने 25 लाख रुपये की लागत से बने राजस्व सदन भवन का किया उदघाटन ! कहा पालमपुर विधानसभा क्षेत्र में 500 करोड़ रुपये से किए जाएंगे विकास कार्य ! इस अवसर कहा हम पंक्ति के अंत में खड़े व्यक्ति तक विकास को पहुंचाने के लिए काम करते हैं ! उन्होंने कहा कि मैं पार्टीबाजी तथा दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर काम करने में विश्वास रखता हूं और हमारे लिए याचक केवल एक याचक होता है ना कि किसी दल या गुट विशेष का व्यक्ति !
2) इंतजार की घड़ियां हुईं समाप्त देर से ही सही, शिमला में हुई सीजन की पहली बर्फबारी ! बर्फबारी के चलते सड़कों पर बीसियों पर्यटक वाहनों के फिसल जाने के समाचार !
3) विक्रमादित्य सिंह से खेल मंत्रालय का पदभार वापस लेकर यादविंदर गोमा को सौंपे जाने के समाचार के बाद प्रदेश की सियासत गरमाई ! दरअसल अपुष्ट समाचारों तथा राजनीतिक अफवाहों के अनुसार विक्रमादित्य सिंह के परिवार को भी 22 जनवरी 2024 तिथि पर अयोध्या आने का न्यौता केन्द्र सरकार द्वारा भेजा गया है और सम्भवतः वे वहां जाने भी वाले हैं शायद इसी चीज़ का खामियाजा उन्हें आलाकमान द्वारा मंत्रालय पोर्टफोलियो वापस लेने के रूप में भुगतना पड़ा है !
वहीं प्रदेश काँग्रेस के लोगों ने इसे एक सामान्य बदलाव बताया है !
Tricity times national news
*1* आस्था दिखाएं, गुस्सा नहीं’, कैबिनेट की बैठक में पीएम मोदी ने मंत्रियों को दिया सख्त संदेश, प्राण प्रतिष्ठा के दिन रहे सचेत
*2* वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट-2024, मोदी ने तिमोर-लेस्ते के प्रेसिडेंट से मुलाकात की; tricity times ग्लोबल ट्रेड शो का उद्घाटन करेंगे, UAE प्रेसिडेंट के साथ रोड शो होगा
*3* मालदीव से जारी विवाद के बीच सरकार का बड़ा फैसला, लक्षद्वीप में नया एयरपोर्ट बनाने की तैयारी
*4* कांग्रेस के न्याय यात्रा से लोगों का होगा मनोरंजन’, BJP बोली- राहुल गांधी को देश में गंभीरता से नहीं लिया जाता
*5* राजीव गांधी का रिकॉर्ड तोड़कर ही पूरा होगा UP में BJP का सपना, 40 साल से नहीं पहुंचा कोई आसपास
*6* बीजेपी ने अभी तक यह बात कही तो नहीं है लेकिन अप्रत्यक्ष तौर पर यह नजर आ रहा है कि पार्टी तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी के उस रिकॉर्ड को ब्रेक करना चाहती है
Tricity times जब साल 1984 के चुनाव में कांग्रेस को 404 लोकसभा सीटें मिली थीं
*7* CM शिंदे बोले- बालासाहेब होते तो मोदी की पीठ थपथपाते, राम मंदिर-आर्टिकल 370 हटाना उन्हीं का सपना था, PM की वजह से साकार हुआ
*8* उद्धव गुट ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और स्पीकर राहुल नार्वेकर की मुलाकात पर आपत्ति जताई है. हलफनामे में कहा गया है कि विधायकों की अयोग्यता पर फैसला देने से पहले स्पीकर का सीएम से मिलना गलत है.7 जनवरी को स्पीकर और सीएम की मुलाकात हुई थी. शिंदे समर्थक विधायकों की अयोग्यता पर कल (बुधवार, 10 जनवरी) स्पीकर का फैसला आना है.
*9* मालदीव विवाद पर PM मोदी के समर्थन में उतरे शरद पवार, ‘कोई भी दूसरे देश का नेता पीएम के खिलाफ बोलेगा तो हम स्वीकार नहीं करेंगे
*10* एनसीपी चीफ ने मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए ये तमाम बातें कहीं. इस दौरान उन्होंने एक चौंकाने वाला फैसला भी सुना दिया. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि वर्तमान में संसद सदस्य के तौर पर कार्यकाल खत्म होने के बाद वो भविष्य में कोई चुनाव नहीं लड़ेंगे
*11* ईडी ने पहली चार्जशीट दाखिल की, बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी और सांसद मीसा भारती का नाम
*12* 85 साल उम्र,झारखंड की बुजुर्ग सरस्वती देवी राम-मंदिर के लिए 31 साल से मौन, 22 जनवरी को व्रत तोड़ेंगी; केंद्रीय मंत्री बोले- हर गांव में प्राण प्रतिष्ठा लाइव दिखाएंगे
*13* 26 खिलाड़ियों को अर्जुन, 5 कोच को द्रोणाचार्य पुरस्कार, क्रिकेट में शमी, शूटिंग में ऐश्वर्य प्रताप अर्जुन अवॉर्डी; सात्विक और चिराग को खेल रत्न
*14* राजस्थान में मौसम ने पलटी मारी, कई जगहों पर बारिश, काफी जिलों में येलो अलर्ट
*15* बीते कल शाम 6 बजे तक दिन के ऊपरी स्तरों से फिसला बाजार; सेंसेक्स 30 अंक चढ़कर बंद, निफ्टी 21500 के पार

22 जनवरी का दिन हर किसी के लिए यादगार रहने वाला है. दुनियाभर के लिए ये दिन ऐतिहासिक रहेगा. 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में रामलला विराजमान हो रहे है. पूरे देश में इस दिन दिवाली की तरह मनाया जाएगा. दूर-दूर से लोग अयोध्या में दर्शन के लिए पहुंचने वाले है. वहीं झारखंड के धनबाद की रहने वाली सरस्वती अयोध्या में जाकर 22 जनवरी को मौनव्रत तोड़ेंगी
पहला शब्द बोलेंगी ‘राम-नाम’
दरअसल, धनबाद की सरस्वती अग्रवाल ने 30 साल पहले प्रण लिया था कि जब तक अयोध्या में राम मंदिर नहीं बनेगा तब तक वे मौन रहेंगी. इस वक्त सरस्वती देवी 85 साल की है. अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद अब 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन ‘राम-नाम’ बोलकर अपना प्रण पूरा करेंगी. Zee news सौजन्य