Uncategorized

*Tricity times morning news bulletin 11 January 2024*

 

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 11 January 2024

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 11 जनवरी, 2024 गुरुवार पौष माह के कृष्ण पक्ष अमावस्या तिथि है |पौष कृष्ण पक्ष अमावस्या, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, मार्गशीर्ष | आज है अमावस्या

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times प्रादेशिक समाचार

1) कुल्लू : राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण NHAI का इंजीनियर विजिलेंस द्वारा 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार, पीड़ित की शिकायत पर जाल बिछाकर की कार्रवाई
इंजीनियर का नाम दिवांशु है जो बिहार के छपरा जिला का स्थाई निवासी है ! राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा सड़क निर्माण के दौरान मकान के लिए रास्ता का प्रावधान करने के एवज में यह राशि उक्त अभियंता द्वारा मांगी जा रही थी !

2) नकली क्रिप्टोकरेंसी मामला : अपनी तीसरी चार्जशीट पेश करेगी एसआईटी, आरोपित पुलिस कर्मी किए जाएंगे बर्खास्त

3) कांगड़ा : बनखंडी में बाहरी राज्य के पर्यटक युवकों की खुलेआम गुंडागर्दी ! बनखंडी बाजार के व्यापारी युवक को मामूली कहासुनी के बाद पीछा करते हुए घेर कर चाकुओं से गोदा ! प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आरोपी युवक अपनी सफेद BMW गाड़ी HR51B0539 लेकर उक्त स्थानीय युवक की थार गाड़ी का पीछा करते हुए पीछे पीछे आ गए और उसे घेर लिया ! इतने में ही एक युवक ने चाकू से विकास डोगरा पर हमला कर दिया और उसके पेट में चाकू से दो बार गम्भीर वार कर दिए ! स्थानीय लोगों ने भाग कर समय रहते युवक को और ज्यादा घायल होने से बचाया और उसे टांडा मेडिकल कालेज पहुंचाया जहां उसकी हालत गम्भीर है ! लोगों ने मौके पर ही नौशहरा सड़क से तीन युवको को पकड़ लिया जब कि चाकू धारी युवक भाग निकला और झाड़ियों में जा छुपा, जिसे बाद में पकड़ा गया ! आसपास मौजूद लोगों ने मज़ाक उड़ाते हुए तंज किया कि अब सरकारी आदेशों के अनुसार पुलिस इन्हें होटल छोड़कर आएगी और सख्ती बिल्कुल नहीं करेगी !

4) हम आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति को करेंगे और अधिक मजबूत और प्रभावी : यादविंदर गोमा

आयुष मंत्रालय का पदभार मिलते ही यादविंदर गोमा तुरन्त सक्रिय हो गए हैं ! उन्होंने पंचरुखी में जनसमस्याओं की सुनवाई के दौरान tricity times को बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा भरोसे के साथ सौंपी गई जिम्मेदारी का मैं अपनी सम्पूर्ण क्षमताओं के साथ पालन करूंगा ! वर्तमान प्रदेश सरकार व्यवस्था परिवर्तन के ध्येय से कार्य कर रही है और हम पंक्ति के अंत में खड़े व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं !

5) ऊना : बदला जा सकता है chintpurni के मौजूदा रोप वे का स्थान

Tricity times national news

*1* 25 बरस में भारत को विकसित देश बनाने का पीएम मोदी का टारगेटः गुजरात ग्लोबल समिट में बोले- हम स्थिरता के अहम स्तंभ

*2* गुजरात की राजधानी गांधीनगर में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट का आयोजन हो रहा है. पीएम मोदी ने इसमें देश के जरिए हासिल की गई आर्थिक उपलब्धियों की जानकारी दी

*3* पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, जबकि 10 साल पहले भारत 11वें स्थान पर था. आज दुनिया की हर प्रमुख रेटिंग एजेंसी का अनुमान है कि भारत अगले कुछ वर्षों में दुनिया की टॉप 3 इकोनॉमी बन जाएगा

*4* महाराष्ट्र-शाम 4:30 बजे स्पीकर सुनाएंगे विधायकों की अयोग्यता पर फैसला; होगा लाइव प्रसारण

*5* भारत के इतिहास के सबसे सफल PM हैं नरेंद्र मोदी, पूरी दुनिया सुनती है उनकी बात: मुकेश अंबानी

*6* कांग्रेस ने प्राण प्रतिष्ठा का न्योता ठुकराया, सोनिया, खरगे प्राण प्रतिष्ठा में नहीं जायेगें, बीजेपी आर एस एस का इवेंट बताया

*7* भारत जोड़ो न्याय यात्रा: मणिपुर सरकार ने अनुमति देने से किया इनकार, कांग्रेस ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण,कांग्रेस बोली- इंफाल से ही करेंगे आगाज, वो डर रहे

*8* कारसेवकों पर गोली चलाने का सरकार का फैसला सही था, स्वामी प्रसाद मौर्य ने फिर दिया विवादित बयान

Tricity times

*9* मालदीव के पूर्व उपराष्ट्रपति बोले- भारत हमारा मददगार, मंत्रियों के बयानों पर हमारी सरकार माफी मांगे

*10* पाक में रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचा खून-खराबा, साल भर में 789 आतंकी हमले: बीती रात चार की मौत

*11* हिमाचल में साल की पहली बर्फबारी, माइनस 8 डिग्री तापमान, MP-राजस्थान में कोहरे के कारण विजिबिलिटी 50 मीटर रही; UP-महाराष्ट्र में बारिश का अलर्ट

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

कांग्रेस ने बुधवार को घोषणा की कि मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और अधीर रंजन चौधरी ने राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के निमंत्रण को ‘सम्मानपूर्वक अस्वीकार’ कर दिया है, और आरोप लगाया कि भाजपा और आरएसएस ने इसे ‘चुनावी लाभ’ के लिए ‘राजनीतिक कार्यक्रम’ बना दिया गया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button