*Tricity times morning news bulletin 12 January 2024*
Tricity times morning news bulletin 12 January 2024
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 12 जनवरी, 2024 शुक्रवार पौष माह के शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि है |पौष शुक्ल पक्ष प्रतिपदा, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, पौष |आज है स्वामी विवेकानंद जयंती !
संकलन : नवल किशोर शर्मा
1) सीएसआईआर IHBT ने की एक अनूठी चॉकलेट तैयार ! अब स्वाद के साथ साथ कुपोषण को भी करेगी दूर ! ट्रायल हेतु शीघ्र आएगी कांगड़ा जिला के आंगनवाड़ी केंद्रों में !
छह प्रकार के स्वादों में होगी उपलब्ध स्पायरुलिना पीनट, मल्टि ग्रेन प्रोटीन मिक्स, प्रोटीन एंड फाइबर enrich, प्रोटीन enrich पी नट बार, आयरन एनरिच फ्रूट बार आदि
2) कांगड़ा (लंज) निकटतम गांव फेरा में भूमि विवाद के चलते पुलिस के मामले में शामिल होने पर आरोपी युवक वरियाम सिंह पुलिस से भागते हुए अपनी मौसी के घर छुपा रहा ! मामला अक्टूबर 2023 महीने का है, परिजनों ने पुलिस पर ही युवक को अगवा कर गायब कर देने का आरोप जड़ते हुए पुलिस अधीक्षक तक मामला पहुंचा दिया था जब कि उन्होंने स्वंय ही युवक को मौसी के घर भिजवा दिया था.! जब युवक को पुलिस ने पकड़ लिया और उसके फोन से परिजनों कुछ फोन कराया तो परिजन उसे यह बोलते सुने गए कि चुपचाप दुबके रहना पुलिस अत्यधिक सक्रीय है !
पुलिस ने परिजनों तथा युवक को वार्निंग देकर फिलहाल छोड दिया है !
Tricity times national news
*1* बजट 2024 की तारीख सामने आ गई है. 1 फरवरी 2024 को अंतरिम बजट संसद के पटल पर रखा जाएगा और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को अंतरिम बजट पेश करेंगी
*2* कांग्रेस आलाकमान की तरफ से राम मंदिर के उद्घाटन समारोह का न्योता ठुकराने पर भाजपा भड़क गई है। पार्टी ने गुरुवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस अब बहिष्कार पार्टी बन गई है। इन्होंने भगवान राम तक को काल्पनिक कहा था, जबकि महात्मा गांधी खुद राम-राज्य की कल्पना करते थे।
*3* भाजपा ने आरोप लगाया कि यह कांग्रेस अब गांधी की नहीं नेहरु की बन कर रह गई है। इन्होंने कुछ समय पहले ही कांग्रेस के नेता रहे पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के भारत रत्न सम्मान समारोह तक का बहिष्कार किया था।
*4* सोमनाथ मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में नहीं गए नेहरू’, राम मंदिर कार्यक्रम से कांग्रेस के बहिष्कार पर भड़की बीजेपी
*5* राम मंदिर पर कांग्रेस: ताला खुलवाया, भूमि पूजन की मंजूरी दी, घोषणा-पत्र में जिक्र; तो अब न्योता क्यों ठुकराया?
*6* हमारी लड़ाई राम और हिंदू धर्म से नहीं…’, राम मंदिर का निमंत्रण पत्र अस्वीकार्य करने पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस को फिर घेरा
*7* आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, भगवान राम को किसी एक पार्टी के साथ जोड़कर देखना ठीक नहीं है. न राम बीजेपी के हैं, न आरएसएस के हैं, न ही कांग्रेस के हैं. हमारी लड़ाई बीजेपी से है, न कि राम मंदिर से
*8* शंकराचार्य ने कहा, निर्माण कार्य पूरा होने से पहले भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा करना ठीक नहीं
*9* शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि अब हम चुप नहीं रह सकते और कहेंगे कि राम मंदिर का काम पूरा हुए बिना उद्घाटन करना और भागवान राम की प्रतिमा वहां विराजमान करने का विचार ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि समारोह आयोजित करने वाले हो सकता है हमें एंटी-मोदी कहें. ऐसा नहीं है, लेकिन हम शास्त्रों के विरुद्ध नहीं जा सकते
*10* मैं सेब और संतरे को मिलाऊंगा नहीं…अमेरिका की मिसाल दे जयशंकर ने कनाडा को दिखा दिया आईना
*11* देश के सबसे लंबे समुद्री ब्रिज पर बाइक-रिक्शा बैन, 4 व्हीलर की मैक्सिम स्पीड 100 KMPH, मोदी अटल सेतु का उद्घाटन कल करेंगे
*12* निलंबित कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह बोले: बृजभूषण सिंह का चेहरा नहीं हूं, कुश्ती के लिए किया है बरसों काम
*13* इंदौर-सूरत देश के सबसे स्वच्छ शहर, राज्यों में महाराष्ट्र नंबर वन; गंगा किनारे बसी क्लीनेस्ट सिटी में वाराणसी पहले, प्रयागराज दूसरे स्थान पर
*14* 2014 में 149वें नंबर पर था इंदौर, तीन साल मेहनत कर पहुंचा टॉप पर, 2017 से है सिरमौर
*15* बुलेट ट्रेन: ‘समुद्री सुरंगें बनाने का काम शुरू, 270 KM मार्ग पर..’, रेल मंत्री ने बताई प्रोजेक्ट की प्रगति
*16* राम मंदिर के स्वागत पर 10 हजार करोड़ का बाजार तैयार, दिवाली-धनतेरस जैसी दिख रहीं तैयारियां
*17* राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में जुटेगी VVIP लोगों की भीड़! सीएम योगी ने कहा- अयोध्या में 22 जनवरी को लैंड होंगे 100 चार्टर्ड प्लेन
*18* उद्धव निपटे, अब पवार की बारी; 31 जनवरी को NCP का फैसला करेंगे स्पीकर
*19* शेयर बाजार में हरे निशान पर क्लोजिंग; सेंसेक्स 63.47 अंक मजबूत हुआ, निफ्टी 21650 के करीब
*20* दिल्ली-एनसीआर, कश्मीर और चंडीगढ़ में भूकंप के झटके, अफगानिस्तान था केंद्र, अफगानिस्तान में दोपहर दो बजकर 50 मिनट पर आए भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक ऑडियो संदेश जारी किया। उन्होंने कहा, ‘अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में केवल 11 दिन ही बचे हैं। मेरा सौभाग्य है कि मैं भी इस पुण्य अवसर का साक्षी बनूंगा। प्रभु ने मुझे प्राण प्रतिष्ठा के दौरान सभी भारतवासियों का प्रतिनिधित्व करने का निमित्त बनाया है। इसे ध्यान में रखते हुए मैं आज से 11 दिन का विशेष अनुष्ठान आरंभ कर रहा हूं। मैं आप सभी जनता-जनार्दन से आशीर्वाद का आकांक्षी हूं। इस समय, अपनी भावनाओं को शब्दों में कह पाना बहुत मुश्किल है, लेकिन मैंने अपनी तरफ से एक प्रयास किया है।
वीडियो की शुरुआत पीएम मोदी ने ‘सियावर रामचंद्र की जय’ और ‘राम-राम’ के साथ की। उन्होंने कहा, ‘जीवन के कुछ क्षण ईश्वरीय आशीर्वाद की वजह से ही यथार्थ में बदलते हैं।