Himachal*Tricity Times morning Himachal news brief lines*Morning news

*ट्राईसिटी टाइम्स हिमाचल न्यूज़ बुलेटिन*

 

1 तक्ट

*ट्राईसिटी टाइम्स हिमाचल न्यूज़ बुलेटिन*

Tct chief editor

मंडी के पड्डल मैदान में स्वामी विवेकानन्द जी के जन्म दिवस युवा दिवस आयोजित

चित्रकला प्रतियोगिता में मंडी महाविद्यालय सिवाली गुलेरिया रही प्रथम.

राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के साथ-साथ सोलन ज़िला की उन ग्राम पंचायतों में मतदाता सूचियों का विशेष पुनरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं जहां 08 जनवरी, 2024 तक कोई पद खाली हुए हैं।

हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 जनवरी, 2024 को आवश्यक रखरखाव के दृष्टिगत विद्युत सोलन के कुछ क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता राहुल वर्मा ने दी।

हमीरपुर 12 जनवरी। विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर के सहायक अभियंता सौरभ राय ने चेक के माध्यम से बिजली के बिलों का भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि वे बिल की देय तिथि से पांच दिन पहले चेक जमा करवाएं। उन्होंने कहा कि जब तक उपभोक्ता का चेक बैंक से क्लियर नहीं होता है, तब तक उपभोक्ता का बिजली बिल जमा नहीं माना जाएगा।

उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री 17 जनवरी को दुलैहड़ से करेंगे सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम की शुरूआत
उपायुक्त ने बैठक में अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
ऊना, 12 जनवरी – लोगों की समस्याओं का घर-द्वार पर समाधान सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश सरकार के कार्यक्रम सरकार गांव के द्वार की शुरूआत 17 जनवरी को हरोली विधानसभा क्षेत्र के दुलैहड़ से होगी। उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे.

मुख्य संसदीय सचिव (लोक निर्माण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग) संजय अवस्थी ने कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र को आदर्श बनाने के लिए सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र को अधोसंरचनात्मक रूप से मज़बूत किया जाएगा ताकि लोगों को बेहतर सुविधाएं प्राप्त हो सकें। संजय अवस्थी आज सोलन ज़िला के अर्की विधानसभा क्षेत्र की दूर-दराज ग्राम पंचायत बेरल में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे।

जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी शिमला राकेश धौटा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला युवा सेवा एवं खेल कार्यालय शिमला द्वारा 16 जनवरी, 2024 को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाएगा, जो बैडमिंटन हाॅल चैड़ा मैदान में आयोजित किया जाएगा।

पांगी,12 जनवरी
उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर एसडीएम पांगी रमन घरसंगी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में एसडीएम ने सभी विभागीय अधिकारियों को गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन से संबंधित तैयारियों को तय सीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि यदि मौसम साफ रहा तो उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय किल्लाड़ के खेल मैदान में मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर मौसम की स्थिति विपरीत रही तो आवासीय आयुक्त कार्यालय के प्रांगण में ध्वजारोहण किया जाएगा।
उन्होंने बताया की इस दौरान परेड के बाद सांस्कृतिक और देशभक्ति से संबन्धित कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

धर्मशाला, 12 जनवरी। पीएम गतिशक्ति योजना बुनियादी ढांचे को व्यवस्थित तरीके से विकसित करने में सहायक सिद्व होगी इस के लिए देश भर के सभी जिला अधिकारियों के लिए कार्यशालाएं भी आयोजित की जाएंगी ताकि इस डिजिटल योजना के माध्यम से सभी जिलों का मास्टर प्लान तैयार हो सके।

मंडी(धर्मपुर) 12 जनवरी। विधायक धर्मपुर चन्द्रशेखर ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों और महिला मण्डलों को अपने उत्पाद बेचने के लिए धर्मपुर में शॉपिंग सेंटर खोला जाएगा। जिसके लिए बजट उपलब्ध करवा दिया गया है। चन्द्रशेखर ने यह जानकारी धर्मपुर के सिद्धपुर में महिला मंडलों, स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों को संबोधित करते हुए दी। महिला मंडलों और स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए सिद्धपुर में एक बैठक का आयोजन किया गया था। उन्होंने कहा कि आधुनिक समाज के निर्माण में महिलाओं की भागीदारी महत्वपूर्ण है। महिलाएं आज हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button