ChandigarhHaryanaHimachalJ & KKullu /lahul /KinnaurMandi /Chamba /KangraMandi/ Palampur/ Dharamshalaदेशशख्शियत

Fortis Mohali : *ट्यूमर से निदान के लिए रोबोटिक सर्जरी सुरक्षित विकल्प- डा. रोहित डढवाल fortis Hospital Mohali*

 

 

1 Tct

Fortis Mohali : *ट्यूमर से निदान के लिए रोबोटिक सर्जरी सुरक्षित विकल्प-डा. रोहित डढवाल*

Tct chief editor

ट्यूमर से निदान के लिए रोबोटिक सर्जरी सुरक्षित विकल्प-डा. रोहित।

जाने माने यूरोलाजिस्ट एवं रोबोटिक सर्जन डा. रोहित डडवाल से विशेष वार्ता!

महिला-पुरुष ज्यादातर अपने निजी अंगों से संबंधि ात लक्ष्णों को नजरअंदाज कर देते हैं, जिस कारण वह लक्ष्ण एक गंभीर बीमारी का कारण बन जाता है, पहले उपचार के दौरान शरीर के ऐसे अंगों तक पहुंचना मुश्किल और खतरनाक था
हालांकि रोबोट से की जाने वाली सर्जरी की मदद से इन अंगों तक भी आसानी से पहुंचा जा सकता है, यह बात जाने माने यूरोलाजिस्ट एवं रोबोटिक सर्जन डा. रोहित डडवाल ने Tricitytimes ट्राईसीटी टाइम्स मीडिया से बात करते हुए बताई।

‘द विंची’ रोबोटिक सर्जरी से मरीज को उपचार के दौरान राहत मिलती है जैसे खून की बर्वादी, कम निशान, उपचार के कम दर्द, व तुरंत राहत संबंधी कोई समस्या नहीं होती उन्होंने कहा इस तरह की सर्जरी के लिए लिए फॉर्टिस हॉस्पिटल मोहाली में संपर्क करना चाहिए।

फोर्टिस अस्पताल में यूरोलजी, एवं एंड्रोल जी रोबोटिक और लैप्रोस्कोपिक सर्जरी विभाग के कंरलटेंट डॉ रोहित डढवाल ने कि हाल ही में उनके द्वारा 39 वर्षीय एक व्यक्ति जो कि एकाएक वजन घटने के साथ-साथ पेट के निचले हिस्से में लगातार दर्द एवं के कब्ज के कारण चुनौतीपूर्ण जीवन व्यतीत कर था । जिसकी जांच करने मल्टीपल मेटास्टेसिस साथ अनडिसेंडेड टेरिटकल्स द्धअंडकोषऋ के साथ दुर्लभ ट्यूमर का पता चला।
मलाशय और मूत्राशय के बीच में 16×10 सेमी का ट्यूमर जो दोनों अंगों से मजबूती चिपका हुआ था व आसपास के अंगों को संक्रमित कर रहा था।Peritoneal metastasis omentectomy के साथ pelvic mass को robotic surgery से पूरी तरह निकला गया ।

डा. डढवाल ने बताया कि पहले कीमीथैरेपी से उक्त टयूमर को कुछ हद तक खत्म करने के बाद पेरिटोनियल में टास्टेसिस ओमेन्टेक्टोमी को हटाने के साथ -साथ पैल्विक मास का रोबोट एडेड किया। उन्होंने बताया कि
आपरेटिव एरिया का उड्डी
व्यू देखकर कर उसको
पूरी तरह से तंदरूस्त किया
जा सकता है।

ऐसे जटिल मामलों में रोबोट ऐडेड सर्जरी को गोल्ड स्टैण्डर्ड ट्रीटमेंट माना जाता है। डा. रोहित डढवाल ने कहा कि ऐसे मामले जहां अनडिसें डेड टेस्टिकल्स में ट्यूमर विकसित हो जाता है और आसपास के क्षेत्र में फैल जाता है, बहुत दुर्लभ होते हैं। चूंकि रोगी को कीमोथेरेपी दी गई थी और ट्यूमर, जो पैल्विक में गहराई में स्थित था व महत्वपूर्ण अंगों से चिपक गया था, सामान्य कार्य को बनाए रखने के लिए एक सावधानीपूर्वक की आवश्यकता थी। ऐसे मामलों में रोबोट ऐडेड सर्जरी सबसे अच्छा विकल्प है। उन्होंने बताया कि ओपन व लेप्रोस्कोपिक की बजाए रोबोटिक सर्जरी मरीज के लिए कम तकलीफ व ज्यादा लाभदायक साबित हुई है। उन्होंने बताया कि मरीज के आप्रेशन के दौरान शरीर के जिन हिरसों तक हाथ पहुंचाना मुश्किल था, अब 360 डिग्री तक घूमने वाले रोबोट की मदद से वहां पहुंच की जा सकता है। उन्होंने बताया कि रोबोट की मदद से रोगी के शरीर में डाले गए एक विशेष और कैमरे के माध्यम से ऑपरेटिव एरिया का 3D व्यू देखकर उसकी पूरी तरह से तंदुरुस्त किया जा सकता है। 8 महीना के फॉलो अप के बाद वह मैरिज एकदम से तंदुरुस्त हो गया सेहतमंद हो गया और ट्यूमर फ्री हो गया।
उन्होंने कहा कि फॉर्टिस हॉस्पिटल मोहाली में हिमाचल पंजाब हरियाणा जम्मू एंड कश्मीर राज्यों के लिए सबसे अच्छी रोबोटिक सर्जरी सुविधा उपलब्ध है ।यहां पर अंत्यत आधुनिक मशीनों द्वारा सस्ते और कॉम्पिटेटिव्स दामो पर मरीज को बिल्कुल तंदुरुस्त किया जा रहा है जिसमें फॉर्टिस हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर अभिजीत सिंह जी का अहम योगदान है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button