*Tricity Times morning news bulletin 19 January 2024*
Tricity Times morning news bulletin
19 January 2024
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 19 जनवरी, 2024 शुक्रवार पौष माह के शुक्ल पक्ष नवमी तिथि है |पौष शुक्ल पक्ष नवमी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, पौष
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times himachal pradesh news
1) सिरमौर : जाखणा से शरली सड़क पर भीषण हादसा, करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा अनियंत्रित ट्रैक्टर, दो लोगों की मौत; एक युवक गंभीर घायल
2) हमीरपुर : सुजानपुर के विधायक राजिंदर राणा के बेटे अभिषेक राणा का काँग्रेस सोशल मीडिया विभाग से त्यागपत्र !
3) अगले चार साल में 1930 नई बसें खरीदेगा हिमाचल पथ परिवहन निगम
4) दबाव (शिमला) CM से मिले बिजली बोर्ड लिमिटेड के कर्मचारी, कहा – फरवरी से पहले ओपीएस करें बहाल
5) HPP सोलन गर्व के क्षण : हिमाचल का सोलन सदर पुलिस थाना देश के शीर्ष 10 पुलिस थानों की सूची में शामिल
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन राष्ट्रीय समाचार
1) अगर ‘INDIA’ खतरे में आया तो कई दल अलग अलायंस बनाने को तैयार: फारूक
2) कुछ देर में अयोध्या पहुंचकर प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों का जायजा लेंगे CM योगी
3) बिना लाइफ जैकेट चली नाव, झील में डूब गए 12 छात्र… वडोदरा में जानलेवा पिकनिक
4) राजस्थान में भी 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी, 2 बजे तक बंद रहेंगे सरकारी कार्यालय
5) CM योगी आज करेंगे अयोध्या का दौरा, प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी का लेंगे जायजा
6) महाराष्ट्र: नागपुर में एक घर में लगी आग, 2 बच्चों की झुलसकर मौत
7) प्राण प्रतिष्ठा के दिन MP में होगी आधे दिन की छुट्टी, ढाई बजे तक बंद रहेंगे सभी सरकारी कार्यालय
8) गुजरात: वडोदरा बोट हादसे में पुलिस ने 18 लोगों के खिलाफ दर्ज की FIR
9) ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को एडिलेड टेस्ट में 10 विकेट से हराया
10) घने कोहरे की वजह से आज दिल्ली आने वाली 22 ट्रेनें लेट
11) बिलकिस बानो के दोषियों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा
12) सुनहरी मस्जिद मामले में दायर याचिका पर आज सुनवाई करेगा दिल्ली हाईकोर्ट
13) गुजरात सरकार ने भी 22 जनवरी को आधे दिन का अवकाश घोषित किया
गुजरात के वडोदरा में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया. शहर के एक झील में नाव पलटने से 12 स्कूली बच्चे और दो टीचरों की मौत हो गई. हादसे के बाद गुजरात के सीएम मौके पर पहुंचे और उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए. मुख्यमंत्री ने डीएम से 10 दिनों में हादसे की रिपोर्ट मांगी है. इस बीच 5 लोगों के खिलाफ FIR भी दर्ज की गई है. मुख्य आरोपी समेत दो लोग गिरफ्तार किए गए हैं और बाकी तीन आरोपियों को पकड़ने के लिए 9 टीमों का गठन किया गया है.
दरअसल, वडोदरा के एक प्राइवेट स्कूल के बच्चे गुरुवार को हिरणी झील में पिकनिक मनाने गए थे. बोट में एक के बाद एक करीब 35 लोग सवार हुए. किसी को भी लाइफ जैकेट नहीं पहनाई गई और बोट झील की तरफ निकल पड़ी