ताजा खबरेंMorning newsदेश

*Tricity times morning news bulletin 31 January 2024*

 

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 31 January 2024

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 31 जनवरी, 2024 बुधवार माघ माह के कृष्ण पक्ष पंचमी तिथि है |माघ कृष्ण पक्ष पंचमी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, पौष
आज का राहु काल
12:40 PM – 02:02 PM है | अतः समस्त राशियां सावधान रहें !

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times himachal pradesh news

1) शिमला : समूचे हिमाचल प्रदेश में अब नालों तथा खड्डों से 5 से 7 मीटर स्थान छोड़कर ही होगा भवनों का निर्माण, सरकार ने जारी की इस आशय बाबत अधिसूचना !

2) वर्ष 2024 की पहली बर्फबारी, हिमाचल प्रदेश के ऊपरी सभी क्षेत्र बर्फ से हुए लकदक ! शिमला-रामपुर हाईवे हुआ बंद; 12 बसें भी फंसीं !जिला कुल्लू समेत आठ अन्य जिलों में दो दिन भारी वर्षा तथा बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट घोषित

3) हिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती सूचना
प्रत्येक जिले की जनसंख्या के अनुपात के आधार पर भरे जाएंगे पुलिस आरक्षियों की vacancy ! 1228 पद भरने जा रही है हिमाचल प्रदेश सरकार , अधिसूचना जारी

4) पढ़े लिखे बेवक़ूफ़ों का एक और कारनामा : कृप्टो करेंसी निवेश से ठगी का एक और बड़ा मामला आया सामने ! निवेश किए पैसे तीन गुना पाने के लालच में 20 माह में लुटाए 46 लाख, शिमला के 14 लोग हुए शिकार ! “माईवी” नामक कृप्टो करेंसी में किया था निवेश, और एक साल की अवधि में धनराशि तिगुनी कर देने का मिला था आश्वासन ! अब एजेंट नहीं उठा रहे फोन और फ्रॉड कृप्टो करेंसी वेबसाइट भी काम नहीं कर रही है !
बकौल शिमला पुलिस 46 लाख 52 हज़ार रुपये का सिस्टमैटिक फ्रॉड का मामला सामने आया है.!
एजेंट मान सिंह, कपिल कुमार तथा विनोद वर्मा जीरकपुर, चंडीगढ़ तथा हरियाणा के रहने वाले हैं ! कुल चौदह लोग ठगे गए हैं ! सीधा सीधा प्रलोभन दिया गया था कि आपके एक लाख रुपये को तीन लाख बना दिया जाएगा ! अपना सिक्का जमाने के लिए शिमला के बड़े बड़े होटलों में प्रोग्राम आयोजित किए गए थे और नकली तथा फ़र्जी दुबई थाइलैंड रिटर्न लोगों से परिचय कराया गया, जिन्हें इसी कृप्टो से अमीर बने दिखाया गया.!

3) प्रदेश सरकार ने किया कर्मचारी स्थानांतरणों का दौर शुरू !
78 डॉक्टर एकसाथ अन्यत्र स्थानांतरित

Tricity times national news

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: करप्शन रिपोर्ट, भारत में भ्रष्टाचार बढ़ा; CM हेमंत सोरेन से आज ED की पूछताछ; राजस्थान के स्कूल-कॉलेजों में हिजाब बैन की तैयारी

*1* भारत में भ्रष्टाचार बढ़ा: 180 देशों की ट्रांसपेरेंसी रिपोर्ट में 85 से 93वें स्थान पर आया; चीन 76वें, पाकिस्तान 133वें नंबर पर

*2* आज से शुरू होगा संसद का बजट सत्र, राष्ट्रपति मुर्मू अभिभाषण में सरकार की उपलब्धियां गिनाएंगी; कल पेश होगा अंतरिम बजट

*3* पूर्ण‍िया में किसान चौपाल पहुंचे राहुल गांधी ने खाई रोटी और आलू की सब्जी, कुल्‍हड़ वाली चाय का उठाया आनंद

*4* बजट 2024: पीएम किसान सम्मान राशि हो सकती है 8000 रुपये सालाना! 11.5 करोड़ किसानों को हो सकता है फायदा

*5* मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, गोलीबारी में दो लोगों की मौत, बीजेपी नेता सहित 5 घायल

*6* डिवाइडर से टकराई जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह जसोल की कार, पत्नी की मौत, बेटा भी घायल

*7* छत्तीसगढ़ में नक्सली हमला, 3 जवान शहीद, बीजापुर में 14 जवान घायल; IG बोले- एनकाउंटर में 6 माओवादी भी मारे गए

*8* जमीन घोटाला मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है। ईडी की ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद सियासी हलचल बढ़ी हुई है।

*9* सीएम आवास पर हेमंत सोरेन ने डेढ़ घंटे मीटिंग की, JMM के 7 विधायक नहीं आए, कल्पना सोरेन को CM बनाने की चर्चा से नाराज

*10* हेमंत सोरेन पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार! ईडी आज करेगी पूछताछ, क्या पत्नी कल्पना होंगी सीएम? रांची में धारा 144 लागू

*11* लोकसभा चुनाव: सपा ने जारी की 16 उम्मीदवारों की पहली सूची; मैनपुरी से डिंपल तो लखनऊ से रविदास मेहरोत्रा को टिकट

*12* कांग्रेस को प्रदेश में 11 सीटें दी हैं, लेकिन कांग्रेस नेता लगातार यह कह रहे थे कि प्रदेश में इतनी कम सीटें उन्हें स्वीकार नहीं हैं। वे 20 से कम सीटों पर मानने के लिए तैयार नहीं हैं। लेकिन कांग्रेस से अंतिम बातचीत के पहले ही अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर अखिलेश यादव ने अपनी तरफ से डील फाइनल कर दी है। इससे यूपी में इंडिया गठबंधन में टूट का खतरा बढ़ गया है

*13* मनोज जरांगे ने सरकार को दी चेतावनी, कहा- बुधवार से मांग लागू नहीं हुई तो करेंगे आमरण अनशन

*14* भारतीय नौसेना ने समुद्री लुटेरों से श्रीलंकाई जहाज को बचाया, 3 दिनों में तीसरा सफल ऑपरेशन

*15* बिहार विधानसभा में 10 फरवरी को फ्लोर टेस्ट, CM नीतीश को साबित करना होगा बहुमत

*16* राम मंदिर दर्शन: अयोध्या को मिलीं आठ नई फ्लाइट, बेंगलुरु, पटना, मुंबई और अहमदाबाद से अब सीधी उड़ान

*17* पीएम मोदी से माफी मांगिए, मालदीव के राष्ट्रपति से विपक्ष की मांग; भारत से पंगे पर घिरे मुइज्जू

*18* इमरान खान की पार्टी PTI की रैली में बड़ा आतंकी हमला, 3 सदस्यों की मौत, 7 अस्पताल में एडमिट

*19* U-19 World Cup: सुपर-6 में टीम इंडिया का जीत के साथ आगाज; न्यूजीलैंड को 214 रन से हराया, 81 रन पर पारी समेटी

नई संसद में एक भारत श्रेष्ठ भारत की महक”,संसद में राष्ट्रपति का अभिभाषण जारी

सरकार मानती है कि विकसित भारत की भव्य इमारत 4 मजबूत स्तंभों पर खड़ी होगी। उन्होंने युवाशक्ति, नारीशक्ति, किसान और गरीब को चार स्तंभ करार दिया। उन्होंने कहा कि वैश्विक संकटों के बावजूद मेरी सरकार ने देश में महंगाई को काबू में रखा, सामान्य भारतीय का बोझ नहीं बढ़ने दिया।

लगातार दूसरी तिमाही में भारत की विकास दर 7.5 फीसदी

राम मंदिर का निर्माण सदियों का सपना था, अब सच हुआ’,  राष्ट्रपति

अयोध्या धाम में ही प्राण प्रतिष्ठा के बाद 5 दिनों में ही 13 लाख श्रद्धालु दर्शन के लिए जा चुके हैं। इसके बाद सदस्यों ने जय श्रीराम के नारे लगाए। राष्ट्रपति ने सभी तीर्थस्थलों पर सुविधाओं का विकास किया जा रहा है।

राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि मेरी सरकार ने ऐसे क्षेत्र की भी पहली बार विकास से जोड़ा है जो दशकों तक दशकों तक उपेक्षित रहे हैं। हमारी सीमाओं से सटे गांव को अंतिम गांव कहा जाता था। मेरी सरकार ने उन्हें देश का पहला गांव बनाया है। इन गांव के विकास के लिए काफी काम किया है।

धारा 370 का समाप्त होना तीन तलाक सरकार के मुख्य उपलब्धियां। भारत आतंकवाद के खिलाफ प्रमुख आवाज है भारत ने अपने हितों का हमेशा ख्याल रखा है।

भारत द्वारा आयोजित सफल G20 शिखर सम्मेलन ने भारत की भूमिका को मजबूत किया. भारत ने एशियाई खेलों में 100 से ज्यादा पदक जीते. भारत को अटल टनल भी मिली.।

भारत सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बन गया.

मुर्मू ने कहा कि ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ हमारी ताकत बन गए हैं. राष्ट्रपति ने रक्षा उत्पादन के एक लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने की भी सराहना की.

राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि पिछले वर्षों में दुनिया ने दो बड़े युद्ध देखे और कोरोना जैसी महामारी का सामना किया. ऐसे वैश्विक संकटों के बावजूद मेरी सरकार ने देश में महंगाई को नियंत्रण में रखा और आम भारतीयों पर बोझ नहीं बढ़ने दिया.

विकसित भारत की भव्य इमारत चार मजबूत स्तंभों पर खड़ी होगी – युवा शक्ति, महिला शक्ति, किसान और गरीब.

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button