Charity: *शनि सेवा सदन पालमपुर अपने सामर्थ्य और संसाधनों के अनुसार लोगों की मदद करता रहता है*
Charity: *शनि सेवा सदन पालमपुर अपने सामर्थ्य और संसाधनों के अनुसार लोगों की मदद करता रहता है*
#bksood
शनि सेवा सदन अपने सामर्थ्य और संसाधनों के अनुसार लोगों की मदद करता रहता है और हमारा यही प्रयास रहता है कि अधिक से अधिक लोगों की सहायता की जाए ।
हम किसी का शत प्रतिशत दुख तो दूर नहीं कर सकते परंतु उसे कम अवश्य कर सकते हैं ,उसको बांट सकते हैं उनके साथ सहानुभूति कर सकते हैं उसको प्रोत्साहन दे सकते हैं जो बन पड़ता है वही सहायता करते हैं ।
इसी तरह से शनि सेवा सदन लगभग 300 परिवारों को राशन की सुविधा उपलब्ध करवा रहा है आज भी भाटिया जी के पास एक झारखंड की महिला आई जिसकी उम्र 30 वर्ष है और उसके पति की उम्र 35 वर्ष है उनके दो बच्चे हैं एक छठी क्लास में पढ़ता है एक दूसरी में पड़ता है इस महिला ने बताया कि उसकी तीन दिन से दिहाड़ी नहीं लगी है और उसके पास खाने के लिए राशन भी नहीं है। उसके पति बीमार हैं उनको पेशाब की पाइप लगी है
भाटिया जी ने तुरंत ही उसे महिला को 20 किलो राशन जिसमें लगभग सभी जरूरी चीजें थी पैक करवा दिया ।उसके पति के लिए दवाई के लिए कुछ पैसे दिए और साथ ही कहा कि भविष्य में भी वह राशन लेकर जा सकती है तथा बच्चों की पढ़ाई के लिए किताबें और कॉपियां भी ले जा सकती है ,फीस तो इनकी माफ ही है परंतु फिर भी जो खर्चा होता है वह भी शनि सेवा सदन देने को तैयार है ।
हम ऐसी छोटी-छोटी सहायता करते हैं और यह छोटी सी सहायता किसी के लिए बहुत साथ बड़ा सहारा बन जाते हैं इस महिला को भविष्य में भी इसी तरह की सहायता मुहैया करवाई जाएगी ऐसा भाटिया जी कह रहे हैं और इस राशन और अन्य जरूरी सामान भी दिया जाएगा।
जय श्री कृष्णा
जय शनि देव