*बतरा कॉलेज में कैरियर एवं गाइडेंस विषय पर सेमिनार आयोजित*
बतरा कॉलेज में कैरियर एवं गाइडेंस विषय पर सेमिनार आयोजित
शहीद कैप्टन विक्रम राजकीय महाविद्यालय पालमपुर में आज BBA/BCA के विषयों के लिए कैरियर गाइडेंस विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में श्री साईं विविधालय के (Pro VC )प्रति उपकुलपति श्री N N शर्मा ने शिक्षा के क्षेत्र में अपने 35 वर्ष के अनुभव को सांझा करते हुए बड़ी शालीनता व सरल शब्दों में बच्चों को कैरियर गाइडेंस पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बच्चों को भविष्य के प्रति हमेशा आशावादी दृष्टिकोण अपनाने को कहा । उन्होंने बच्चों से कहा कि हमे भविष्य के प्रति हमेशा लग्न, जीवन में निरंतरता के साथ – नैतिक मूल्यों को अपनाने चाहिए।
। कार्यक्रम में मंच संचालन प्रो० दीप्ति सूद तथा प्रो० स्वाति ने बखूबी निभाया। अपने सम्बोधन में प्रो NN शर्मा ने महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ अनिल आज़ाद का हार्दिक धन्यवाद किया। विभागीय कॉर्डिनेटर डॉ दिवाकर व डॉ मीनाक्षी ने भी विभागीय प्राध्यापको को ऐसे आयोजनों के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर प्राध्यापक अनिता, प्रियंका, दिशा, महक भानू एवं सुरेश उपस्थित रहे ।