*Tricity times morning news bulletin 01 February 2024*


Tricity times morning news bulletin 01 February 2024
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 01 फरवरी, 2024 गुरुवार माघ माह के कृष्ण पक्ष षष्ठी तिथि है |माघ कृष्ण पक्ष षष्ठी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, पौष
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times himachal pradesh news
1) समूचे हिमाचल प्रदेश में आज लगातार दूसरे दिन भी भारी बारिश और बर्फबारी से जनजीवन अस्तव्यस्त
2) हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा DGP संजय कुंडू के तबादला आदेश लिए गए वापस ! आशय की अधिसूचना हुई जारी
3) हिमाचल प्रदेश मौसम : प्रदेश के ऊंचाई वाले पर्वतीय भूभागों ने ओढ़ी सफेद बर्फ की चादर, 130 सड़कें और 395 बिजली ट्रांसफार्मर हुए जाम
4) हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा पुलिस कप्तानों के तबादले,
ऊना और हमीरपुर के SP सहित 34 पुलिस अधिकारियों के किए गए हैं तबादले
5) प्रदेश में 55 तहसीलदार और 89 नायब तहसीलदारों के तबादले, इस बाबत अधिसूचना जारी
6) AIIMS Bilaspur: समाचार…. लेप्रोस्कोपी तकनीक द्वारा कोलोन कैंसर के दो रोगियों की सफल शल्य क्रिया ! मील का पत्थर साबित होगा यह सफल प्रयोग
Tricity times national news
1) NPS को लेकर बजट में बड़े ऐलान की उम्मीद, 1 लाख हो सकती है टैक्स छूट की सीमा
2) बजट में केंद्रीय कर्मचारियों के लिए हो सकता है बड़ा ऐलान, DA में बढ़ोतरी की उम्मीद
3) हेमंत सोरेन का क्या होगा? रांची हाई कोर्ट में थोड़ी देर में सुनवाई, गिरफ्तारी के खिलाफ आज झारखंड बंद
4) RBI के एक्शन का दिखा तगड़ा असर… खुलते ही धराशायी हुआ Paytm का शेयर
5) आज अंतरिम बजट पेश करेंगी निर्मला सीतारमण… महिलाओं के लिए हो सकते हैं बड़े ऐलान
6) ग्वालियर (मध्य प्रदेश) बाहर गिड़गिड़ाते रहे माता-पिता, 3 दरिंदों ने तमंचे की नोक पर क्या 15 वर्ष की नाबालिग का गैंगरेप
7) वैष्णो देवी में सीजन की पहली बर्फबारी, गुलमर्ग-सोनमर्ग में बिछी बर्फ की सफेद चादर
8) भांजी की शादी में खुशी से झूमे सनी-बॉबी, जश्न में डूबा देओल परिवार, इस समारोह के वीडियो हुए मीडिया में खूब वायरल
9) Gyanvapi के व्यास तहखाने में मिला पूजा का अधिकार, कोर्ट ने बाहर बैठे नन्दी के मुख की दिशा आधार पर दिया फैसला
10) दिल्ली-NCR में बारिश से अभी नहीं मिलेगी राहत, कोहरा बढ़ेगा कम नहीं होगी ठंड
11) चेन्नई: ईडी ने इंडिया सीमेंट के परिसरों पर मारा छापा, पूर्व BCCI अध्यक्ष एन श्रीनिवासन हैं कंपनी के चीफ
12) ज्ञानवापी परिसर के अंदर पूजा की अनुमति वाले आदेश के खिलाफ दस बजे आज सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मुस्लिम पक्ष
13) मोदी कैबिनेट की बैठक में बजट को मिलेगी मंजूरी, वित्त मंत्री आज संसद में करेंगी पेश
14) ज्ञानवापी परिसर के तहखाने में पूजा के बाद यूपी पुलिस अलर्ट पर, अफसरों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा फुट पेट्रोलिंग के निर्देश
15) संसद में बजट पेश करने से पहले राष्ट्रपति भवन पहुंचीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, राष्ट्रपति संग किया ब्रेकफास्ट !
16) गुजरात के कच्छ में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.0 रही तीव्रता
17) मुंबई: नालासोपारा के धानिव बाग इलाके की पार्किंग में लगी आग, 7 गाड़ियां जलकर हुईं खाक

मोदी सरकार का अंतरिम बजट पेश टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं कांग्रेस ने बताया बजट को एकदम फीका.
The 2024-25 interim budget consolidates & builds upon the phenomenal achievements of the Modi govt in the last decade. Just a few of the highlights: *JAM-DBT savings of ₹2.7 L cr *Avg real incomes up 50% *Already 10m #LakhpatiDidis & target now raised from 20m to 30m *Infrastructure outlay up 3x in 4 years *Airports doubled to 149 *FDI inflow doubled to $ 591b *Tax revenues up 3x *Faceless IT assessments = processing time down 93 days to 10 *Now #RooftopSolar & 300 units free for 10m households *₹ 1 L cr low/free interest R&D funding *Further 11% boost to capex, with lower govt borrowing & more credit flow to rest *₹ 75 k cr aid for states’ fisc reform *5.8% fisc to drop to to 5.1% is superb And much much more Congratulations F.