*Tricity times morning news bulletin 03 February 2024*


Tricity times morning news bulletin 03 February 2024
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 03 फरवरी, 2024 शनिवार माघ माह के कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि है |माघ कृष्ण पक्ष अष्टमी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, पौष
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times himachal pradesh news
1) कांगड़ा (जयसिंहपुर) पालमपुर से 14 किलोमीटर दूर गांव मनियाड़ा में एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे फल सब्जियों की दुकान में जा घुसा । दुकान में खड़ी महिला की दर्दनाक मौत तथा उसका बच्चा बेहद गंभीर रूप से घायल। टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक अपने वाहन को भगाकर वहां से ले गया लेकिन शराब के नशे में धुत ट्रक चालक उसे लेकर ज्यादा दूर नहीं भाग पाया तथा फिर एक कार, एक बाइक और उसके बाद एक स्कूटी को रौंदता हुआ वह ट्रक भी थोड़ा आगे जा कर ठंडोल नामक जगह पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ट्रक चालक ने इस हद तक नशा कर रखा था कि ट्रक पलटने के बाद वो भी सड़क किनारे बेसुध हो कर सो गया !
मरने वाली महिला की पहचान कमला देवी पत्नी साधु राम के तौर पर हुई है। इस दुर्घटना में घायलों में अन्य नाम हैं भावना पुत्री रविंद्र गांव भातपुरा पंचायत ठंडोल जिस को प्राथमिक उपचार के बाद यहां से राजेन्द्र प्रसाद टांडा मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया है। वहीं घायल अराध्या पुत्री डिंपल ठंडोल और बाइक सवार दिलजीत सिंह कटोच निवासी गांव डूगणी ग्राम पंचायत मलाहू को भी खूब चोटें आई हैं और वे स्थानीय अस्पताल में उपचाराधीन हैं। अपराधी ट्रक ड्राइवर शिवम निवासी ठंडोल को भी मेडिकल कालेज टांडा रेफर कर दिया गया है। थाना प्रभारी नंद लाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बेहद हल्के तरीके से टिप्पणी करते हुए कहा कि हमारे द्वारा दुर्घटना के कारणों की अभी जांच चल रही है। उन्होंने कहा कि समस्त घायलों को एंबुलेंस द्वारा अस्पतालों तक पहुंच दिया गया है। उल्लेखनीय है कि अभी पिछले हफ्ते ही देहरा गोपीपुर में भी नशे में धुत हो कर एक अन्य ट्रक चालक ने भी ऐसी ही गम्भीर दुर्घटना को अंजाम दे दिया था जब उसने नशे में धुत हो कर एक मासूम दंपत्ति की गाड़ी को ही रौंद डाला था जिसमें उक्त दंपत्ति की दर्दनाक मौत हो गई थी और एक बच्ची बेहद बुरी तरह घायल हो गई थी !
2) राज्य के कर्मचारियों को मिलेगी पेंशन की पक्की गारंटी, विधानसभा में पारित होगा इस बाबत विधेयक : मुकेश अग्निहोत्री
सरकाघाट के गांव रखोटा में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में भाग लेते हुए उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना पर मौजूदा काँग्रेस सरकार विधानसभा में बाकायदा विधेयक पारित करने जा रही है ताकि भविष्य में कोई भी सरकार इस को बंद ना कर सके.! इस अवसर पर सांसद व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने भी हिमाचल में आई बरसाती आपदा के बाद राहत को लेकर भाजपा पर जमकर निशाना साधा। वहीं प्रदेश भाजपा ने इसे थोथा प्रोपेगैंडा करार देते हुए कहा कि घर में नहीं दाने और अम्मा चली भुनाने ! प्रदेश के पहले और इकलौते उपमुख्यमंत्री जी हमेशा लुभावनी घोषणाएं करने से पहले सरकारी खजाने की स्थिति भूल जाते हैं और भावनाओं में बह कर बड़ी बड़ी घोषणाएं कर डालते हैं ! प्रदेश भाजपा ने सरकार को याद दिलाते हुए कहा है कि पुरानी पेंशन के अलावा मौजूदा सरकार ने जनादेश हासिल करने के चक्कर में दूसरे वायदे भी किए थे, जिन पर बात करते हैं तो सरकार और उसके सभी मंत्री चुपचाप कन्नी काट कर बच निकलते हैं !
3)शिमला : मुख्यमंत्री ने साधा शक्ति संतुलन, सात मंत्रियों को दिए अतिरिक्त कार्यभार :मुख्यमंत्री सुक्खू ने सात कैबिनेट मंत्रियों को अतिरिक्त पोर्टफोलियो प्रदान किए हैं। मुख्यमंत्री ने जगत सिंह नेगी, धर्माणी और यादविंदर गोमा को हैवीवेट मंत्री बनाया और हर्षवर्द्धन, विक्रमादित्य को भी बड़े विभाग वितरित किए हैं।
वहीं सुजानपुर से लगातार दूसरी बार जीत दर्ज करने वाले विधायक राजिंदर राणा को इस बार भी कोई पोर्टफोलियो नहीं दिया गया है !
मुख्यमंत्री ने एक नया विभाग जनशिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी को दिया है। उनके पास अब चार विभाग राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास और जनशिकायत निवारण हो गए हैं।
विक्रमादित्य सिंह को अब शहरी विकास मंत्रालय का कार्यभार भी दे दिया गया है !
4) चंबा : चुराह क्षेत्र की सनवाल पंचायत के पंचायत प्रतिनिधियों ने नहीं दिया जिलाधीश के नोटिस का जवाब !
सेब बागीचा लगाने में लाखों रुपये के गोलमाल बाबत पूछी गई है कैफ़ियत
5) कुल्लू : मनाली में 24 घंटे से बिजली सप्लाई नहीं.! सर्द रात में डूबा अंधेरे में
6) पालमपुर : आप सभी को सादर सूचित किया जाता है कि आशीष बुटेल , मुख्य संसदीय सचिव (शहरी विकास एवम शिक्षा) हि. प्र. की अध्यक्षता में दिनांक 3 फरवरी 2024 को सुबह 11 बजे ग्राम पंचायत “दियोग्रां” ब्लॉक पंचरुखी तहसील पालमपुर में ” सरकार गांव के द्वार” कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें सभी विभागों के अधिकारी मौके पर उपस्थित रहेंगे।
इस कार्यक्रम में सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं की जानकारी सांझा की जाएगी तथा लोगों की समस्याएं सुनी जाएंगी और उनका समाधान किया जाएगा। कोई भी व्यक्ति उपरोक्त कार्यक्रम में पधार कर सरकार की योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकता है और अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकता है ।
Tricity times national news
1) ‘INDIA OUT’ के मंसूबे में फेल रहे मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू! सैनिकों की वापसी पर भारत ने मालदीव के साथ निकाला जा रहा है समाधान
2) महाराष्ट्र के उल्हासनगर की घटना : भाजपा विधायक ने शिवसेना नेता को थाने में मारी 4 गोलियां, विवाद सुलझाने पहुंचे थे पुलिस स्टेशन
3) उत्तर प्रदेश (फतेहपुर) नशे में धुत होकर पहुंचा दूल्हा, बारातियों ने कार से उतारा, दुल्हन ने मौके पर ही किया शादी से स्पष्ट इनकार ! जब सुबह दूल्हे का नशा उतरा तो दोनों पक्षों के मध्य पुलिस की मौजूदगी में सुलह हुई और उसके बाद हर्ज खर्च की रकम तय हो जाने के बाद बारात बैरंग लौट गई.!
4) ईराक-सीरिया में अमेरिका का एक्शन, 85 टारगेट पर भीषण एयरस्ट्राइक, 18 लोग मारे गए
5) UP: कौशांबी में घर के सामने खेल रहीं 3 सगी बहनें लापता, इलाके में मचा हड़कंप
6) अंपायर से भिड़े अश्विन, सोशल मीडिया पर मची खलबली, फैन्स बोले- इन्हें नियम सिखा दो
7) तीस दिन में सामने नहीं आया मेहुल चोकसी तो जब्त की जाएगी संपत्ति, कोर्ट ने लिया एक्शन
8) भारत की GDP बराबर कर्ज में डूबा मेलोनी का इटली, लोन चुकाने के लिए यूक्रेन युद्ध से पूरी तरह किनारा कर लेने का है प्लान
9)
दिल्ली में आज होगी कांग्रेस की न्याय रैली, BJP से मांगेंगी 10 साल के कामकाज का हिसाब
10) ‘अमेरिकियों को नुकसान पहुंचाया तो देंगे करारा जवाब’, ईराक-सीरिया में एयरस्ट्राइक पर बोले राष्ट्रपति बाइडेन
11) उत्तराखंड: धामी कैबिनेट की आज शाम 4 बजे बड़ी बैठक, UCC ड्राफ्ट पर होगी चर्चा
12)
ओडिशा में 68 हजार करोड़ और असम में 11 हजार करोड़ की परियोजनाओं का PM मोदी करेंगे शिलान्यास
13) सोनीपत: गश्त कर रही STF टीम पर कार सवार युवकों ने की फायरिंग, गिरफ्तार
14) अनावश्यक रूप से पूछताछ को लेकर टाल-मटोल कर रहे हैं अरविन्द केजरीवाल ! शराब कारोबार में मोटी धांधली के पुख्ता सबूत हैं ED के पास ! जितना देर करेंगे उतना ही कसता जाएगा शिकंजा : ED

सुंदरनगर के जड़ोल में दिल्ली से मनाली जा रही प्राइवेट वोल्वो बस आगे चल रहे से कैंटर से टकराई। मनाली-कीरतपुर रोड पर हादसे में बस चालक की जान गई, कुछ सवारियां भी ज़ख़्मी