*Tricity times morning news bulletin 06 February 2024*
Tricity times morning news bulletin 06 February 2024
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 06 फरवरी, 2024 मंगलवार माघ माह के कृष्ण पक्ष एकादशी तिथि है |माघ कृष्ण पक्ष एकादशी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, पौष |आज है षटतिला एकादशी
आज राहु काल का समय है
03:26 pm से 04:49 pm
अतः उसी हिसाब से अपनी कार्य योजना बनाएं
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times himachal pradesh news
1) बद्दी कास्मेटिक फैक्ट्री अग्निकांड के चौथे दिन भी फैक्टरी के अन्दर नहीं जा पाई बचाव टीमें , जलने के कारण असुरक्षित भवन के गिरने का बना हुआ है खतरा
2) रेल पटरी विस्तार : हिमाचल प्रदेश की तीनों रेल लाइनों पर एक साल में खर्च होंगे 2500 करोड़, केंद्र ने बढ़ाया बजट ! बिलासपुर भानुपल्ली बैरी रेल्वे लाइन के लिए एक हजार करोड़ की जगह अब मिलेंगे साढ़े तेरह हज़ार करोड़ रुपये, वहीं नंगल डैम से तलवाड़ा मार्ग के लिए भी बजट बढ़ाया गया है !
3) राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा के डॉक्टरों ने किया कीर्तिमान स्थापित,
टांडा मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ोतरी करते हुए एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। चिकित्सकों ने बच्चों के लिए सिंगल पोर्ट लेप्रोस्कोपिक हर्निया की सर्जरी को अंजाम दिया है। प्राचार्य ने बताया कि 12 साल के बच्चे की वंक्षण हर्निया के लिए सिंगल पोर्ट लेप्रोस्कोपिक की सफल सर्जरी की गई है ।
4) ऊना कांगड़ा : लालच का बुरा नतीजा, ऑनलाइन ट्रेडिंग के चक्कर में सेवानिवृत्त बैंक कर्मी और प्रिंसिपल ने लुटाए साढ़े 54 लाख रुपये ! जिला कांगड़ा के सेवानिवृत्त प्रिंसिपल को लगाई शातिरों ने 22 लाख 25 हज़ार की चपत वहीं ऊना जिला के रिटायर्ड बैंक मैनेजर को लगाई 32 लाख 25 हज़ार की चपत
Tricity times national news
1) बिहार : ‘एक रोटी से नहीं भरता पेट, कम से कम 2 तो दीजिए’, जीतन राम मांझी ने फिर BJP-JDU पर बढ़ाया दबाव
2) मुरादाबाद के DM मानवेंद्र सिंह की पत्नी का बैग चोरी
DM की पत्नी का दिल्ली एयरपोर्ट से बैग गायब, एअर इंडिया कर्मचारियों पर धोखाधड़ी की FIR
3) बर्फबारी से उत्तर भारत के कई राज्यों में बढ़ी ठिठुरन, इन इलाकों में बारिश का अलर्ट
4) गांधी परिवार को लेकर बड़ा बयान
‘कांग्रेस को गांधी परिवार से बाहर देखने की जरूरत’, बोलीं पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की बेटी
5) लोकसभा में आज अंतरिम बजट पर होगी चर्चा, फाइनेंस मिनिस्टर वित्त विधेयक 2024 को बढ़ाएंगी आगे
6) कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने भारत-चीन सीमा स्थिति पर चर्चा के लिए LS में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया
7) गृह मंत्री अमित शाह आज लोकसभा में जम्मू और कश्मीर लोकल बॉडी लॉ (संशोधन) विधेयक 2024 करेंगे पेश
8) जीतन राम मांझी ने नए मंत्रिमंडल में मांगा और मंत्रालय, बोले- हमारा एक रोटी से पेट नहीं भरता…
9) भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने दिवड़ी मंदिर में किए दर्शन
10)
अरुणाचल प्रदेश के सीएम कैबिनेट के साथ पहुंचेंगे अयोध्या, रामलला के करेंगे दर्शन
11) प्रधानमंत्री मोदी आज गोवा में करेंगे भारत ऊर्जा सप्ताह का उद्घाटन
12) उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार आज राज्य विधानसभा में UCC विधेयक पेश करेगी
13) ज्ञानवापी मामला में मस्जिद समिति की याचिका पर अदालत आज करेगी सुनवाई