*Tricity times morning news bulletin 10 February 2024*


Tricity times morning news bulletin 10 February 2024
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 10 फरवरी, 2024 शनिवार माघ माह के शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि है |माघ शुक्ल पक्ष प्रतिपदा, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, माघ
आज राहु काल का समय है
आज राहु काल का समय 09:53 AM – 11:17 AM है
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times himachal pradesh news
1)हिमाचल प्रदेश प्रश्न पत्र लीक मामला : tricity हमीरपुर… सचिवालय क्लर्क भर्ती पेपर लीक प्रकरण में एक ढाबा मालिक सहित दो अन्य आरोपी गिरफ्तार
2) कुल्लू : भुंतर हवाई अड्डे के विस्तार हेतु प्राप्त हुई वन स्वीकृति, राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के नियम भी आड़े आ रहे थे ! मुख्यमंत्री बोले- पर्यटन गतिविधियों को मिलेगा बढ़ावा
3) सोलन : हिमाचल प्रदेश पुलिस एक और नशा तस्करी का नेटवर्क किया बेनकाब और तहस नहस, किया पंजाब से चिट्टे का मुख्य सरगना गिरफ्तार ! भेज रहा था सोलन महीने में दो – तीन बार नशे की बड़ी बड़ी खेप !
बकौल सोलन पुलिस मुख्य सरगना आरोपी हरजोत सिंह (31) उफ साहिब गारचा निवासी लुधियाना को सोलन पुलिस की स्पेशल टीम ने बड़ी मुश्किल से पंजाब के खरड़ क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है, चकमा देने में बेहद माहिर है ये शातिर आरोपी । इस अपराधी को पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय में पेश करके पांच दिन के रिमांड पर लिया गया है। वहीं इसके साथी बाकि चारों संलिप्त राहुल, विजय, नरेंद्र व मोहित अभी न्यायिक हिरासत में हैं। पुलिस द्वारा सोलन में इनके अन्य सहयोगियों की धरपकड़ हेतु गहन जांच जारी है। एसपी सोलन गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए अपनी टीम के कार्य को सराहा है.!
4) हिमाचल प्रदेश में अगले एक हफ्ते तक मौसम साफ रहने की भविष्यवाणी
5) हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की पत्नी का दिल का दौरा पड़ने से आकस्मिक निधन : tricity times अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट करता है
6) 2024 के बजट सत्र से पहले आज होगी मंत्रिमण्डल की बैठक, अब की बार कंप्यूटर शिक्षकों की समस्या का समाधान होने की भी संभावना है
7) 500 रुपए के एवज में नवोदय का पेपर बेच रहे शातिर ! लोगों को गूगल-पे से पैसे देने के लिए कह रहे
Tricity times national news
1) अयोध्या में राम मंदिर के बाद आस्था का केंद्र बन रहा यूपी, एक नए युग की शुरुआत
2) आगरा: गाली-गलौज और मारपीट… मीटिंग के बीच भिड़ गए DM साहब और BDO!
3) तस्वीरों में कैद हल्द्वानी हिंसा का सच… सिर पर हेलमेट और कैरेट रख पुलिस ने बचाई जान
4) आज से शुरू हो रही है गुप्त नवरात्रि, घटस्थापना का सबसे शुभ मुहूर्त बारह बजे दोपहर बाद
5) छात्र संघ चुनाव से पहले JNU में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प, ABVP के कई मेंबर्स जख्मी
6) कनाडा: आतंकी निज्जर के करीबी के घर फायरिंग मामले में 2 नाबालिग अरेस्ट
7) कोहली इंग्लैंड सीरीज के 3 टेस्ट से भी बाहर? टीम इंडिया में होंगे बड़े बदलाव
8) पाकिस्तान आम चुनाव में इमरान समर्थित निर्दलीयों का दबदबा, अब तक 99 सीटों पर जीत, नवाज की पार्टी को 71 सीटें
9) आंध्र प्रदेश: नेल्लोर के मुसुनूर टोल प्लाजा पर दर्दनाक हादसा, लॉरी-बस की टक्कर में 4 लोगों की मौत
10) इंडिया ब्लॉक के नेताओं की आज खड़गे के ऑफिस में बैठक, कांग्रेस ने LS में जारी किया व्हिप
11) कोयंबटूर कार विस्फोट मामले में NIA पूरे तमिलनाडु में कई स्थानों पर कर रही छापेमारी
12) इंडिया गठबंधन को छोटा सा एक और नया झटका
असम में तीन सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी आम आदमी पार्टी
13) संसद में आज पेश होगा राम मंदिर पर धन्यवाद प्रस्ताव, BJP ने सांसदों को जारी किया व्हिप
14) अलौकिक : नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आज से शुरू हो रहा वर्ल्ड बुक फेयर.! किताबों के दिवानों को दुनिया की विभिन्न भाषाओं में लिखा गया बेशकीमती और बेशुमार साहित्य मिलेगा !
15) हवाई द्वीप में भूकंप के जोरदार झटके, रिक्टर स्केल पर 5.7 रही तीव्रता
16) पाकिस्तान: चुनाव के बाद महत्वपूर्ण बैठक के लिए लाहौर पहुंचे पीपीपी प्रमुख बिलावल, पूर्व राष्ट्रपति जरदारी
17) तेलंगाना: भाजपा सांसद बंदी संजय आज से पदयात्रा करेंगे
18) मराठा आरक्षण कार्यकर्ता मनोज जारांगे ने आज से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर जाने की धमकी दी

पाकिस्तान में अब तक नेशनल असेंबली की 265 में से 244 सीटों के परिणाम घोषित किए जा चुके हैं। इनमें से 96 सीट पर पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पीटीआई समर्थित निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है। निर्वाचन आयोग की ओर से परिणाम घोषित करने में देरी करने पर चुनाव में धांधली के आरोप लगाए गए हैं