*Tricity times morning news bulletin 11 February 2024*


Tricity times morning news bulletin 11 February 2024
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 11 फरवरी, 2024 रविवार माघ माह के शुक्ल पक्ष द्वितीया तिथि है |- माघ शुक्ल पक्ष द्वितीया, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, माघ
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times himachal pradesh news
1) उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की दिवंगत पत्नी सिमी अग्निहोत्री का हुआ अन्तिम संस्कार! अर्थी को मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखू ने भी दिया कंधा !
2) कुल्लू, लाहुल स्पीती… युवाओं के लिए सेना में जाने का एक और नया अवसर
भारतीय सेना भर्ती कार्यालय मंडी के recruitment director (भर्ती निदेशक) ने बताया कि मंडी, कुल्लू और लाहुल – स्पीति जिले के युवा 13 फरवरी से 22 मार्च 2024 तक अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर क्लर्क, अग्निवीर श्रेणी ही स्टोरकीपर , अग्निवीर श्रेणी के ट्रेड्समैन और अग्निवीर की टेक्निकल कैटिगरी के लिए ऑनलाइन पंजीकरण और आवेदन कर सकेंगे। उम्मीदवारों को (joinindianarmy.nic.in) इस वेब एड्रेस पर लॉगइन करके आवदेन करना होगा।
3) कांगड़ा, ऊना : रामलला के दर्शनों के पश्चात लाैटे भक्तों के जत्थे
4) बैजनाथ : (कांगड़ा)
गणखेतर गांव के नीरज कुमार ने तीन युवकों पर मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज करवाई है। अपनी शिकायत में नीरज कुमार ने कहा है कि गत वीरवार को उसके दोस्त को शिव मंदिर के पास एक युवक ने जोर से धक्का मार दिया। शनिवार शाम को 3:00 बजे अपने दोस्तों के साथ सरकारी मशरूम फैक्ट्री के पास था कि इस दौरान ये हमलावर लोग वहां आ धमके तथा मारपीट की। नीरज की शिकायत पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करके अपनी छानबीन शुरू कर दी है। थाना प्रभारी नाजर सिंह ने इस मामले की पुष्टि की है।
5) ऊना न्यूज : टेंपो ट्रैवलर गाड़ी की चपेट में आने से बाइक सवार नवयुवक घायल, पीजीआई रेफर
गांव कलरूही में टेंपो ट्रैवेलर गाड़ी की एक बाइक से भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार 24 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार हेतु पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रेफर कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि ऊना के इस सड़क मार्ग पर भीषण दुर्घटनाओं का सिलसिला थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है.! अभी पिछले हफ्ते ही एक टाटा पंच गाड़ी की टक्कर से बड़ुही के निकट एक पैदल चलने वाले नवयुवक की मौत हो गई थी ! इससे कुछ महीने पहले हरियाणा रोडवेज की एक बस इसी सड़क मार्ग पर तेज गति पर नियंत्रण नहीं रख पाने के चलते सड़क किनारे एक मकान में जा घुसी थी !
6) आभा आई डी बनाने के मामले में ऊना जिला सबसे पिछड़ा जिला बना !
अभी तक एक लाख दस हजार लोगों को इसमे पंजीकरण नहीं किया जा सका है.!
Tricity times national news
1) ‘चारों ओर से पत्थर तथा ईंटों की बारिश हो रही थी…’, हल्द्वानी हिंसा में घायल पुलिसकर्मी की आपबीती
2) हल्द्वानी में हिंसा के बाद अब पटरी पर लौटने लगा आम जनजीवन ! बाजार भी अब खुलने लगे
हिंसा से झुलसने के बाद हल्द्वानी में पटरी पर लौट रही जिंदगी, अब इंटरनेट भी बहाल
3) अयोध्या में राम मंदिर के बाद आस्था का केंद्र बन रहा यूपी, एक नए युग की शुरुआत
4) तेजस्वी के घर 100 खटियों का इंतजाम, चाय-नाश्ता भी मंगाया गया, 12 फरवरी तक यहीं अड्डा जमाएंगे RJD MLA
, बिहार में सोमवार को होने वाले फ्लोर टेस्ट से पहले जेडीयू, बीजेपी और आरजेडी सभी अपने विधायकों पर नजर बनाए हुए हैं. आरजेडी के सभी विधायक पटना में तेजस्वी यादव के आवास पर रूके हुए है !
5) पाकिस्तान : निर्दलीयों के भाव गरम, जोड़-तोड़ का दौर… PPP की चुप्पी ने बढ़ाई नवाज शरीफ की टेंशन
6) दिल्ली कूच पर अड़े किसान, हरियाणा के 12 जिलों में धारा-144 लागू, ट्रैफिक मूवमेंट पर खास निगाह
7) रामलला के दर्शन करने अयोध्या जा रहे BJP के विधायक, CM योगी और स्पीकर भी रहेंगे साथ
8) बिहार : ‘गरीब हो सकते हैं, बेईमान नहीं हैं…’, मांझी ने NDA के लिए जाहिर किया स्पष्ट समर्थन
9) मंदिर की ‘दीवार के ऊपर गुंबद बना देना गंगा जमुनी तहजीब नहीं…’, यूपी विधानसभा में खुलकर बोले राजा भैया
10) आपस का प्यार : मुंबई: सहकर्मी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए श्मशान घाट पहुंचे कई रेलवे कर्मचारी, रद्द करनी पड़ी 147 ट्रेनें
11) JDU के लंच में नहीं पहुंचे 5 MLA, विपक्षी विधायक ने कहा- खेल दिखाएंगे मांझी
12) किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस पुनः अलर्ट, बॉर्डर पर ही रोकने की तैयारी शुरू, कहा अब की बार पुराना ड्रामा नहीं देंगे दोहराने
13) लखनऊ : यूपी विधानसभा से विधायकों को लेकर अयोध्या के लिए बसें रवाना
14) उत्तराखंड: हल्द्वानी में हिंसा के बाद अभी भी भारी संख्या में हैं पुलिस बल तैनात
15) हमारे चारों विधायक NDA को सपोर्ट करेंगे: HAM चीफ जीतनराम मांझी
16) पीएम मोदी आज (11 फरवरी) मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे
17) बेबसी से जूझ रही पार्टी कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज लुधियाना जिले में एक रैली को संबोधित करेंगे
18) ‘हमने राम मंदिर पर कभी राजनीति नहीं की’, राज्यसभा में बोले नड्डा
19) ’60 से अधिक गैर-जरूरी कानूनों को हमने हटाया’, संसद में बोले PM मोदी
20) ‘ये 5 साल देश में रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म के रहे’, संसद में बोले PM
21) एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को बेचैनी और सीने में तेज दर्द, अस्पताल में एडमिट, आया है ब्रेन स्ट्रोक
22) ‘राजेश खन्ना की मौत से पहले मांगना चाहता था माफी, अफसोस है मैंने एक दोस्त खो दिया’, बोले शत्रुघ्न सिन्हा
23) भक्षक रिव्यू: क्राइम थ्रिलर में भूमि-संजय मिश्रा ने डाली जान, कई सीन उड़ा देंगे होश
