*tricitytimes AFTERNOON NEWS BULLETIN Dated 03 March 2022*
TRICITY TIMES AFTERNOON NEWS BULLETIN
Dated 03 March 2022
ट्राईसिटी टाइम्स दोपहर समाचार
संवाददाता: नवल किशोर शर्मा
मुख्य समाचार
* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा–सरकार युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को स्वदेश लाने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रही है
* भारतीय दूतावास ने आपात परामर्श में भारतीयों को तुरंत खारकीव छोडने की सलाह दी
* नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा–सरकार रोमानिया से छह विमानों से 12 सौ भारतीयों को स्वदेश ला रही है
* सरकार को 11 कोयला खदानों की नीलामी के लिए 26 निविदाएं मिली
* उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के छठे चरण के लिए आज होने वाले मतदान की सभी तैयारियां पूरी
राष्ट्रीय
* परामर्श जारी होने के बाद से करीब 17 हजार भारतीय यूक्रेन छोड चुके हैं
* सरकार ने मालदोवा के रास्ते यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकाला
* ऑपरेशन गंगा में एनडीआरएफ भी शामिल हुआ
* दुनिया के संदर्भ में मेक इन इण्डिया की भूमिका पर एक वेबिनार का आयोजन होगा
* कोविड के कारण माता-पिता को खो चुके चार हजार से अधिक बच्चों को पीएम केयर्स फंड से सहायता देने को मंजूरी
अंतरराष्ट्रीय
* यूक्रेन से अभी तक आठ लाख 74 हजार लोग निकल चुके हैं
* रूस और यूक्रेन में संकट पर फिर से बातचीत होगी
* रूस ने यूक्रेन के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा संयंत्र के आसपास के क्षेत्रों को नियंत्रण में ले लेने का दावा किया
खेल समाचार
आईसीसी महिला क्रिकेट विश्वकप शुक्रवार से न्यूजीलैंड में
राज्य समाचार
* गुजरात विधानसभा का बजट सत्र चालू
* मध्य प्रदेश गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल
* उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान अभी तक 49% तक हो चुका है
विस्तृत समाचारों के लिए यहां देखें :
* एक बुरी खबर यूक्रेन से :
रूस द्वारा यूक्रेन के राजधानी मुख्यालय कीव पर एक भीषण आक्रमण के दौरान विश्व का सबसे बड़ा कार्गो प्लेन यानि मालवाहक जहाज एंटोनोव ए एन 225 (Antonov AN 225) रूसी हमले में पूरी तरह नष्ट हो गया है ! एऐरोनोटिकल इंजीनियरिंग का एक बेह्तरीन शाहकार माना जाने वाला यह मालवाहक जहाज इतना बड़ा तथा शक्तिशाली था कि एक बार में 6500 टन भारी कार्गो लेकर उड़ान भर सकता था ! अगर मनुष्यों को लेकर जाने की बात की जाए तो लगभग 1680 लोगों को एक ही बार में ले जा सकता था.! इसमें 6 शक्तिशाली टर्बो इंजन लगे थे ! इसने आपदा के समय में बहुत से देशों में राहत सामग्री पहुंचाई थी और लोगों को एयर लिफ्ट करने के काम किया था ! 1985 में निर्मित यह विमान रूस के विघटन के बाद यूक्रेन के हिस्से में आ गया था जिसे यूक्रेन ने रूस को बाद में लौटाने से साफ इंकार कर दिया था ! यह इतना बड़ा था कि इसके डैनों की एक दूसरे से लंबाई ही 290 फुट से अधिक थी ! यह अपने 26 लैंडिंग गेयरों के माध्यम से ही उड़ता तथा लैंड करता था !
यह कीव के हवाई अड्डे के कोने पर पार्क किया गया था जब रूसी सेना ने हमला कर दिया जिस मे यह बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया ! आज यूक्रेन सेना ने इसके पूरी तरह नष्ट हो जाने के रूसी दावों की पुष्टि कर दी है !
* रिकॉर्ड स्तर पर बेरोजगारी! जनवरी में बेरोजगारी दर 8.1% पर पहुंची, गांवों में शहरों में ज्यादा हालत खराब
फरवरी में भारत की बेरोजगारी दर बढ़कर 8.1% के 6 महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गई, जो जनवरी में 10 महीने के निचले स्तर 6.57% पर आ गई. सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में बेरोजगारी दर पिछले महीने 8.1% थी. पिछले महीने गांवों में बेरोजगारी 8 महीने के रिकॉर्ड स्तर पर थी. CMIE के आंकड़ों के मुताबिक फरवरी 2022 में गांवों में बेरोजगारी 2.51% बढ़कर 8.35% पर पहुंच गई. हालांकि इसके विपरीत शहरों में बेरोजगारी दर पिछले महीने 7.55% रही जो चार महीने का निचला स्तर है.
लेबर सेक्टर के एक्सपर्ट्स का कहना है कि लॉकडाउन रिस्ट्रिक्शंस में ढील और फॉर्मल व इनफॉर्मल दोनों सेक्टर में तेज रिकवरी की वजह से शहरों में बेरोजगारी दर कम हो रही है. शहरों की बेरोजगारी दर नवंबर 2021 में 8.2%, दिसंबर 2021 में 9.3%, जनवरी 2022 में 8.16% और फरवरी 2022 में 7.55% पर. एक्स्पर्ट्स के अनुसार कुछ राज्यों के मनरेगा बजट में कमी और गांवों में गैर-कृषि क्षेत्र में नए रोजगार की सीमित उपलब्धता के चलते गांवों में बेरोजगारी दर में उछाल रही और यह फरवरी में आठ महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गई.
* पंजाब के नामी भोला गैंगस्टर की जेल में रहस्यमय परिस्थितियों में मौत, पुलिस भी हैरान परेशान और उच्चाधिकारी अवाक्
जालंधर (सूत्र एंव ब्यूरो) : केंद्रीय जेल फ़िरोज़पुर में कैद काट रहे नामी गैंगस्टर भोला शूटर की रहस्यमई परिस्थितियों में मौत हो गई है।
जानकारी के अनुसार भोला शूटर की रात देर अचानक तबीयत खराब हो गई और प्रातः करीब 3 बजे उसे कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच सिविल अस्पताल फ़िरोज़पुर में भर्ती करवाया गया, जहां सुबह करीब साढे 5 बजे उसकी मौत हो गई । भोला ज़िला फरीदकोट के कोटकपूरा शहर का रहने वाला था और उस पर कई अपराधिक मामले दर्ज थे । पुलिस द्वारा उसके शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है और कानूनी कार्रवाई उपरांत शव उसके परिवारिक सदस्यों को सौंप दिया जाएगा ।
