*Tricity times morning news bulletin 15 February 2024*


Tricity times morning news bulletin 15 February 2024
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 15 फरवरी, 2024 गुरुवार माघ माह के शुक्ल पक्ष षष्ठी तिथि हैमाघ शुक्ल पक्ष षष्ठी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, माघ, आज है षष्टी
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times himachal pradesh news
1) हिमाचल प्रदेश में अग्निवीर भर्ती आवेदन की नई तारीख 22 मार्च 2024 निर्धारित की गई है !
2) किसान आंदोलन के चलते चंडीगढ़ अंबाला highway बंद !
सम्बन्धित क्षेत्रों का जनजीवन दोबारा होने लगा ठप्प ! हिमाचल पथ परिवहन निगम अपनी बसों के संचलन के लिए वैकल्पिक मार्गों का कर रहा है प्रयोग
हिमाचल से दिल्ली की यात्रा करने वाले यात्री अपने स्थानीय बस अड्डे से सूचना प्राप्त करें या फिर एचआरटीसी कंट्रोल रूम नंबर 0177-2658765, दिल्ली-011-23868694 एवं चंडीगढ़ 9463378026 पर संपर्क कर सकते हैं
3) हिमाचल प्रदेश राजनीति : कांग्रेस नेता और वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी होंगे हिमाचल प्रदेश से कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार, पहले सोनिया गांधी के नाम पर लगाई जा रही थीं अटकलें
4) हिमाचल प्रदेश फिर से में चार दिन भारी से लेकर कुछ स्थानो पर हल्की बारिश-बर्फबारी के पूर्वानुमान , 18 फरवरी के लिए एक विशेष अलर्ट जारी
5) अर्की : पेयजल योजना विवाद : हिंसा पर मुख्यमंत्री ने तलब की रिपोर्ट, जनप्रतिनिधि बोले- बात करने गए लोगों पर बरसाईं गई लाठियां
6) ऊना : चौकी मन्यार और चिंतपूर्णी कॉलेजों को मिले प्राचार्य
7) ऊना : केंद्र सरकार के विरुद्ध सीटू की हड़ताल कल
8) ऊना : सुरेंद्र चौधरी बने भाजपा ओबीसी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष । इसके अलावा सुखविंदर सांगरा और कमल कुमार सेन को महामंत्री, सवर्णी देवी, कमला देवी, मूलराज, पवन कुमार, जगीरी लाल को पद उपाध्यक्ष, कंचन धीमान, संजीव कुमार, विनोद कुमार, नवाब सिंह, राजेंद्र कुमार को सचिव का दायित्व सौंपा गया है।
Tricity times national news
1) नीतीश कुमार ने बड़े आराम पार कर ली विश्वास मत की बाधा
2) राम मंदिर आंदोलन में कारसेवा, बाबरी के गुंबद पर चढ़े… अजीत गोपचड़े को राज्यसभा भेज रही BJP
3) बठिंडा-बरनाला, लुधियाना-दिल्ली… आज पंजाब में किसानों के रेल रोको से प्रभावित होंगे बहुत से अहम ट्रेन रूट
4) महाराष्ट्र : (ठाणे) पाइप से पीटा, कमरे में बंद कर भूखा रखा… घरेलू काम करने वाली 11 साल की बच्ची से 33 वर्षीय महिला टीचर की हैवानियत ! हफ्तों रखा भूखा, पड़ोस की महिलाओं ने पुलिस की मदद से बचाया ! आरोपी महिला फरार पुलिस कर रही तलाश
5) 8 पूर्व भारतीय नौसैनिकों की रिहाई के बाद दोहा पहुंचे PM मोदी, कतर के अमीर से करेंगे मुलाकात
6) कर्नाटक : ईसाई छात्रों को ‘जय श्री राम’ बोलने के लिए मजबूर करने का आरोप, 2 भाजपा विधायकों वेदव्यास कामत और भरत शेट्टी पर प्राथमिकी दर्ज
7) हनुमान गढ़ी और राम मंदिर को जोड़ने के लिए बनेगा सुग्रीव पथ, योगी सरकार का ऐलान
8) अमरीकी राष्ट्रपति जो बाईदेन को मिली रिपब्लिकन पार्टी से चुनौती ! शिकायत है कि जो बाईडेन राष्ट्रपति पद के लिए उपयुक्त व्यक्ति नहीं हैं और उन्हें अक्सर थोड़ी देर के अन्तराल में ही चीजें भूल जाने की गम्भीर बीमारी डिमेंन्शिया है और वे अक्सर कुछ मिनट पहले कही गई अपनी बात तक भूल जाते हैं जिसके कारण उन्हीं की पार्टी के डेमोक्रेट सदस्य भी परेशान हो चुके हैं ! अब सीनेट के फैसले के अनुसार राष्ट्रपति को मेडिकल जांच से गुजर कर अपनी स्वस्थ स्थिति की पुष्टि करानी होगी
9) हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मुकेश अग्निहोत्री को लेकर एक टिप्पणी करते हुए कहा कि भाजपा कार्यकाल के दौरान मुकेश अग्निहोत्री एक बेहद मुखर व्यक्ति रहे हैं और तत्कालीन भाजपा सरकार की कार्यशैली में बड़े मनोयोग से कमियां निकालते रहते थे लेकिन जैसे ही उनकी पार्टी की सरकार आई वैसे ही वे खामोश हो गए ! अब उन्हें उप मुख्यमंत्री के बजाय चुप मुख्यमंत्री कहा जाए तो अधिक उपयुक्त है
10) हनुमान गढ़ी और राम मंदिर को जोड़ने के लिए बनेगा सुग्रीव पथ, योगी सरकार का ऐलान
11) हल्द्वानी के बनभूलपुरा में अब भी धारा 144 लागू, कर्फ्यू नियमों में शर्तों के साथ दी गई ढील
12) संदेशखाली घटना की जांच के लिए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बनाई 6 सदस्यीय कमेटी
13) किसान आंदोलन: टिकरी बॉर्डर सील होने की वजह से नजफगढ़ में ट्रैफिक डायवर्ट
14) अमेरिकी शहर अटलांटा में गोलीबारी की घटना, 4 हाईस्कूल छात्रों की मौत
15) काहिरा की बातचीत में हमास ने बंधक समझौते पर नहीं दिया कोई प्रस्ताव- हम हिसाब बराबर करने के लिए किसी भी हद तक जाएंगे इजरायली पीएम नेतन्याहू
16) UNSC से गाजा में मानवीय युद्धविराम के प्रस्ताव को अपनाने की अरब लीग ने की अपील, इस्राइल ने नहीं दिया कोई जवाब
17) अमेरिका: कन्सास सिटी सुपर बाउल परेड के पास गोलीबारी, एक की मौत, कई घायल
18) उत्तर प्रदेश : लखनऊ में बिजली की हाई टेंशन लाइन के कॉन्टेक्ट में आया ट्रक, हेल्पर की जिंदा जलकर मौत
19) PM मोदी ने दोहा में कतर के PM मुहम्मद बिन अब्दुल रहमान से की मुलाकात
