Morning newsताजा खबरेंदेश

*Tricity times morning news bulletin 17 February 2024*

 

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 17 February 2024

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 17 फरवरी, 2024 शनिवार माघ माह के शुक्ल पक्ष अष्टमी तिथि है |माघ शुक्ल पक्ष अष्टमी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, माघ |आज है महानन्दा नवमी तथा दुर्गाष्टमी व्रत

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times himachal pradesh news

2) हिमाचल प्रदेश बजट 2024 : मुख्यमंत्री सुक्खू आज पेश करेंगे बजट, सभी वर्गों को संतुष्ट करने की रहेगी कोशिश

3) हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग : अब से साढ़े पांच वर्ष की आयु में भी मिल जाएगी पहली कक्षा में एडमीशन , अधिसूचना हुई जारी

4) बीबीएन : फ़र्जी किसान आंदोलन का बुरा असर, दिल्ली नहीं जा पा रहा है उद्योगों का तैयार माल, लगभग सभी उद्योगों में उत्पादन पड़ा ठप्प !

5) कुल्लू न्यूज : जिला भर के 4101 बूथों में तीन को पिलाई जाएगी पोलियो की बूंदें !

6) कुल्लू : पैराग्लाइडर गोप्रो पायलटों, फ्लाइंग ऑपरेटरों पर प्रशासनिक कार्रवाई, लगाया गया मौके पर ही जुर्माना
उल्लेखनीय है कि गत सप्ताह डोभी में एक युवा महिला पर्यटक की हादसे में दर्दनाक मृत्यु हो गई थी। हादसों को रोकने तथा सैलानियों की सुरक्षा को देखते हुए पर्यटन विभाग ने अपनी जांच अब शुरू कर दी है। इसी सिलसिले में विभाग ने गड़सा घाटी की साइट में औचक निरीक्षण कर यहां एडवेंचर गतिविधियां करने वाले लोगों के दस्तावेज, लाइसेंस, ग्लाइडरों के साथ अन्य सुरक्षा व्यवस्था की जांच की।
नौ पैराग्लाइडरों की जांच हुई। मात्र एक के पास पूरी की पूरी व्यवस्थाएं सही पाई गईं। आठ के पास बहुत सी खामियां और लापरवाही सामने आई हैं। इसमें कोई बिना हेलमेट के ग्लाइडर उड़ा रहा था जबकि कुछ बिना जांच के पुराने ग्लाइडरों के साथ ही उड़ान भरते जा रहे थे।

Tricity times national news

1) उत्तर प्रदेश : सख्त पहरे में यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा, केंद्रों पर लगे जैमर, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

2) बिहार: प्रतिमा विसर्जन के दौरान बवाल, पत्थरबाजी के बाद भिड़े दो गुट बिहार के भागलपुर की है घटना

3) बरेली : तीन तलाक, हलाला का दबाव… नसीमा से मीनाक्षी बनी पीड़िता, बरेली के शख्स से की शादी

4) अस्पताल में भर्ती बंगाल बीजेपी चीफ से मिले सौरव गांगुली, 2024 चुनाव को लेकर लगने लगीं अटकलें

5) ताइवान और इंडिया के बीच साइन हुई बड़ी ट्रेड डील… भारतीयों की होगी बल्ले-बल्ले, चीन को लगेगी मिर्ची!

6) ‘नेवलनी की हत्या के लिए केवल पुतिन जिम्मेदार’, रूसी राष्ट्रपति के कट्टर विरोधी की मौत पर भड़के अमरीकी राष्ट्रपति बाइडेन

7) तीसरे टेस्ट मैच के बीच भारतीय टीम को तगड़ा झटका… 500 विकेट लेने वाले अश्विन हुए बाहर

8) हिमाचल-उत्तराखंड में बरसेंगे बादल, होगी बर्फबारी, जानें दिल्ली-यूपी में कैसा रहेगा मौसम

9) यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा: कानपुर, झांसी समेत कई शहरों में एग्जाम सेंटर पर परीक्षार्थियों की लंबी लाइन

10) दिल्ली विधानसभा में आज विश्वास मत प्रस्ताव पर चर्चा, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल होंगे शामिल

11) कोर्ट के सख्त आदेश के बाद गुजरात में एक IPS, तीन DSP और एक SI के खिलाफ एफआईआर

12) हल्द्वानी के बनभूलपुरा में कर्फ्यू में ढील, गौजाजाली, FCI गोदाम क्षेत्र में रात्रि कर्फ्यू रहेगा जारी

13) नागालैंड में सड़कों पर उतरे सरकारी कर्मचारी, पुरानी पेंशन योजना की बहाली की कर रहे मांग

14) शंभू बॉर्डर पर तैनात हरियाणा पुलिस के सब इंस्पेक्टर की मौत

15) आज पोखरण के आसमान में दिखेगी भारतीय वायुसेना की शक्ति

16) आज मुजफ्फरनगर के सिसौली में होगी भारतीय किसान यूनियन की आपात बैठक

17) अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एलेक्सी नवलनी को दी श्रद्धांजलि, रूस के राष्ट्रपति के आलोचक की जेल में हुई थी मौत

18) आज से भारत मंडपम में शुरू होगा BJP का राष्ट्रीय अधिवेशन

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता
Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button