ताजा खबरेंHimachal

Himotkarsh :*पालमपुर रोटरी आई फाउंडेशन पालमपुर को हिमोत्कर्ष राष्ट्रीय एकात्मकता श्रेष्ठ नेत्र आयुर्विज्ञान पुरस्कार से सम्मान*

 

पालमपुर रोटरी आई फाउंडेशन पालमपुर को हिमोत्कर्ष राष्ट्रीय एकात्मकता श्रेष्ठ नेत्र आयुर्विज्ञान पुरस्कार से सम्मान….निदेशक डॉ सुधीर सलोहत्रा मुख्य प्रबंधक राघव शर्मा, डॉ अनिल कुमार और पूर्व प्रधान रोटरी मनोज कुँवर ने रिसीव किया
Tct chief editor

पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ पंजाब, जम्मू-कश्मीर व हरियाणा के वंचित व जरूरतमंद लोगों को नेत्र विज्ञान क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण सेवाएं उपलब्ध करवाने व समाज के लिए कुछ बेहतर करने की पूर्ति के लिए ईश्वर प्रेरणा से डा. शिव कुमार द्वारा 38 वर्ष पूर्व स्थापित द पालमपुर रोटरी आई फाऊँडेशन लाखो नेत्र रोगियों के लिए वरदान साबित हो रही है।

द पालमपुर रोटरी आई फाऊँडेशन द्वारा स्थापित तीन आई केयर सेंटरस ने अपनी स्थापना से लेकर अभी तक 33 लाख नेत्र रोगियों की जांच व उपचार किया है। जिसकी बदौलत 3 लाख रोगियों की आंखों की रोशनी को रिस्टोर कर पाने में सफलता मिली है।

रोटरी आई फाऊंडेशन द्वारा मारंडा (पालमपुर), कागड़ा जिला के प्रागपुर (देहरा) तथा ऊना जिला के धुस्साड़ा में नेत्र अस्पताल खोले गए। वहीं ठाकुरद्वारा में एक महिला व चाईल्ड केयर अस्पताल शुरू किया गया। यह सभी अस्पताल नेत्र रोगियों की देखभाल के लिए जरूरी अद्यतम आधारभूत सुविधाओं से लैस है। इन स्वास्थय संस्थानों में योगय, प्रशिक्षित व उच्चतम अनुभव प्राप्त चिकित्सकों, सर्जनस, पैरा मेडिकल स्टाफ की तैनाती की गई है।

रोटरी आई फाऊंडेशन जरूरतमंद रोगियों को निःशुल्क सर्जरी सुविधा उपलब्ध करवा रही है। संस्था द्वारा प्रदेश के दूर-दराज व दुर्गम क्षेत्रों में निःशुल्क नेत्र जांच शिविरों का भी आयोजन किया जाता है।

मानवीय सेवा में लीन द पालमपुर रोटरी आई फाऊंडेशन की अनुकरणीय उपलब्धियों से अभिभूत होकर हिमोत्कर्ष परिषद आपको स्व.डीआर गर्ग स्मारक हिमोत्कर्ष राष्ट्रीय एकात्मकता उत्कृष्ट नेत्र आयुर्विज्ञान पुरस्कार 2023 से सम्मानित करते हुए स्वयं को धन्य मानती है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button