*Tricity times morning news bulletin 19 February 2024*
Tricity times morning news bulletin 19 February 2024
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 19 फरवरी, 2024 सोमवार माघ माह के शुक्ल पक्ष दशमी तिथि है |माघ शुक्ल पक्ष दशमी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, माघ |
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times himachal pradesh news
1) कांगड़ा (भवारना) पालमपुर के साथ लगते कस्बे भवारना के बाजार में दिन दहाड़े एक कार चालक को बीच बाजार रोक कर जानलेवा हमला ! मारुति सुजुकी आल्टो गाड़ी में सवार व्यक्ति को किया बुरी तरह घायल ! वाहन पर भीड़ जगह जगह कुल्हाड़ी से कट लगा दिए और विंड स्क्रीन को चकनाचूर कर के अन्दर बैठे कार सवार पर तलवार और कुल्हाड़ी से जानलेवा वार किए गए वाहन का नम्बर है HP37B8704
2) हिमाचल प्रदेश सरकार का बजट
सब का रखा गया ख्याल, बजट में 8000 को रोजगार, सवा लाख अस्थायी कामगारों और 40,000 जनप्रतिनिधियों का मानदेय बढ़ाया गया, नए वित्त वर्ष 2024-25 के बजट में अकेले कर्मियों के वेतन पर ही खर्च हो जाएंगे 14,687 करोड़ रुपये
3) शिमला : हेरिटेज रेल्वे पटरी कालका शिमला पर हायड्रोजन से चलने वाली ट्रेन दौड़ाने की तैयारी
4) शिक्षा विभाग हिमाचल प्रदेश : अपने चहेतों को एक बार फिर रेवड़ी बांटने की तैयारी !
लंबे समय से अनुबंध में आने के लिए गिड़गिड़ा रहे लाचार कंप्यूटर शिक्षकों को अनुबंध पर लगाने की तैयारी के साथ ही साथ लिखित रूप से अस्थाई तौर पर रखे गए SMC अध्यापकों को भी अनुबन्ध में लेने की तैयारी में सुखू सरकार, सरकार के शब्दों में कहें तो “SMC पर ठोस नीति बनाने पर विचार”
उल्लेखनीय है कि सरकारी स्कूलों में शिक्षा का गिरता स्तर और विद्यालयों पर से आम जनमानस का उठता भरोसा देखने के बावजूद भी सुखू सरकार ने पैट पैरा pta की ही तर्ज पर चोर दरवाजे से SMC अध्यापकों को भी रेवड़ी खिलाने की गुपचुप तैयारी शुरू कर दी है ! जब कि शिक्षा के गिरते स्तर के चलते अधिकांश वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में बच्चों की कुल संख्या 100 से भी नीचे चली गई है लेकिन सरकारें हैं कि अपने वोट बैंक साधने में लगी हुई हैं !
5) आज उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में भारी बर्फबारी और तेज बारिश की संभावना, दिल्ली-एनसीआर भी खूब भीगेगा, अलर्ट जारी
6) देहरा गोपीपुर : अति व्यस्त चौक ढलियारा में एक अनियंत्रित ट्रक ने तोड़ डाले आधा दर्जन चौपहिया वाहन और स्कूटी ! बाल बाल बचे कुचले गए वाहनों के चालक ! मौके पर मौजूद लोगों की डर के कारण निकली चीख पुकार
7) ऊना : गांव बाथू की 34 वर्षीय विवाहिता सुनीता देवी ने दुपट्टे से फंदा बना कर आत्महत्या कर ली.! मानसिक रूप से अवसाद ग्रस्त होने के कारण उसने यह कदम उठाया। मृतका के पास से एक सुसाइड नोट, डायरी और एक पेन बरामद हुआ है। पुलिस ने दुपट्टे सहित अन्य चीजों को अपने कब्जे में ले कर अपनी जांच शुरू कर दी है । महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए जोनल अस्पताल ऊना भिजवा दिया गया है.! महिला होशियारपुर की रहने वाली थी और उसका मायका नंगल में बताया गया है.! बहुत इलाज के बाद भी उसकी गोद सूनी होने के कारण वह बहुत परेशान रहती थी और ससुराल तथा मायके के बाँझ होने तानों से दूर ऊना जिला में आ कर पिछले लगभग साढ़े चार साल से रह रही थी ! उसका पति दोहा कतर में नौकरी करता है
8) कुल्लू : खाली भूमि पर मकान दर्शा कर 15 लाख से अधिक का मुआवजा ले लेने बाबत फर्जीवाड़े में रिटायर इंजीनियरों को समन भेजने की तैयारी ! विजिलेंस का कहना है कि हम छोड़ेंगे नहीं
9) मैं रुकने वाला नहीं हूं
(कांगड़ा) जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के युवा विधायक एवं प्रदेश सरकार के आयुष तथा खेल मंत्री यादविंद्र गोमा ने कहा है कि वे अपने कार्यकाल में जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र को एक अग्रणी विधानसभा क्षेत्र बनाने हेतु प्रयासरत हैं । इसी कड़ी में उन्होंने जयसिंहपुर कस्बे में इंडोर स्टेडियम एवं बहुतनीकी महाविद्यालय तलवाड़ में इस सत्र से ही दो नए ट्रेड शुरू करवाने के लिए सरकार से मंजूरी ले ली है।
उन्होंने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र की सभी सडकों को चाक चौबंद रखने के लिए मैं संकल्पबद्ध हूं और जल्द ही मुख्यमंत्री को जयसिंहपुर का दौरा करने के लिए आमंत्रित भी करूंगा ताकि शानदार विकास को और अधिक गति मिल सके ! उन्होंने कहा कि अच्छी चिकित्सा सुविधा हर नागरिक का अधिकार है और इसी सिद्धांत पर चलते हुए मैंने जयसिंहपुर अस्पताल में सभी विशेषज्ञों के पदों कुछ भर दिया है ताकि लोगों को पालमपुर या टांडा जाने की जहमत ही ना उठानी पड़े और घर से कुछ किलोमीटर की दूरी पर उन्हें बेह्तरीन डॉक्टरी उपचार मिल जाए !
Tricity times national news
1) 4 फसलों पर MSP की गारंटी, 5 साल की मियाद, निगरानी के लिए एक पोर्टल… किसानों के सामने सरकार ने रखा ये फॉर्मूला
किसानों के साथ सरकार की चौथे दौर की सकारात्मक बातचीत हुई. सरकार चार फसलों पर पांच साल के लिए एमएसपी देने को तैयार है !
मंत्रियों के साथ बैठक में MSP पर सामने आया नया फॉर्मूला, शंभू बॉर्डर पर किसान जमे रहेंगे, ‘दिल्ली चलो’ मार्च पर होल्ड
2) राजस्थान : किशनगढ़
बीहड़ में बीफ मंडी, ऑनलाइन डिलीवरी… खुलासा होने पर दारोगा समेत 38 पुलिसकर्मियों पर एक्शन
3) ’13 हारे कैंडिडेट्स को जबरन जिताया…’, रावलपिंडी कमिश्नर के खुलासे से हड़कंप, PAK में ट्विटर बैन
4) संब्भल ( उत्तर प्रदेश) 5 एकड़ में परिसर, 108 फीट ऊंचा शिखर… अनोखा होगा कल्कि धाम, PM मोदी आज करेंगे शिलान्यास, कुमार विश्वास और क्रिकेट खिलाड़ी शमी भी रहेंगे मौजूद
5) नए मेयर का इस्तीफा, AAP के 3 पार्षदों का पालाबदल… SC में सुनवाई से पहले चंडीगढ़ मेयर चुनाव का बदला नंबरगेम
6) ‘क्या सरकार कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग की ओर लौट रही है?’, MSP पर केंद्र के प्रस्ताव पर सिद्धू ने उठाए सवाल
7) ‘कहीं पेपर लीक का आरोप, कहीं सॉल्वर गैंग…,’ यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में 244 गिरफ्तार
8) भीड़ के सामने पिता को याद कर भावुक हुए रितेश देशमुख, चाचा का किया धन्यवाद
9) आज भी ED के सामने पेश नहीं होंगे अरविंद केजरीवाल, समन को बताया गैरकानूनी
10) पापुआ न्यू गिनी में आदिवासी जनजातियों के बीच हिंसा, 64 लोगों की मौत
11) MP कांग्रेस चीफ जीतू पटवारी ने कल विधायकों के साथ ही सीनियर नेताओं की बैठक बुलाई
12) J&k बांदीपोरा पुलिस ने बिहार की महिला को मानव तस्करी गिरोह से बचाया
13) पुतिन विरोधी एलेक्सी नवलनी की मौत के बाद रूस में 400 लोग हिरासत में लिए गए
14) चंडीगढ़ मेयर चुनाव: धांधली के आरोपों पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई