*भाजपा_ने_अपने_लिए_लोकसभा_चुनाव_मे_रखा_370_सीटों_का_लक्ष्य* Editorial: mns
20 फरवरी 2024- (#भाजपा_ने_अपने_लिए_लोकसभा_चुनाव_मे_रखा_370_सीटों_का_लक्ष्य)–
राजनीति मे शब्दों,नारों और घोषणाओं का बहुत महत्व है। चुनाव प्रचार की दिशा तय करने और प्रचार का प्रभाव मतदाताओं पर हो उसके लिए उपरोक्त तीनो बातों का ध्यान रखा जाता है। हालांकि अब लगभग सभी राजनैतिक पार्टियां प्रचार-प्रसार के लिए पेशेवर कंपनीज की सेवाएँ लेने लगी है, लेकिन देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं भी प्रचार को धार देने मे दक्ष माने जाते है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस बार लोकसभा चुनाव मे उन्होने भाजपा के लिए 370 सीटों का लक्ष्य तय किया है। मेरी समझ मे 370 का आंकड़ा देने के पीछे सोची समझी योजना है। 370 अंक भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए भावनात्मक अंक है। यह अंक सीधे तौर पर जम्मू-कश्मीर के धारा 370 की याद ताजा करवाता है। भाजपा के कोर ऐजंडे मे धारा 370 को खत्म करना प्रथम प्राथमिकता थी। यह बहुत कठिन कार्य था। भाजपा सरकार ने अपना वायदा पूरा किया और इस विवादास्पद धारा को समाप्त किया। भाजपा इसे अपनी सबसे बड़ी उपलब्धी मान रही है और भाजपा के रणनीतिकार इसे चुनाव मे भुनाने का इरादा रखते है। सबसे बड़ी बात है कि जैसी आशंका थी कि इसके निरस्त करने के प्रतिक्रियास्वरूप जम्मू-कश्मीर मे हिंसा हो सकती है सरकार ने ऐसा कुछ नहीं होने दिया।
हिदी दैनिक मे छपी एक रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 370 सीट का लक्ष्य तय करते हुए कार्यकर्ताओं से कहा है कि यह हमारे लिए आंकड़ा नहीं है। यह श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान को श्रद्धांजलि होगी। उन्होने कार्यकर्ताओं से इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए अगले 100 दिन तक जी जान से जुट जाने का आह्वान किया है। लोकसभा चुनाव मे इसका कितना लाभ भाजपा को होगा यह तो भविष्य के गर्भ मे है, लेकिन राजनैतिक विश्लेषकों का मानना है कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा और धारा 370 के निरस्त करने के कारण भाजपा के प्रति सकारात्मक माहौल बना है।
#आज_इतना_ही।