*प्रियदर्शिनी पुरस्कार की घोषणा*
प्रियदर्शिनी पुरस्कार की घोषणा*
प्रियदर्शिनी पुरस्कार की घोषणा
प्रियदर्शिनी एजूकेशनल एण्ड सोशल डिवेलपमेंट आर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष राजेश राकी ने बर्ष 2023-2024 के लिए भिन्न भिन्न क्षेत्र में किए गए उत्कर्ष कार्यों के लिए दिए जाने वाले पुरस्कारो की घोषणा की है इस बर्ष प्राशासनिक कार्यों के लिए डॉ (मेजर) विशाल शर्मा सचिव हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड, डॉ ए•डी • बिंद्रा कृषि अनुसंधान, धीरज शर्मा कला संस्कृति, निरपजीत सिंह (निप्पी) इलेक्ट्रॉनिक पत्रकारिता, निवेदिता परमार सहप्राध्यापक, शिक्षा के लिए परमिंदर भाटिया समाज सेवा एवं साहिल सनी मुद्रण पत्रकारिता के लिए दिए जाएं गे। राजेश राकी ने बताया कि पिछले 31 बरसों से उन की संस्था उत्कृष्ट कार्यों को करने बाले व्यक्तियों को सम्मानित कर रही है यह सम्मान 28 फरवरी 2024 को प्रियदर्शिनी स्कूल पट्टी में स्कूल के सालाना पुरस्कार समारोह में दिए जाएं गे