HimachalMandi /Chamba /Kangraताजा खबरें

*प्रियदर्शनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल पट्टी में वार्षिक पुरस्कार समारोह हुआ संपन्न*

1 Tct

प्रियदर्शनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल पट्टी में वार्षिक पुरस्कार समारोह हुआ संपन्न

Tct chief editor

प्रियदर्शनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल पट्टी पालमपुर में वार्षिक पुरस्कार समारोह का आज 28 फरवरी को आयोजन किया गया जिसमें स्कूल में चल रही विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया इस अवसर पर समझ में मुख्य अतिथि के रूप में रिटायर्ड मेजर जनरल धर्मवीर सिंह राणा ने शिरकत की तथा समारोह की अध्यक्षता लोकल न्यूज ऑफ इंडिया के मुख्य संपादक डॉ. विजय शुक्ला ने की।
समारोह में विभिन्न प्रतियोगिता में शामिल हुए खिलाड़ियों के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया तथा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें हिमाचली संस्कृति तथा पड़ोसी राज्यों की संस्कृति का समावेश था ।
समारोह को संबोधित करते हुए स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश रॉकी ने कहा कि उनके स्कूल में अनुशासन को मुख्य प्राथमिकता दी जाती है पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को अनुशासित करना और संस्कारी बनाना उनका प्रथम ध्येय है। उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों तथा उनके अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास तथा अपने माता-पिता और समाज के प्रति बच्चों को जागरूक और शिक्षित करना उनके स्कूल का मुख्य उद्देश्य है ताकि वह आगे चलकर देश समाज और अपने माता-पिता के प्रति अपनी सेवा भावना का बोध अपने दिलों दिमाग में रखें ।
उन्होंने कहा कि स्कूल में पढ़े हुए विद्यार्थी न केवल डॉक्टर इंजीनियर बने हैं लेकिन वह देश की रक्षा में सैनिक और ऑफिसर बनकर देश की सेवा कर रहे हैं।
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मेजर जनरल धर्मवीर सिंह राणा (रिटायर्ड) ने कहा कि हम सभी नागरिकों को देश की रक्षा में जुटे हुए सैनिकों का सम्मान करना चाहिए क्योंकि उनकी वजह से ही हम शांति से अपना जीवन व्यतीत करते हैं। उन्होंने कहा कि हमें इस बात पर गर्व होना चाहिए कि हम उस प्रदेश में रहते हैं जो न केवल देवभूमि कहीं जाती है बल्कि यह वीर भूमि भी कहलाई जाती है क्योंकि हिमाचल प्रदेश को भारत के सभी राज्यों से अधिक गैलंट्री अवॉर्ड्स मिले हैं और यह वीर सपूतों की भूमि है।

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया के मुख्य संपादक डॉ. विजय शुक्ला ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों और अभिभावकों तथा अन्य उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आधुनिकता के इस दौड़ में हमें अपने पुराने संस्कारों को नहीं भूलना चाहिए क्योंकि हमारे पुराने संस्कार ही हमारे देश की संस्कृति है और इस संस्कृति की पूरे विश्व में एक अपना महत्व है और अलग पहचान है ।बच्चों को अपने परिवार पड़ोस प्रदेश और देश के लिए समर्पित होना चाहिए। शिक्षा के हर क्षेत्र में अपने प्रतिभा को दिखाने के साथ-साथ समाज में सेवा भाव का होना भी अनिवार्य है ।

समारोह में विभिन्न विभूतियों को सम्मानित किया गया जिनमें शनि सेवा सदन के प्रमुख परविंदर भाटिया जी पत्रकारिता में प्रमुख स्थान रखने वाले साहिल सन्नी तथा अन्य लोग शामिल थे।

अंत में स्कूल के अध्यक्ष राजेश रॉकी ने सभी आए हुए मेहमानों का धन्यवाद किया तथा बच्चों को और सभी अध्यापकों का तथा स्टाफ का यह कार्यक्रम सफल बनाने के लिए शुक्रिया अदा किया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button