*कांगड़ा – चम्वा संसदीय क्षेत्र के नाम भाजपा का नया कीर्तिमान :- प्रवीन कुमार पूर्व विधायक*


कांगड़ा – चम्वा संसदीय क्षेत्र के नाम भाजपा का नया कीर्तिमान :- प्रवीन कुमार पूर्व विधायक

….. शायद ही कोई ऎसा संसदीय क्षेत्र होगा जहाँ से एक नहीं दो नहीं अव तीन तीन सांसद होंगे । धर्मशाला से श्री किशन कपूर ( लोकसभा ) बैजनाथ से इन्दू वाला गोस्वामी ( राज्यसभा) ओर अव चम्वा से श्री हर्ष महाजन सांसद होंगे । यह प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने कहा कहां भाजपा के 25 ओर कहां कांग्रेस के 40 विधायकों के जादुई आंकडे में भाजपा के राज्यसभा प्रत्याशी श्री हर्ष महाजन ने टास पर अपनी जीत दर्ज करवाई। इस चौंका देने वाली एतिहासिक जीत पर सभी का एक स्वर में तर्क संगत कहना है कि मोदी है तो मुमकिन है। इसी के साथ पूर्व विधायक ने राज्यसभा सांसद चुने जाने पर श्री हर्ष महाजन को बहुत बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं दी है।